जानी-मानी पत्रिका ‘टाइम’ ने दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली शख्सियतों की साल 2016 की सूची में भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन, टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और फ्लिपकार्ट के संस्थापक बंसल बंधुओं को जगह दी है.
लेकिन इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम कहीं नहीं है. पिछले दो सालों से मोदी का नाम लगातार टाइम की 100 प्रतिष्ठित हस्तियों में शामिल रहा है.
प्रियंका को मैगजीन के कवर पर भी जगह मिली है. उनकी तारीफ में द रॉक - ड्वेन जॉनसन ने कहा है कि प्रियंका दूसरों को इंस्पायर करना जानती हैं. इसी तरह सानिया के बारे में सचिन तेंडुलकर ने लिखा है.
पांच कैटेगरी में डिवाइड की गई है लिस्ट...
- मैगजीन ने लिस्ट को पायोनियर्स, टाइटन्स, आर्टिस्ट, लीडर्स और आइकन्स कैटिगरी में डिवाइड किया है.
- पायोनियर्स की लिस्ट में भारतीय मूल के अजीज अंसारी, सुनीता नारायण, राज पंजाबी का नाम है.
- टाइटन्स में फ्लिपकार्ट के बिन्नी और सचिन बंसल और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई का नाम है.
- 31 लीडर्स की लिस्ट में इस बार नरेंद्र मोदी का नाम नहीं है. भारत से केवल आरबीआई के गवर्नर रघुराम राजन का ही नाम इस कैटिगरी में है.
- आइकन्स में सानिया मिर्जा को जगह मिली है. उनके बारे में मैगजीन में सचिन तेंडुलकर ने लिखा है.
आर्टिस्ट्स कैटेगरी में भारत से प्रियंका
- प्रियंका चोपड़ा को आर्टिस्ट्स कैटिगरी में जगह मिली है. मैगजीन में उनके बारे में 'द रॉक' ने लिखा है जो बेवॉच में उनके साथ काम कर रहे हैं
- प्रियंका को मैगजीन के कवर पर भी जगह मिली है
- 100 सबसे असरदार लोगों के लिए टाइम 6 एडिशन छापेगा. उनमें से एक के कवर पेज पर प्रियंका होंगी.