इस से पहले कि कोई पूछता या उंगली उठाता, खुद जयराम ठाकुर ने ही ट्वीट कर दिया कि इस पराजय की वजह बढ़ती हुई महंगाई है. जाहिर है इस की जिम्मेदार केंद्र सरकार ही होती है. हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट सहित 3 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में वोटरों ने इस बार भाजपा पर भरोसा नहीं किया, नहीं तो सभी राज्यों में नतीजे उम्मीद के मुताबिक आए थे और मतदाता ने सत्तारूढ़ दल को ही जिताया.

हिमाचल में ऐसा क्या हो गया कि गढ़ में ही लोग रूठ गए. इस की जवाबदेही मुख्यमंत्री की ही बनती है या केंद्र सरकार भी जिम्मेदार है, इस का फैसला साल के आखिर तक हो जाएगा. लेकिन यह रिजल्ट मोदीशाह की जोड़ी के लिए खतरे की घंटी है कि अभी भी वक्त है संभल जाओ, नहीं तो 22 में उत्तर प्रदेश और 2024 में हिंदूमुसलिम भूल कर लोग महंगाई को मुद्दा बनाते हिमाचल की राह पर चल पड़ेंगे. आत्मनिर्भर हुए अमरिंदर लंबे रोमांचक नाटक के बाद आखिरकार 80 वर्षीय कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस से अलग हो कर अपनी खुद की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस लौंच कर दी है, इस तरह वे आत्मनिर्भर हो गए हैं. यह और बात है कि अपनी टीम में वे ही कैप्टन और वे ही खिलाड़ी हैं.

ये भी पढ़ें- सरकार की देन महंगाई

कोई बड़ी तोड़फोड़ अपने नाम और रसूख के मुताबिक वे नहीं कर पाए. अब उन की आस असंतुष्ट कांग्रेसी ही रहेंगे जिन्हें यह ज्ञान प्राप्त हो गया है कि विभाजन हमेशा नुकसानदेह होता है और समझदारी इसी में है कि ताकत के साथ रहा जाए जो दिल्ली में रहती है. दिल्ली में ही रह रही दूसरी ताकत भाजपा से अमरिंदर गठजोड़ कर सकते हैं लेकिन इस में किसान आंदोलन आड़े आ रहा है जिस की वकालत अमरिंदर भी करते रहे थे. कांग्रेस से सौ कांग्रेस अब तक बन चुकी हैं लेकिन हर कोई शरद पवार या ममता बनर्जी नहीं होता जो अपना अलग शोरूम बना ले, फिर अमरिंदर के साथ तो उन के अपने भी नहीं गए. लिहाजा, उन्हें वानप्रस्थ आश्रम के फायदों के बारे में पढ़ना चाहिए.

विसर्जन नीति कभी अपने मजाकिया अंदाज के लिए पसंद किए जाने वाले राजद सुप्रीमो लालू यादव मुद्दत बाद जेल से बाहर आए तो बिहार की आबोहवा काफी बदली हुई थी. भगवा गैंग के भरोसे चल रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2 विधानसभा उपचुनावों के नतीजे अपने पक्ष में देख मीलों लंबी सांस ली और अपने भूतपूर्व मित्र और अर्धगुरु लालू का शुक्रिया अदा किया होगा जिन्होंने यह कहा था कि वे नीतीश कुमार का विसर्जन करने आए हैं. लालू यादव अब पहले जैसे सुपरमैन या शक्तिमान नहीं रह गए हैं. उन की चुटीली बातें भी महत्त्व खोती जा रही हैं.

ये भी पढ़ें- बधियाकरण पर बवंडर

हालांकि, उन की विरासत को बेटे तेजस्वी यादव ने काफी कुछ संभाल रखा है. ऐसे में उन्हें चाहिए कि बेटे के किएधरे पर पानी न फेरें और आराम से घर में चौपाल लगाते खैनी का लुत्फ उठाएं. हे हरि… वाकई देश के हालात इतने खराब हो चुके हैं कि फौरन एक अवतार की सख्त जरूरत हर किसी को महसूस होने लगी है जो भारत भूमि पर आ कर धार्मिक वैमनस्य मिटा दे, जातपांत खत्म कर दे और उस से भी ज्यादा अहम यह कि गरीबी, भुखमरी, बेरोजगारी और महंगाई से त्राहित्राहि कर रही जनता को राहत दिला दे.

ये भी पढ़ें- मुद्दा: अफगानिस्तान- अफीम और तालिबान

उत्तर प्रदेश के एक ब्राह्मण मंत्री उपेंद्र तिवारी की मानें, तो विष्णुजी अवतार ले चुके हैं और वे कोई और नहीं बल्कि आप के अपने प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी हैं. व्यक्तिपूजा और दिमागी दिवालिएपन की यह इंतहा ही है कि जब भाजपाइयों को कुछ नहीं सूझता तो मोदी को भगवान और अवतार घोषित कर देते हैं, जिन के राज में आम लोगों का सुकून से जीना दुश्वार हो गया है. कमी बस इस नए अवतार के माथे पर स्वर्ण मुकुट और हाथ में सुदर्शन चक्र की ही नजर आ रही है जिन्हें शायद वे चाय की अपनी गुमटी या हिमालय पर कहीं भूल आए हैं.

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...