राजनीति में आने के इच्छुक अभिनेता कमल हासन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से गुरुवार को मुलाकात की. केजरीवाल ने कहा कि यह मुलाकात भ्रष्टाचार के खिलाफ एकजुटता प्रकट करने के लिए थी. हासन से मिलने के लिए केजरीवाल गुरुवार सुबह चेन्नई पहुंचे.
मुलाकात के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए हासन ने कहा, इस मुलाकात की वजहों को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. लेकिन केजरीवाल से मुलाकात का एक ही मकसद है और वह है भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई. ऐसे में एक विचार रखने वाले लोगों के बीच बातचीत सामान्य प्रक्रिया है. उन्होंने कहा, मुलाकात के लिए केजरीवाल का चेन्नई आना उनके लिए सम्मान की बात है.
केजरीवाल ने कहा, हम सभी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. ऐसे अहम समय में एक विचार रखने वाले लोगों को एकजुट होना चाहिए. उन्होंने कहा, मुलाकात के दौरान हमने तमिलनाडु की स्थिति पर चर्चा की. हम आगे भी मिलते रहेंगे.
मुलाकात के मायने
- केजरीवाल के लिए
कमल हासन के चेहरे के साथ दक्षिण में अपनी पार्टी का विस्तार कर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा को साधने की कोशिश कर सकते हैं. आप उन्हें दक्षिण में पूरी स्वतंत्रता दे सकती है.
- हासन के लिए
हासन राजनीतिक प्लेटफार्म तलाश रहे हैं. आप के जरिये उन्हें स्थापित तंत्र मिल सकता है. अटकल यह भी है कि हासन केजरीवाल से कम समय में ‘आप’ की सफलता के गुर जानना चाहते हों.
- राष्ट्रीय राजनीति के लिए
संभावना है कि वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव के पहले देश में तीसरे विकल्प की चर्चाएं भी जोर पकड़ेंगी. ऐसे में केजरीवाल की हासन से मुलाकात के मायने ज्यादा व्यापक हो सकते हैं.