वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की मंगलवार शाम को हुई हत्या के तीन दिन बाद भी जांच एजेंसी हत्यारे का सुराग नहीं लगा पाई है. इसके मद्देनजर सरकार ने मामले में लोगों की मदद लेने का फैसला लिया है और सुराग देने वाले को 10 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है.

कर्नाटक के गृहमंत्री रामलिंगा रेड्डी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और मामले की जांच के लिए गठित पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) के सदस्यों के साथ बैठक के बाद इनामी राशि की घोषणा की. साथ ही 21 सदस्यीय एसआईटी से संपर्क के लिए फोन नंबर और ईमेल आईडी जारी किया है, जिसपर लोग सूचना दे सकते हैं. बेंगलुरु पुलिस ने लोगों से अपील की वह मामले से जुड़ी जानकारी फोन नंबर 09480800202 या ईमेल आईडी sit.glankesh@ksp.gov.in पर साझा करें.

रिपोर्ट भेजी

केंद्रीय गृह मंत्रलय को कर्नाटक सरकार से गौरी लंकेश की हत्या के मामले में रिपोर्ट प्राप्त हुई है. इसमें राज्य मुख्य सचिव ने सनसनीखेज हत्या का ब्योरा का विवरण दिया है.

हत्यारे की पहचान में मुश्किल आ रही

गौरीलंकेश के घर पर लगे सीसीटीवी फुटेज में एक काले जैकेट और हेलमेट लगाया व्यक्ति उनपर गोलियां चलाता हुआ दिख रहा है. पुलिस का कहना है कि हेलमेट की वजह से उसकी पहचान करने में मुश्किल आ रही है. गौरीलंकेश का घर पश्चिमी बेंगलुरु के भीड़भाड़ वाले राजराजेश्वरी वाले इलाके में है. इसके बावजूद अब तक कोई भी चश्मदीद गवाह सामने नहीं आया है. इस बीच, एसआईटी के सदस्य नए सिरे से गौरी के रिश्तेदारों और दोस्तों से पूछताछ कर रही है.

भाजपा-कांग्रेस में सियासी घमासान

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...