सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर प्रदेश सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है ‘यूपी में नया खेल निराला काम हमारा, उद्घाटन तुम्हारा.’
अखिलेश यादव ने अपने इस ट्वीट के साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. इसमें मेयो हाल इलाहाबाद का कायाकल्प की तस्वीर डाली है. इसके साथ ही गोमती रिवर फ्रंट के काराए गए कामों के साथ म्यूजिकल फाउंटेन की तस्वीर भी ट्विटर एकाउंट पर पोस्ट की है.
मेयो हॉल, इलाहाबाद का कायाकल्प.
यू.पी. में नया खेल निराला. काम हमारा, उद्घाटन तुम्हारा. pic.twitter.com/EmM4NRDztO
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 22, 2017
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष समय-समय पर प्रदेश की भाजपा सरकार पर ट्वीट के माध्यम से तंज कसते रहते हैं. चाहे वह मेट्रो के उद्घाटन का मामला हो या फिर पुराने लखनऊ में कराए गए काम. वह ट्वीट कर यह बताते रहते हैं कि उनकी सरकार ने इन कामों को गति दी थी.