जब से कुलभूषण जाधव को पाकिस्तानी सेना द्वारा फांसी देने की खबर आई है तभी से पूरे देश में इसके खिलाफ आवाज उठ रही है और लोग इसका विरोध कर रहे हैं. इसके साथ ही पूरे भारत में पाकिस्तान के खिलाफ लोगों में गुस्सा है. भारत के लोगों ने पाकिस्तान की इस अमानवीय हरकत पर भारत सरकार से उसे सबक सिखाने की मांग की है. इतना ही नहीं भारत सरकार ने भी पाकिस्तान से बिलकुल साफ शब्दों में कह दिया है कि यदि कुलभूषण जाधव को फांसी दी गई तो हिंदुस्तान इसे सुनियोजित हत्या मानेगा.

इसी बीच विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संसद में साफ कहा है कि जाधव के जीवन की रक्षा के लिए वो अलग हट कर भी कार्यवाही कर सकती हैं और जाधव को बचाने के लिए भारत किसी भी हद तक जा सकता है. सुषमा स्वराज ने कहा कि जाधव का परिवार लगातार उनके संपर्क में है और परिवार सहित देश को भी भरोसा रखना पड़ेगा, हम निश्चित ही सफल होंगे.

उधर पाकिस्तानी मीडिया भी भारत में उबाल से पूरी तरह परिचित है. यहां तक पाकिस्तान की सरकार भी इस बात को जानती है कि भारत अब अपनी बात मनवाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. पाकिस्तान में सरकार की कम और सेना की ज्यादा चलती है, इसीलिए सरकार और मीडिया दोनों में ही सेना का जबरदस्त खौफ है. सेना के किसी फैसले के खिलाफ बोलने की हिमाकत कोई नहीं कर सकता है. पाकिस्तान के बड़े अखबार और न्यूज चैनलों ने अपने आंकलन के आधार पर पाक सेना को कुलभूषण जाधव के खिलाफ जुटाए गए सबूत को सार्वजनिक करने  की बात कही है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...