Download App

गिफ्ट में बराबरी का खयाल रखें

उपहार प्रेम को प्रकट करने का एक जरिया है. ऐसा जरिया जो याद के रूप में हमारे साथ रहता है. जिस तरह से किसी अखबार के अलगअलग कोनों को ग्लू की मदद से चिपकाने के बाद वह एक लिफाफे की शक्ल ले लेता है, गिफ्ट भी ठीक वैसे ही काम करता है. यह परिवार के अलगअलग लोगों को आपस में जोड़ता है. तीजत्योहार व बर्थडे जैसे उत्सवों पर एकदूसरे को गिफ्ट देने से अपनत्व बना रहता है.

बच्चे हों या बूढ़े गिफ्ट्स सभी को भाते हैं. बच्चे भी अपने उन्हीं मामा को ज्यादा प्यार करते हैं जो उन के लिए गिफ्ट्स ले कर आते हैं. ऐसे ही कुछ बच्चे अपनी उन्हीं बूआ की ज्यादा बातें मानते हैं जो उन्हें उपहार में पैसे देती हैं या उन के लिए कुछ ले कर आती हैं. इस से यह पता चलता है कि गिफ्ट्स आपस में लोगों को जोड़ने के साथसाथ प्रेम बढ़ाने का भी काम करते हैं.

अगर आप भी चाहते हैं कि आप अपने दोस्तोंरिश्तेदारों के फेवरिट बनें तो यही वह समय है जब आप अपनेआप को उन का चहेता बना सकते हैं.

फैस्टिव सीजन आ गया है. अब यही वह समय है जब आप अपने भाईबहनों, चाचाताया, फूफाजीजा, नानानानी को गिफ्ट देंगे. वहीं रिश्ते में छोटे लोग इन्हीं लोगों से गिफ्ट प्राप्त करेंगे. लेकिन गिफ्ट देते समय कई बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे उन की उम्र, उन की जरूरत, उन की पसंदनापसंद आदि. इसी तरह अपना बजट भी देखना बहुत जरूरी है.

लेकिन समस्या यह भी है कि किस को क्या गिफ्ट दिया जाए. हमारी राय है कि गिफ्ट ऐसा हो जो उन के काम आए. इसी प्रौब्लम को तो सौल्व करना है. शगुन में रुपएपैसे देना अब बोरिंग हो गया है. इसलिए बदलते समय के साथ हमें अपने गिफ्ट के चयन को भी बदलना होगा.

हम आप को नए दौर के गिफ्ट से रूबरू करा रहे हैं जिन्हें दे कर आप कूल डैड, कूल भाभी या कूल सासुमां कहलाएंगी :

एफडी का दें गिफ्ट

लिफाफे में दिए जाने वाले शगुन की जगह उन्हीं पैसों की एफडी करा दी जाए. एफडी करना एक बेहतर विकल्प इसलिए है क्योंकि इसे एक निश्चित समयसीमा के लिए कराया जाता है. साथ ही, इस में ब्याज भी अच्छा मिलता है.

अगर आप का बच्चा या पोतापोती बहुत छोटे हैं और आप उन्हें साइकिल से अलग कुछ गिफ्ट देना चाहते हैं तो आप उन के लिए एफडी करा सकते हैं.

अगर वह शिशु है तो उस के 18 वर्ष होने पर उस की एफडी मैच्योर हो जाएगी. फिर वह इस का इस्तेमाल अपनी जरूरत के अनुसार कर सकता है. इस के लिए अलगअलग बैंकों की अलगअलग एफडी पौलिसीज हैं, जैसे 5 साल, 10 साल की एफडी. अलगअलग बैंकों की अलगअलग ब्याज दर होती हैं. इन्हें आप अपनी समझ के अनुसार चुन सकते हैं.

गिफ्ट वाउचर

अगर आप भी इस बार त्योहार के मौके पर अपने दोस्तों, घर वालों को गिफ्ट देने की सोच रहे हैं लेकिन आप को कुछ सम?ा नहीं आ रहा तो आप उन्हें डिजिटल गिफ्ट वाउचर दे सकते हैं. जी हां, यह डिजिटल इंडिया का दौर है. गिफ्ट कार्ड डिजिटल इंडिया की ही देन हैं. किसी को गिफ्ट के तौर पर गिफ्ट कार्ड देना बैस्ट औप्शन है.

गिफ्ट कार्ड एक तरह का औनलाइन गिफ्ट या औफलाइन वाउचर है. कई लोग इसे प्रीपेमैंट कार्ड या वाउचर भी कहते हैं क्योंकि इसे इस्तेमाल करने से पहले पैसे जमा किए जाते हैं जैसे कि अगर आप के पास 2,000 का गिफ्ट कार्ड है तो आप इस कार्ड से 2,000 रुपए की औनलाइन शौपिंग कर सकते हैं. इस के लिए बस आप को 16 अंकों का नंबर डालना होगा.

ये कार्ड आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, सैंट्रल बैंक औफ इंडिया, ऐक्सिस बैंक और आईडीबीआई बैंक जैसे कई बैंक औफर करते हैं. इसे आसानी से काउंटर पर जा कर खरीदा जा सकता है. इस का एक फायदा यह है कि इसे खरीदने के लिए बैंक में अकांउट होना जरूरी नहीं है.

इतना ही नहीं, ये गिफ्ट औनलाइन शौपिंग साइट से भी खरीदे जा सकते हैं, जैसे तनिष्क, गीतांजलि, जिवा, मिंत्रा, अमेजन, फ्लिपकार्ट, अजियो, नायका, शुगर पोप, मम्मासअर्थ आदि. अगर आप अपने लेडीज ग्रुप को कुछ हट कर गिफ्ट करना चाहती हैं तो आप उन्हें इन के गिफ्ट वाउचर दे सकती हैं.

एजुकेशन ऐप है बेहतरीन गिफ्ट औप्शन

इस के अलावा अगर आप चाहते हैं कि आप के पोतापीती पढ़ाई में अच्छे बने रहें तो आप उन के लिए किसी एजुकेशनल ऐप का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं. यह उन के लिए बहुत अच्छा गिफ्ट रहेगा. इस से बेहतर फ्यूचर की ओर अग्रसर होंगे.

ई-पाठशाला, टौपर, ब्रेनली, अनऐकेडमी लर्नर और डाउट नट कुछ अच्छे ऐजुकेशनल ऐप हैं.

स्मार्ट गैजेट

अगर आप चाहते हैं कि आप का बच्चा हैल्दी और ऐक्टिव रहे तो आप उसे एक स्मार्ट वौच गिफ्ट कर सकते हैं. यह उस की रोजाना की ऐक्टिविटीज बताएगी जैसे वह कितना चला है, कितनी देर उस ने साइक्ंिलग की है. मार्केट में ऐसी बहुत सी घडि़यां हैं जो हार्टबीट के बारे में भी बताती हैं.

कार्ड डिवाइस टौय, राइटिंग टेबलेट, कलर बोर्ड छोटे बच्चों के कुछ गैजेट्स हैं. इन्हें भी गिफ्ट के रूप में पा कर बच्चे खुश हो जाएंगे.

एडिशनल ऐक्टिविटीज

बदलते दौर में पढ़ाई के साथसाथ बच्चों का एडिशनल ऐक्टिविटीज में बने रहना भी बहुत जरूरी है. आप उन्हें लिफाफे में शगुन देने की जगह किसी एडिशनल ऐक्टिविटीज की क्लास जौइन करा दें. यह उन के लिए फायदेमंद होगा.

बड़ेबुजुर्गों के लिए गिफ्ट

वहीं अगर आप अपने बुजुर्ग मम्मीपापा को कुछ ऐसा गिफ्ट देना चाहते हैं जो उन के लिए यूजफुल हो, जिस की वजह से वे अपनेआप को आप के साथ हमेशा जुड़ाव महसूस कर सकें, तो आप उन के कमरे या हौल की रंगत बदल सकते हैं. जैसे, आप उन के कमरे या हौल या घर में वौलपेपर लगवा सकते हैं. आप चाहे तो पेंट भी करवा सकते हैं. यकीनन, यह उन को बेहद पसंद आएगा.

लेडीज के लिए गिफ्ट्स

अगर आप किसी की भाभी, ननद, देवरानी, जेठानी या बहू हैं तो आप उन्हें पर्सनल केयर का गिफ्ट दे सकती हैं. आप उन्हें स्पा, बौडी मसाज जैसी सर्विस का वाउचर गिफ्ट कर सकती हैं जिस में वे अपनी जरूरत के अनुसार सर्विस ले सकती है. आप उन्हें नायका, शुगर पोप, मम्मासअर्थ, लैक्मे, वाओ, आयुर्वेदा, लोरियल, वीएलसीसी, बायोटैक, ओले, लोटस, एवौन, नीविया, हिमालयास आदि के वाउचर गिफ्ट कर सकती हैं.

गिफ्ट्स हमारे बीच ग्लू का काम करते हैं. हमें इस ग्लू को गिफ्ट के जरिए बनाए रखना चाहिए. कोशिश करनी चाहिए कि यह ग्लू न सूखे ताकि सूखे ग्लू की तरह हमारे रिश्ते भी न सूख जाएं.

इसलिए इस सीजन में आप अपनों को एक ऐसा गिफ्ट दें जो उन्हें सालोसाल याद रहे. याद रखें, गिफ्ट्स परिवार के सभी रिश्तों को आपस में जोड़ कर रखने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इसलिए परिवार के बीच गिफ्ट की परंपरा जारी रखें.

गिफ्ट जरूरी या पैकिंग

किसी खास अवसर पर गिफ्ट देना व्यक्ति की भावनाओं का प्रदर्शन करना होता है और त्योहार आने पर बच्चों से ले कर वयस्क सभी गिफ्ट लेने वाले को भी यह समझ में आता है कि आप के मन में उन के लिए बहुत प्यार है.

दीवाली का त्योहार किसी को खुश करने या किसी को कुछ गिफ्ट करने का सही मौका होता है. गिफ्ट की जब बात आती है तो ज्यादातर लोगों को समझ नहीं आता कि क्या गिफ्ट खरीदें या क्या गिफ्ट दें, उस की पैकिंग कैसे करें और जो गिफ्ट लेने वाले की जरूरत को पूरा करने के साथसाथ खुशियां भी दे. इस के अलावा आजकल सभी स्वास्थ्य को ले कर जागरूक हो चुके हैं. ऐसे में गिफ्ट में मिठाइयों को देने का प्रचलन कम हुआ है. अब गिफ्ट हैंपर, गिफ्ट वाउचर, सरप्राइज गिफ्ट आदि देने का अधिक प्रचलन है.

असल में गिफ्ट के साथ उस की पैकिंग को भी जरूरी समझ जाता है जिस से व्यक्ति उस से आकर्षित होता है. औनलाइन कई संस्थाएं हैं जो गिफ्ट पैकिंग का काम करती हैं. लेकिन कई बार देखा गया है कि एक आकर्षक पैकिंग के पीछे एक अच्छा गिफ्ट नहीं होता या फिर उस गिफ्ट की उन के जीवन में आवश्यकता नहीं होती.

गिफ्ट के अनुसार हो पैकिंग

हैंडीक्राफ्ट के जरिए गिफ्ट बनाने वाली भाग्यश्री कहती हैं कि यह सही है कि दीवाली पर बाजार में अच्छीअच्छी पैकिंग वाले गिफ्ट मिलते हैं जो देखने में सुंदर होते हैं और व्यक्ति उन्हें खरीद कर अपनों को भेंटस्वरूप देते हैं. इतना ही नहीं, दीवाली से पहले दुकानों पर गिफ्ट पैकिंग करने वालों की भरमार होती है, जिसे बड़ीबड़ी कंपनियां महीनों पहले से और्डर देती हैं. ऐसे में गिफ्ट किसे और क्या देना है, उस के अनुसार पैकिंग भी की जाती है. गिफ्ट पैकिंग भी कई प्रकार की होती हैं, मसलन अगर किसी कौर्पोरेट को गिफ्ट देना है तो उस की पैकिंग अच्छी होनी चाहिए क्योंकि इस से आप की इमेज बनती है, जबकि परिवार और दोस्तों में पैकिंग की अपेक्षा गिफ्ट अधिक महत्त्वपूर्ण होते हैं. बच्चों को पैकिंग आकर्षित करती है, इसलिए उन्हें कलरफुल गिफ्ट पैक कर देना जरूरी होता है.

दिखती है क्रिएटिविटी

गिफ्ट पैकिंग करने वाली तनिष्ठा दूबे कहती हैं, ‘‘आजकल ट्रैंड कुछ अलग तरह की पैकिंग का है, जिस में अधिक चमकीली या भड़कीली पैकिंग से अधिक सुंदर, साधारण और त्योहारों से संबंधित पैकिंग होनी चाहिए. बिना पैकिंग के गिफ्ट देना कभी सही नहीं होता. हालांकि कुछ लोग इसे ‘वेस्ट औफ मनी’ मानते हैं लेकिन इस से गिफ्ट देने वाले के भाव की गहराई का पता चलता है, साथ ही, गिफ्ट लेने वाले के मन में उस की पैकिंग को खोलने की एक उत्सुकता बढ़ जाती है, जो अच्छी बात होती है. यह उत्सुकता उस उपहार की इमोशन और वैल्यू को बढ़ाने में कारगर होती है.

‘‘इस के अलावा पैकिंग करते वक्त इस बात का ध्यान हमेशा रखना पड़ता है कि गिफ्ट से कम दाम उस की पैकिंग पर खर्च हो. मसलन, अगर मैं ने कुछ और्गेनिक प्रोडक्ट को पैक किया है तो पैकिंग मैटीरियल और्गेनिक हो, इस का ध्यान रखती हूं. इस में रस्सियां, ब्राउन रीसाइकल्ड पेपर का प्रयोग करती हूं. अगर कुछ फंकी आइटम दे रही हूं, जैसे गेम या टौयज तो उस की रैपिंग भी ब्राइट होनी चाहिए ताकि गिफ्ट लेने वाले को अंदर के गिफ्ट का कुछ एहसास हो सके.

‘‘दीवाली पर मैं दीए, लाइट्स, ट्रेडिशनल लुक वाली पैकिंग करती हूं ताकि वे दीवाली के गिफ्ट का प्रतिनिधित्व करें. इस के लिए मैं अधिकतर घर पर पड़ी रीसाइकल्ड वस्तुओं का इस्तेमाल पैकिंग में करती हूं, जिस में रिबन, आर्टिफिशियल फ्लौवर, ब्राउन पेपर आदि होते हैं. इस में गिफ्ट देने वाले की क्रिएटिविटी ही सामने आती है.

असल में दीवाली पर हर साल तरहतरह के गिफ्ट दिए जाते हैं जिन में कुछ खाने के, कुछ सजावट या जरूरतों के सामान देने की कोशिश की जाती है और गिफ्ट आइटम को देने के लिए बाजार में कई प्रकार की गिफ्ट पैकिंग की व्यवस्था होती है, जो देखने में सुंदर और आकर्षक होने के अलावा काफी महंगी भी होती हैं. इसलिए गिफ्ट पैकिंग को अगर व्यक्ति घर पर खुद करता है तो क्रिएटिविटी के साथसाथ काफी कम दाम में एक अच्छी पैकिंग हो सकती है. कुछ सुझाव निम्न हैं-

गिफ्ट को सुंदर बनाने के लिए कलरफुल रिबन का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिस से या तो गिफ्ट को रैप करें या फिर उस से एक सुंदर फ्लौवर बना कर चिपका दें.

नैट के कपड़े के प्रयोग से गिफ्ट को अच्छा सजाया जा सकता है. यह ड्राई फ्रूट्स प्लेट्स या मिठाई के डब्बे को सजाने के काम आता है.

कई आर्टिफिशियल फूल मार्केट में मिलते हैं, इन से गिफ्ट पैक की अच्छी सजावट की जा सकती है. रंगबिरंगे फूलों से इसे सजाएं.

इस के अलावा बांस या प्लास्टिक की बनी टोकरियां और कांच के कंटेनर भी गिफ्ट पैकिंग के अच्छे औप्शन हैं.

लुभावने औफर्स के झांसे में न आएं

अक्तूबर के महीने की शुरुआत से ही त्योहारों की धूम शुरू हो जाती है. नवरात्र, दशहरा के बाद धनतेरस, दीवाली, भाईदूज और छठ का त्योहार आ जाता है. इसे फैस्टिवल सीजन कहते हैं. दीवाली के पहले ही दीवाली औफर्स का प्रचार होने लगता है. पहले भी छूट और डिस्काउंट सेल के नाम से इस काम को किया जाता था, अब इस का दायरा बढ़ने लगा है.

अब बड़ीबड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स से अधिक औफर्स का प्रचार करती हैं. औनलाइन सेल करने वाली कंपनियां तो कुछ घंटों के लिए फ्री में शौपिंग का फंडा ले कर आती हैं. इस में हजारों ग्राहक उन की वैबसाइट पर विजिट करते हैं. इन में से एकदो को फ्री में शौपिंग करने को मिल भी जाती है, बाकी खाली हाथ रह जाते हैं.

इस से कंपनी का फ्री में प्रचार होता है. इस तरह से एकदो लोगों को चुनी गई चीजों पर फ्री की शौपिंग करा कर हजारों लोगों को अपने तक लाने में कंपनी को सफलता मिलती है. इस तरह के औफर्स प्रचार का जरिया होते हैं. कंपनी को जो खर्च प्रचार पर करना होता है उस से कम में फ्री शौपिंग करा कर उस से अच्छा प्रचार मिल जाता है. फ्री की इस शौपिंग के लिए लोग रातरात जागने के साथ ही साथ यह जानने के लिए कंपनी की वैबसाइट पर इसलिए जाते हैं कि जिस से औफर्स का सब से पहले लाभ उन को मिल सके.

दीवाली में औफर्स की भरमार होती है. दीवाली के औफर्स लाभकारी होते हैं. यह सीजन ऐसा होता है कि जब विंटर सीजन की शुरुआत हो रही होती है. दीवाली में औफर्स के जरिए विंटर का पुराना स्टौक सेल और औफर्स के जरिए बेच दिया जाता है. इस के बाद फ्रैश स्टौक बेचा जाता है. जब विंटर खत्म हो रहा होता है, उस समय होली की सेल लगा कर विंटर स्टौक क्लियर किया जाता है. जो बचता है, उसे दीवाली में क्लियर किया जाता है. इसी तरह से यह क्रम चलता रहता है.

संभल कर करें खरीदारी

कस्टमर को लुभाने के लिए औनलाइन सैल्स, एक्स्ट्रा डिस्काउंट और बंपर औफर जैसे तमाम नाम से स्कीमें चलाई जाती हैं. इस के बाद भी मुनाफा कमाया जा रहा होता है. कोई भी प्रोडक्ट कम में या नुकसान पर नहीं बेचा जाता. कई लोग इस तरह के औफर्स का इंतजार कर रहे होते हैं. ज्यादातर औफर्स स्मार्टफोन, कपड़ों, घरेलू जरूरत के सामान और गाडि़यों पर आते हैं. कुछ लोग इस तरह की शौपिंग का इंतजार सालभर करते हैं. वे पहले से ही लिस्ट बना कर रख लेते हैं कि क्याक्या शौपिंग करनी है. कई बार इस तरह की शौपिंग में धोखा भी हो जाता है.

रीता सिंह ने होली की औफर्स सेल में विंटर का एक जैकेट लिया, जिस की कीमत 4 हजार रुपए थी. 50 फीसदी छूट के बाद वह 2 हजार रुपए का था. होली में विंटर की विदाई हो रही होती है. उस ने यह सोचा कि डिस्काउंट में खरीद लेते हैं, अगले विंटर में काम आएगा. अगले विंटर में जब उस को निकाला तो उस में लगा लैदर खराब हो चुका था. जैकेट को खरीदने में लगे 2 हजार रुपए पानी में डूब चुके थे. असल में सेल क्लियर करने के चक्कर में वह मैटीरियल निकाला जाता है जो रखने पर खराब होने वाला हो. जिन कपड़ों का डिजाइन बदलने वाला होता है उन को भी सेल किया जाता है.

कुछ लोग औफर्स का लाभ लेने में सम?ादारी दिखा सकते हैं. जब आप अगले सीजन के हिसाब से औफर्स में शौपिंग कर रहे हैं तो वे चीजें खरीदें जो अगले सीजन में ठीक से प्रयोग में लाई जा सकें, खराब होने वाली चीजें न लें. दीवाली सीजन में कुछ लोग ऐसे सामान ले लेते हैं जिन का प्रयोग वे होली के बाद समर सीजन में कर सकें. इन पर डिस्काउंट अधिक होता है. खरीदते समय क्वालिटी और एक्सपायरी का ध्यान जरूर रखें.

मैंबरशिप प्लान के भी औफर्स

दीवाली में केवल कपड़ों या घर में इस्तेमाल की जाने वाली जरूरी वस्तुओं के ही औफर्स नहीं होते, मैंबरशिप पर भी औफर्स होते हैं. फैस्टिव डील्स का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने के लिए मैंबरशिप प्लान भी बेचे जा रहे हैं. अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे औनलाइन प्लेटफौर्म अपना मैंबरशिप प्लान भी बेचते हैं. अगर सेल में खासी खरीदारी करने वाले हैं तो मैंबरशिप प्लान आप के लिए काम की चीज हो सकती है. यह मैंबरशिप सालाना होती है. इस के अनेक फायदे बताए जाते हैं. उन में कुछ प्रतिशत की एक्स्ट्रा छूट, सेल का अर्ली एक्सेस, फास्ट डिलीवरी जैसी चीजें शामिल होती हैं. डिलीवरी चार्ज भी नहीं लिया जाता. इस तरह की मैंबरशिप लेते समय सावधान रहिए. सीधे तौर पर यह सम?िए कि ये औफर्स केवल उन के लाभ के लिए होते हैं ग्राहक की जेब से पैसा निकालने में.

फैस्टिवल के दौरान जो बड़ी सेल चल रही होती हैं उन में कई बार एक्सचेंज औफर में भी एक्स्ट्रा डिस्काउंट होता है. जैसे पहले आप का कबाड़ फ्रिज, मशीन एक हजार रुपए का जा रहा था, एक्सचेंज औफर में यह 2 हजार रुपए में बिक जाता है. ऐसे में आप नए के बदले पुराना सामान दे कर भी एक्स्ट्रा पैसे बचा सकते हैं. कुछ औफर्स का लाभ लेने के लिए अपने दोस्तों या कलीग्स के साथ मिल कर शौपिंग कर सकते है. ऐसे में सेल का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठा पाएंगे. कुछ औनलाइन शौपिंग प्लेटफौर्म कस्टमर को हर खरीदारी पर लौयल्टी पौइंट्स देते हैं. इन पौइंट्स का इस्तेमाल कर के हम अगली खरीदारी में कुछ एक्स्ट्रा पैसे बचा सकते हैं.

फैस्टिव सेल के दौरान कई बार इन पौइंट्स की वैल्यू भी बढ़ा दी जाती है. पहले आप 100 पौइंट्स के बदले 100 रुपए डिस्काउंट पाते थे, सेल में हो सकता है आप को 100 पौइंट्स के बदले 150 रुपए का डिस्काउंट मिल जाए. सेल के दौरान शौपिंग करते वक्त लौयल्टी पौइंट का इस्तेमाल जरूर करना है.

औनलाइन शौपिंग में औफर्स की भरमार

दीवाली में फ्लिपकार्ट, अमेजन, मिंत्रा और जियोमार्ट जैसे औनलाइन प्लेटफौर्म भी औफर्स ले कर आए हैं. फ्लिपकार्ट के दीवाली सेल में मोबाइल फोन, टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन और होम एप्लायंसेस पर जबरदस्त डिस्काउंट देने की बात कही जाती है. स्टेट बैंक औफ इंडिया के क्रैडिट और डैबिट कार्ड होल्डर को अलग से डिस्काउंट दिया जाता है. कोटक महिंद्रा बैंक के ग्राहकों को भी अलग से डिस्काउंट मिल जाता है. फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक के यूजर्स को कैशबैक का लाभ देता है. वहीं पेटीएम यूजर्स को भी कैशबैक का लाभ मिल जाता है.

अमेजन भी दीवाली सेल ले कर आता है. 2022 में अमेजन ने दीवाली के मौके पर एक महीने का ग्रेट इंडियन फैस्टिवल सेल लगाया था. उस सेल में ग्राहकों को अलगअलग कैटेगरीज पर भारी डिस्काउंट औफर मिला था. अलगअलग कैटेगरीज में ग्राहकों को अलगअलग औफर थे. इस में सिले कपड़े, स्मार्टफोन, लैपटौप आदि पर भारी डिस्काउंट दिया गया था. इसी तरह से मिंत्रा दीवाली सेल और जियोमार्ट दीवाली सेल भी लगी थीं. दीवाली में सेल और औफर्स की भरमार दिखेगी. खरीदने के पहले सम?ाना जरूरी है, जिस से औफर्स के ?ांसे में आने से बचा जा सके.

औफर्स की जानकारी जरूरी

औफर्स की जानकारी पूरी रखनी चाहिए. उस की पूरी रिसर्च करें. तभी औफर्स के ?ांसे से बच सकेंगे. इसलिए बैस्ट प्राइस में बैस्ट डील पाने के लिए प्रौपर रिसर्च की जरूरत होती है, जैसे स्पेसिफिकेशन, रिव्यू, दूसरे ऐप पर उस प्रोडक्ट का प्राइस आदि. सम?ादार लोग ढंग से मार्केट रिसर्च कर के ही कोई प्रोडक्ट खरीदने का फैसला करते हैं. इस से आप के पैसों की बचत होती है और आप ठगे जाने से भी बच जाते हैं.

फायदे के चक्कर में नुकसान न उठाएं

औफर्स के चक्कर में ओवर स्टौकिंग से बचें. औफर के चक्कर में गैरजरूरी चीजें न खरीदें. औफर्स के ?ांसे में आ कर इतना न खरीद लें कि आप का बजट ही बिगड़ जाए. क्रैडिट कार्ड का प्रयोग करने से पैसा जेब से जाते हुए दिखता नहीं, इसलिए खर्च अधिक हो जाता है. इस से बचने के लिए आप पहले ही जरूरी सामान की लिस्ट बना लें. जरूरत के सामान ही खरीदें.

मैं जिस लड़की से प्यार करता था अब उसकी शादी कहीं और हो गई है, बताएं मैं क्या करूं ?

सवाल

मैं 23 वर्षीय अविवाहित युवक हूं, उस लड़की से बेहद प्यार करता था. शादी से पहले वह मुझ से कहती थी कि हम भाग कर कोर्ट मैरिज कर लें लेकिन मुझे पता था, एक बार घर से बाहर कदम रखा नहीं कि दोबारा हमारा समाज हमें स्वीकार नहीं करेगा. वहीं, मैं अपने मातापिता की उन उम्मीदों को भी तोड़ना नहीं चाहता था. चूंकि उस की शादी इसी कसबे में हुई है इसलिए वह मुझे और भी याद आती है. एक अजीब तरह की बेचैनी है, क्या करूं?

जवाब

किसी के बिना नहीं रह पाना, बेचैनी, घबराहट आदि उम्र के प्रेम के लक्षण हैं जो अमूमन हर युवा में पाए जाते हैं. आप के साथ भी यही हो रहा है. इसे सहज ही लीजिए. चूंकि अब उस का दूसरी जगह विवाह हो चुका है इसलिए उसे भूल जाना ही बेहतर है. हो सकता है, कल आप को कोई दूसरा और ज्यादा अच्छा लगने लगे. यह तो मन की बात है जैसे भी बांटो, बंट जाएगा. एक दृढ़ निश्चय लेने की आवश्यकता है. आप यह मत भूलें कि अतीत को भूलना कई बार वर्तमान के लिए बेहतर साबित होता है.

बढ़ती उम्र एक खूबसूरत अहसास

जापान में एक  अनोखी परंपरा है. यहां के लोग जब भी मिट्टी के टूटे बरतनों की मरम्मत करते हैं तो इन में थोड़ा सोना रख देते हैं. इस के पीछे मान्यता है कि पुरानी चीजों का अपना ऐतिहासिक महत्त्व होता है और भले ही इन में कुछ क्षति नजर आए, उन की एक अलग खूबसूरती होती है. जापान की इस कला ‘किंतसुगी’ से हम बहुत कुछ सीख सकते हैं.

फिटनेस और ब्यूटी एक्सपर्ट ( VLCC की फाउंडर ) वंदना लूथरा कहती हैं कि सब से महत्त्वपूर्ण है, बढ़ती उम्र यानि एजिंग को ले कर हमारा नजरिया सकारात्मक होना चाहिए. हमें कभी यह नहीं सोचना चाहिए कि उम्र बढ़ना या प्रौढ़ होना एक समस्या है. यह तो नए सिरे से जिंदगी की शुरुआत है. दोबारा तनमन को संवारने की उम्र है. आमतौर पर 40-50 की उम्र तक हम जीवन के अधिकांश लक्ष्यों को पूरा कर चुके होते हैं. हमारे बच्चे बड़े हो चुके होते  हैं. जाहिर है, इस उम्र में हमें अपने लिए अधिक वक्त मिल पाता है.

अफसोस की बात यह है कि हम चाहे जितने भी आजाद खयाल के हों, इस उम्र में आ कर लोग खासकर महिलाएं यह सोचने लगते हैं कि अब उन की कोई अहमियत नहीं रही.

‘प्यू रिसर्च सेंटर’ के अनुसार अधिक उम्र के लोगों की बढ़ती आबादी जापान, द. कोरिया जर्मनी और स्पेन के लिए बड़ी सरदर्दी बन गई है.

इस के विपरीत कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिन्होंने 50-60 के बाद अपनी उम्र की नई पारी खेली. मारुति से रिटायर होने के बाद 67 साल के जगदीश खट्टर ने यह निर्णय लिया कि वे गोल्फ खेल कर समय नहीं काटेंगे और उन्होंने खुद का कारोबार ‘कारनेशन औटो’, शुरू कर दिया. रेणुका रामनाथन ने आईसीआईसीआई वेंचर्स से रिटायरमेंट ले कर ‘मल्टीपल अल्टरनेट ऐसेट मैनजर्स’ की शुरुआत की. यह एक प्राइवेट एसेट मैनेजमेंट फर्म है. स्व. कैप्टन सीपी कृष्णनन नायर ने जब ‘लीला ग्रुप औफ होटल्स’ की शुरुआत की तो उन की उम्र 65 साल थी इसी इसी तरह डा. प्रताप सी रेड्डी ने 50 की उम्र में ‘अपोलो हौस्पीटल्स’ की शुरुआत की. इंडियन स्कूल औफ बिजनेस, हैदराबाद में सीनियर एक्जक्यूटिव के लिए मैनेजमैंट में पहले पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्राम का सब से अधिक उम्र का विद्यार्थी 55 साल का था.

वंदना लूथरा कहती हैं कि एजिंग एक खूबसूरत अहसास है. अंदर अच्छी अनुभूति होने से बाहर भी खूबसूरती निखर उठती है. ऐसे में बुढ़ापे को बीमारी क्यों मान लें. बेहतर होगा कि आप अपनी सेहत, लाइफस्टाइल और भावनाओं पर अधिक ध्यान दें ताकि आप की जिंदगी पहले से बेहतर हो जाए.

स्वास्थ्य का रखें ध्यान

बुद्धिमानी यह है कि हम सेहत का खास खयाल रखें ताकि स्वास्थ्य समस्या सिर नहीं उठाए और लंबी उम्र तक स्वस्थ, प्रसन्न रहें. जांच और परीक्षण कराते रहें. उम्र बढ़ने से शरीर की मेटाबौलिक गतिविधि भी धीमी पड़ जाती है. इस के लिए पहले से मानसिक रूप से तैयार रहें. आहार में शाकसब्जी, हलके प्रोटीन, साबुत अन्न की अधिकता रखें, जबकि प्रोसैस्ड फूड और मीठी चीजें कम लें. नियमित व्यायाम करें ताकि दिल की सेहत अच्छी रहे और आप अधिक एक्टिव रहें.

मन रखें प्रसन्न

वंदना लूथरा कहती हैं कि इस उम्र में मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी जरूरी है. इस के लिए पुरानी कुंठाओं से छुटकारा पाएं, जो आप के तनमन को निचोड़े जा रहे हैं. नकारात्मक सोच के लोगों, स्थानों व चीजों से दूर रहें. जीवन के सकारात्मक पहलुओं पर ज्यादा ध्यान दें.

तनाव न केवल कई स्वास्थ्य समस्याओं जैसे अनिद्रा, डिप्रेशन व दिल की बीमारी की जड़ है, बल्कि तनाव में आप उम्र से 10 साल अधिक दिखते हैं, क्योंकि आप के टेलोमीयर छोटे हो जाते हैं और यह बात कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, सैनफ्रांसिस्को के एक अध्ययन से प्रमाणित है. इसलिए जम कर छुट्टियां मनाइए. डिप्रेशन दूर करने का इस से सही तरीका कोई नहीं. किसी खेल में दिलचस्पी लीजिए. कुछ नया काम शुरू कीजिए.

कैसा हो अधिक उम्र में मेकअप

उम्र हो गई इस का मतलब यह नहीं कि आप खूबसूरत दिखना या मेकअप करना छोड़ दें. उलटे आप को तो और भी संभल कर मेकअप करना चाहिए ताकि आप बढ़ती उम्र के निशानों को धत्ता बताते हुए पहले की तरह खूबसूरत और जिंदादिल नजर आएं. बढ़ती उम्र में कैसा हो आप का मेकअप, इस के टिप्स दिए हैं ‘एल्पस ब्यूटी क्लीनिक एंड एकेडमी’ की डायरेक्टर, भारती तनेजा ने.

फेस मेकअप

मेकअप की परफेक्ट शुरूआत के लिए सब से पहले फेस पर प्राइमर का इस्तेमाल करें. इस के अंदर सिलिकान होता है जो चेहरे की फाइन लाइंस व रिंकल्स वाली जगह को भर देता है.

डी.डी. यानी डैमेज डिफाइंग क्रीम से चेहरे को स्मूद टेक्सचर दें. इस क्रीम में शामिल विटामिन और मिनरल्स आप की स्किन को रिंकल्स से बचाते हैं. चेहरे पर अगर कोई मार्क्स या स्कार्स है तो उसे लिक्विड कंसीलर की मदद से कवर करें और अगर आंखों के नीचे गड्ढे हैं तो उस जगह पर लाइट डिफयूजर पेन का इस्तेमाल करें.

उम्र के इस पड़ाव तक आतेआते चेहरा पहले से पतला हो जाता है, ऐसे में अपने फेस के फीचर्स को हाइड नहीं बल्कि हाइलाइट करें. इस के लिए चीकबोंस के ऊपर, आईब्रोज के नीचे और ब्रिज आफ द नोज पर हाईलाइटर का इस्तेमाल करें और चीकबोंस पर क्रीम बेस्ड ब्लशआन ही लगाएं.

आई मेकअप

एक उम्र के बाद आईब्रोज नीचे की तरफ झुकने और हलकी होने लग जाती हैं, ऐसी आंखों को उठाने के लिए आप आईपेंसिल की मदद से आर्क बना लें और अगर आर्क बना हुआ है तो उसे पेंसिल से डार्क कर लें. इस से आंखें उठी हुई और बड़ी नजर आएंगी.

आई मेकअप के लिए शिमर, ग्लिटर्स और बहुत ज्यादा लाउड शेड्स का इस्तेमाल न करें क्योंकि इन से रिंकल्स और भी ज्यादा रिफ्लैक्ट होते हैं. आईशैडो के लिए आप साफ्ट पेस्टल शेड्स का इस्तेमाल कर सकती हैं. इस के साथ ही आईज के आउटर कार्नर पर डार्क ब्राउन शेड से कान्टोरिंग जरूर करें, इस से आंखें डीपसेट और यंग नजर आएंगी.

इस ऐज तक आतेआते लगभग सभी की आंखें छोटी होने लग जाती हैं, इसलिए वाटरलाइन पर वाइट पेंसिल लगाएं क्योंकि इस से आंखें बड़ी नजर आती हैं. हां चाहें तो लोअरलिड पर ब्लैक लाइनर लगा सकती हैं.

फेस मेकअप

होठों पर ब्राइट शेड की लिपस्टिक लगा कर आप ज्यादा यंग दिख सकती हैं.

खुशियों की उम्र : उम्र की हिचकिचाहट के चलते पुराने अधूरे प्यार की कहानी

story in hindi

दीवाली में टैक्नोलौजी की खाताबही को समझें

अगर 10-12 साल पहले की बात करें तो हर औफिस में एक जगह ऐसी होती थी जहां पर मुनीम बैठता था. आज के ज्यादातर लोग मुनीम के नाम से शायद ही परिचित हों. धीरेधीरे मुनीम की जगह अकाउंटैंट ने ले ली. इस के बाद भी कामकाज करने का तरीका वही पुराना खाताबही वाला था. कंप्यूटर का युग आया तो कागज पर लिखीं खाताबही दरकिनार कर दी गईं. अब कंप्यूटर पर ही खाते बनने लगे. कंप्यूटर ने खाताबही को दरकिनार ही नहीं किया, उस के कामकाज को सरल भी कर दिया. अब इस की बहुत सारी जिम्मेदारी चार्टर्ड अकाउंटैंट ने संभाल ली.

मुनीम का काम कर्मचारियों को वेतन देने का भी था. अब वेतन सीधे बैंक खाते में जाने लगा. बैंक खाते में पैसा जाने से ले कर खर्च होने तक का बहुत सारा काम टैक्नोलौजी ने संभाल लिया है. ऐसे में हाथ में पैसा आने का सुख खत्म हो गया. मुनीम के साथ एक पर्सनल रिलेशन बन जाता था. वह कर्मचारी के सुखदुख से वाकिफ होता था. वेतन कटने का दर्द और बोनस मिलने की खुशी आमनेसामने दिख जाती थी. टैक्नोलौजी ने इन संवेदनाओं को खत्म कर दिया है. ऐसे में दीवाली में टैक्नोलौजी की खाताबही को समझिए.

यह बदलाव केवल आम लोगों या बिजनैसमैनों में ही नहीं दिख रहा है. पहले जब केंद्र या प्रदेश सरकार बजट पेश करती थी तो वित्त मंत्री लाल रंग की एक फाइल, जिस के ऊपर एक फीता बांधा गया होता था, ले कर आते थे. अब यह फाइल नहीं दिखती. उस की जगह ब्रीफकेस आ गया है, जिसे ले कर वित्त मंत्री बजट पेश करती हैं. दीवाली में खाताबही को छोडि़ए, टैक्नोलौजी को समझिए और अपने वित्त का बजट बनाएं. आज के समय में कई ऐसे सौफ्टवेयर आ गए हैं जिन के जरिए लाखों का हिसाबकिताब सैकंडों में हो जाता है. छोटेबड़े सभी तरह के बिजनैसमैन इस का प्रयोग कर रहे हैं. अब खाताबही की जगह कंप्यूटर और मोबाइल ने ले ली है.

‘पेमैंट सौफ्टवेयर’ हो गए भरोसेमंद

इस का एक लाभ यह हुआ है कि एक ही क्लिक में सारी जानकारी स्क्रीन पर दिख जाती है. इस को औफिस से बाहर कहीं बैठा व्यक्ति भी आसानी से देख सकता है. पैसों का लेनदेन जैसे ही होता है, अकाउंट में वह दिखने लगता है. पैसों के औनलाइन लेनदेन का चलन बढ़ गया है. कुछ समय पहले तक पढ़ेलिखे और जानकार लोग तक इस पर भरोसा नहीं करते थे. आज मूंगफली बेचने वाला भी मूंगफली के पैसे पेटीएम में लेने से हिचक नहीं रहा है.

लखनऊ के तेलीबाग इलाके में सुरेश कुमार की मूंगफली की डलिया के बीच ‘बार कोड’ लगी पेटीएम शीट रखी होती है. जो नकद नहीं देना चाहता या जिस के पास टूटे पैसे नहीं होते वह फोन से पीटीएम कर देता है. सुरेश का कहना है, ‘टूटे पैसों के न होने की परेशानी लोगों के साथ होती है. सो, वे पेटीएम कर देते हैं. पैसा हमारे बैंक में पहुंच जाता है. जो एक तरह से बचत हो जाती है. नकद पैसों से हम खर्च चलाते हैं. कई बार हमें पैसा देना हो तो हम भी फोन से पैसा भुगतान कर देते हैं.’ इस तरह से देखें तो उधार की परेशानी भी काफी हद तक ठीक हो गई है.

कई ऐसे सौफ्टवेयर हैं जो न केवल पैसे का हिसाबकिताब रखते हैं, बाकायदा ईमेल भी भेज सकते हैं, जिस से अलग से याद रखने की जरूरत खत्म हो जाती है. हिसाबकिताब की टैक्नोलौजी में तमाम ऐसे बदलाव हो रहे हैं जो खाताबही को सरल बनाते जा रहे हैं. ऐसे में अब दीवाली में जरूरत इस बात की है कि टैक्नोलौजी की खाताबही को ठीक से सम?ों. टैक्नोलौजी की खाताबही में मोबाइल फोन सब से महत्त्वपूर्ण होता है. हर खाते की सुरक्षा का ध्यान रखने के लिए ओटीपी सिस्टम रखा जाता है. ओटीपी के बाद ही खाते का संचालन होता है. इसलिए अपने फोन को सही से समझे और उस को सुरक्षित रखें क्योंकि औनलाइन फ्रौड भी तेजी से बढ़ रहे हैं. इन से बचने के लिए मोबाइल को सुरक्षित रखना जरूरी है.

बड़ा बदलाव लाने वाली है ब्लौकचेन टैक्नोलौजी

अकाउंटिंग में आ रहे तकनीकी बदलाव की अगली कड़ी को ब्लौकचेन के रूप में देखा जा रहा है. यह एक ऐसी टैक्नोलौजी है जिस से बिटकौइन नामक करैंसी का हिसाबकिताब रखा जाता है. यह एक डिजिटल ‘सार्वजनिक बहीखाता’ है, जिस में प्रत्येक लेनदेन अथवा ट्रांजैक्शन का रिकौर्ड दर्ज किया जाता है. ब्लौकचेन में एक बार किसी भी लेनदेन को दर्ज करने पर इसे न तो वहां से हटाया जा सकता है और न ही इस में संशोधन किया जा सकता है.

ब्लौकचेन के कारण लेनदेन के लिए अब बैंक जैसी तीसरी पार्टी की आवश्यकता नहीं पड़ती है. इस से बैंकों में ग्राहकों और पैसा देने वालों से सीधे जुड़ कर ही लेनदेन किया जाता है. इस के अंतर्गत नैटवर्क से जुड़े उपकरणों मुख्यतया कंप्यूटर द्वारा सत्यापित होने के बाद प्रत्येक लेनदेन के विवरण को खाताबही में रिकौर्ड किया जाता है. जैसे, हम 1990 में इंटरनैट के बारे में जानते थे, फिलहाल सिर्फ उतना ही इस समय ब्लौकचेन के बारे में जानते हैं.

पिछले 2 दशकों में इंटरनैट ने हमारे समाज को बदल कर रख दिया है. अब ब्लौकचेन भी इसी तरह का बदलाव लाने वाली है. बिटकौइन टैक्नोलौजी का उपयोग कई बिजनैस में होने जा रहा है. बैंकिंग और बीमा क्षेत्र में इस के प्रति बहुत आकर्षण देखने को मिल रहा है. भारत में ‘बैंकचैन’ नामक एक संघ है जिस में भारत के लगभग 27 बैंक शामिल हैं. भारतीय रिजर्व बैंक की शाखा ‘इंस्टिट्यूट फौर डैवलपमैंट एंड रिसर्च इन बैंकिंग टैक्नोलौजी’ ब्लौकचेन टैक्नोलौजी के लिए एक आधुनिक प्लेटफौर्म का विकास कर रही है.

ब्लौकचेन के लाभ सभी लेनदेनों के लिए भिन्नभिन्न होंगे. डेलौइट और एसोचैम के अनुसार, ब्लौकचेन उस समय अधिक लाभकारी सिद्ध होगी जब आंकड़े अधिक हों और उन्हें अनेक लोगों के बीच सा?ा करना हो तथा उन लोगों के मध्य विश्वास की भावना न हो. इस टैक्नोलौजी से सब से अधिक लाभ वित्तीय निवेशकों को होगा. विश्वभर में 90 से अधिक केंद्रीय बैंक ब्लौकचेन चर्चा में शामिल हैं. इस के अतिरिक्त, पिछले 3 वर्षों में इस के लिए 2,500 पेटेंट दर्ज किए गए हैं.

गैरबैंकिंग क्षेत्रों, जैसे रिटेल, यात्रा, स्वास्थ्य देखभाल, टैलीकम्युनिकेशन और सार्वजनिक क्षेत्र  उद्योग में भी ब्लौकचेन का प्रयोग हो रहा है. भारत में क्रिप्टोकरैंसी पर भले ही विचार चल रहा हो पर ब्लौकचेन टैक्नोलौजी के उपयोग को बढ़ावा देने की मंशा है. ब्लौकचेन टैक्नोलौजी बिचैलियों को हटा कर किसी भी प्रकार के लेनदेन की दक्षता में सुधार लाएगी. इस से सभी लेनदेनों की लागत में भी कमी आएगी. इस से पारदर्शिता में भी वृद्धि होगी तथा फर्जी लेनदेनों से मुक्ति मिलेगी क्योंकि इस के अंतर्गत प्रत्येक लेनदेन एक सार्वजनिक बहीखाते में रिकौर्ड होगा.

औनलाइन फ्रौड से बचें

औनलाइन बैंकिंग के चलन बढ़ने के साथ ही साथ औनलाइन बैंक फ्रौड बढ़ते जा रहे हैं.

हर रोज ऐसी कई घटनाएं सुनने को मिलती हैं जिन में लोगों की जरा सी असावधानी के कारण बड़ा नुकसान हो जाता है. इस तरह के फ्रौड को ज्यादातर औनलाइन ही अंजाम दिया जाता है.  इसलिए अपराधी तक पहुंचना काफी चुनौतीभरा होता है. जिन लोगों के साथ इस तरह की घटनाएं हुई हैं उन में से ज्यादातर लोगों ने खुद ही कोई न कोई गलती या लापरवाही की होती है. जब तक आप की निजी डिटेल्स किसी के पास नहीं पहुंचती, तब तक फ्रौड को अंजाम देना मुश्किल होता है. औनलाइन फ्रौड से बचने के लिए सावधानी रखनी चाहिए.

किसी की पर्सनल जानकारी के बिना बैंकिंग फ्रौड को अंजाम देना बहुत मुश्किल होता है. ऐसे में अपनी पर्सनल जानकारी, जैसे क्रैडिट कार्ड नंबर, यूपीआई पिन आदि को गोपनीय रखना चाहिए. इस तरह की जानकारी किसी को न दें. बैंक या वित्तीय कंपनियां आप से ये जानकारियां कभी नहीं मांगतीं, न ही यूजरनेम, पासवर्ड या अन्य बैंक डिटेल मांगी जाती है.

किसी भी लिंक या अटैचमैंट को ओपन करने से पहले चैक करें. अगर कोई ईमेल संदिग्ध लगे तो उसे ओपन न करें और न ही उस का रिप्लाई करें. मेल या मैसेज में किसी भी अनजाने सोर्स से मिले किसी अटैचमैंट को ओपन न करें और इस तरह के मैसेज को तुरंत डिलीट कर दें. कंपनियों द्वारा औनलाइन फ्रौड को रोकने के लिए जारी किए जाने वाले दिशानिर्देशों को ध्यान से पढ़ें और उन पर अमल करें.

पब्लिक वाईफाई नैटवर्क का इस्तेमाल जहां तक संभव हो, करने से बचें. अपने पासवर्ड सावधानी से बनाएं. ऐप में लौगिन और ट्रांजैक्शन पिन व पासवर्ड बनाते समय कई बातों को ध्यान रखना चाहिए. ध्यान रखें कि पासवर्ड हमेशा ऐसा हो जिसे कोई अंदाजा न लगा सके. अगर आप का पासवर्ड आसान हुआ तो आप के अकाउंट में कोई भी सेंध लगा सकता है. पासवर्ड में हमेशा अपर और लोअर कैरेक्टर के साथ नंबर और स्पैशल कैरेक्टर्स का भी इस्तेमाल करें. इस के साथ एक बात का ध्यान जरूर रखें कि किसी भी ऐसी ऐप को इंसटौल न करें जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध न हो. अपने फोन से बिना काम की ऐप को अनइंसटौल कर दें.

बेचारी : कामना का मुंह बंद किसने और क्यों किया था ?

‘बेचारी कामना’, जैसे ही कामना वाशबेसिन की ओर गई, मधु बनावटी दुख भरे स्वर में बोली. दोपहर के भोजन के लिए समीर, विनय, अरुण, राधा आदि भी वहीं बैठे थे.

‘‘क्यों, क्या हुआ?’’ समीर, विनय या अरुण में से किस ने प्रश्न किया, कामना यह अंदाजा नहीं लगा पाई. मधु सोच रही थी कि उस का स्वर कामना तक नहीं पहुंच रहा था या यह जानबूझ कर ही उसे सुनाना चाहती थी.

‘‘आज फिर वर पक्ष वाले उसे देखने आ रहे हैं,’’ मधु ने बताया.

‘‘तो इस में ‘बेचारी’ वाली क्या बात है?’’ प्रश्न फिर पूछा गया.

‘‘तुम नहीं समझोगे. 2 छोटे भाई और 2 छोटी बहनें और हैं. कामना के पिता पिछले 4 वर्षों से बिस्तर पर हैं…यही अकेली कमाने वाली है.’’

‘‘फिर यह वर पक्ष का झंझट क्यों?’’

‘‘मित्र और संबंधी कटाक्ष करते हैं तो इस की मां को बुरा लगता है. उन का मुंह बंद करने के लिए यह तामझाम किया जाता है.

‘‘इन की तमाम शर्तों के बावजूद यदि लड़के वाले ‘हां’ कर दें तो?’’

‘‘तो ये लोग मना कर देंगे कि लड़की को लड़का पसंद नहीं है,’’ मधु उपहास भरे स्वर में बोली.

‘‘उफ्फ बेचारी,’’ एक स्वर उभरा.

‘‘ऐसे मातापिता भी होते हैं?’’ दूसरा स्वर सुनाई दिया.

कामना और अधिक न सुन सकी. आंखों में भर आए आंसू पोंछने के लिए मुंह धोया. तरोताजा हुई और पुन: उसी कक्ष में जा बैठी. उसे देखते ही उस की चर्चा को पूर्णविराम लग गया.

कामना सोचने लगी कि इन सब को अपने संबंध में चर्चा करने का अवसर भी तो उस ने ही दिया था. यदि उस के मन की कटुता मधु के सामने बह न निकली होती तो उसे कैसे पता चलता. मधु को दोष देने से भी क्या लाभ? जब वह स्वयं बात अपने तक सीमित न रख सकी तो मधु से ही ऐसी आशा क्यों?

भोजन का समय समाप्त होते ही कामना अपने स्थान पर जा बैठी. पर कार्य निबटाते हुए भी मन का अनमना भाव वैसे  ही बना रहा.

कामना बस की प्रतीक्षा कर रही थी कि अचानक परिचित स्वर सुनाई दिया, ‘‘आज आप के बारे में जान कर दुख हुआ.’’

चौंक कर वह पलटी तो देखा, अरुण खड़ा था.

‘‘जी?’’ कामना ने क्रोध भरी नजरों से अरुण की ओर देखा.

‘‘मधु बता रही थी कि आप के पिताजी बहुत बीमार हैं, इसलिए घर का सारा भार आप के ही कंधों पर है,’’ अरुण बोला.

‘‘जी, हां,’’ कामना ने नजरें झुका लीं.

‘‘क्या बीमारी है आप के पिताजी को?’’

‘‘पक्षाघात.’’

‘‘अरे…’’ अरुण ने सहानुभूति दिखाई तो कामना का मन हुआ कि धरती फट जाए और वह उस में समा जाए.

‘‘क्या कहा डाक्टर ने?’’ कामना अपने ही विचारों में खोई थी कि अरुण ने फिर पूछा.

‘‘जी…यही कि अपना दुखड़ा कभी किसी के सामने नहीं रोना चाहिए, नहीं तो व्यक्ति उपहास का पात्र बन जाता है,’’ कामना गुस्से से बोली.

‘‘शायद आप को बुरा लगा… विश्वास कीजिए, आप को चोट पहुंचाने का मेरा कोई इरादा नहीं था. कभीकभी दुख बांट लेने से मन हलका हो जाता है,’’ कहता हुआ अरुण अपनी बस को आते देख कर उस ओर बढ़ गया.

कामना घर पहुंची तो पड़ोस की रम्मो चाची बैठी हुई थीं.

‘‘अब तुम से क्या छिपाना, रम्मो. कामना की बात कहीं बन जाए तो हम भी बेफिक्र हो जाएं. फिर रचना का भी तो सोचना है,’’ कामना की मां उसे और रम्मो चाची को चाय का प्याला पकड़ाते हुए बोलीं.

‘‘समय आने पर सब ठीक हो जाएगा. यों व्यर्थ ही परेशान नहीं होते, सुमन,’’ रम्मो चाची बोलीं.

‘‘घबराऊं नहीं तो क्या करूं? न जाने क्यों, कहीं बात ही नहीं बनती. लोग कहते हैं कि हम कमाऊ बेटी का विवाह नहीं करना चाहते.’’

‘‘क्या कह रही हो, सुमन. कौन कह रहा था? हम क्या जानते नहीं कि तुम कामना के लिए कितनी परेशान रहती हो…आखिर उस की मां हो,’’ रम्मो चाची बोलीं.

‘‘वही नुक्कड़ वाली सरोज सब से कहती घूमती है कि हम कामना का विवाह इसलिए नहीं करना चाहते कि उस के विवाह के बाद हमारे घर का खर्च कैसे चलेगा और लोग भी तरहतरह की बातें बनाते हैं. इस बार कामना का विवाह तय हो जाए तो बातें बनाने वालों को भी मुंहतोड़ जवाब मिल जाए.’’

कहने को तो सुमन कह गईं, किंतु बात की सचाई से उन का स्वर स्वयं ही कांप गया.

‘‘यों जी छोटा नहीं करते, सुमन. सब ठीक हो जाएगा.’’

तभी कामना का छोटा भाई आ गया और रम्मो चाची उठ कर चली गईं.

सुमन कुछ देर तक तो पुत्र द्वारा लाई गई मिठाई, नमकीन आदि संभालती रहीं कि तभी उन का ध्यान गुमसुम कामना की ओर गया, ‘‘क्या है, कामना? स्वप्न देख रही हो क्या? सामने रखी चाय भी ठंडी हो गई.’’

‘‘स्वप्न नहीं, यथार्थ देख रही हूं, मां. वह कड़वा यथार्थ जो न चाहने पर भी बारबार मेरे सम्मुख आ खड़ा होता है,’’ कामना दार्शनिक अंदाज में बोली.

‘‘पहेलियां तो बुझाओ मत. क्या बात है, यह बताओ. बैंक में किसी से झगड़ा कर के आई हो क्या?’’

‘‘लो और सुनो. मैं और झगड़ा? घर में अपने विरुद्ध हो रहे अत्याचार सहन करते हुए भी जब मेरे मुंह से आवाज नहीं निकलती तो भला मैं घर से बाहर झगड़ा करूंगी? कैसी हास्यास्पद बात है यह,’’ कामना का चेहरा तमतमा गया.

‘‘क्या कह रही हो? कौन अत्याचार करता है तुम पर? तुम स्वयं कमाने वाली, तुम ही खर्च करने वाली,’’ सुमन भी क्रोधित हो उठीं.

‘‘क्या कह रही हो मां. मैं तो पूरा वेतन ला कर तुम्हारे हाथ पर रख देती हूं. इस पर भी इतना बड़ा आरोप.’’

‘‘तो कौन सा एहसान करती हो, पालपोस कर बड़ा नहीं किया क्या? हम नहीं पढ़ातेलिखाते तो कहीं 100 रुपए की नौकरी नहीं मिलती. इसे तुम अत्याचार कह रही हो? यही तो अंतर होता है बेटे और बेटी में. बेटा परिवार की सहायता करता है तो अपना कर्तव्य समझ कर, भार समझ कर नहीं.’’

‘‘आप बेकार में बिगड़ रही हैं…मैं तो उस तमाशे की बात कर रही थी जिस की व्यवस्था हर तीसरे दिन आप कर लेती हैं,’’ कामना ने मां की ओर देखा.

‘‘कौन सा तमाशा?’’

‘‘यही तथाकथित वर पक्ष को बुला कर मेरी प्रदर्शनी लगाने का.’’

‘‘प्रदर्शनी लगाने का? शर्म नहीं आती…हम तो इतना प्रयत्न कर रहे हैं कि तुम्हारे हाथ पीले हो जाएं और तुम्हारे दूसरे भाईबहनों की बारी आए,’’ सुमन गुस्से से बोलीं.

‘‘मां, रहने दो…दिखावा करने की आवश्यकता नहीं है. मैं क्या नहीं जानती कि मेरे बिना मेरे छोटे भाईबहनों की देखभाल कौन करेगा?’’

‘‘हाय, हम पर इतना बड़ा आरोप? जब हमारी बेटी ही ऐसा कह रही है तो मित्र व संबंधी क्यों चुप रहेंगे,’’ सुमन रोंआसी हो उठीं.

‘‘मित्रों और संबंधियों के डर से इतना तामझाम? यह जीवन हमारा है या उन का…हम इसे अपनी सुविधानुसार जिएंगे. वे कौन होते हैं बीच में बोलने वाले? मैं तुम्हारा कष्ट समझती हूं, मां. जब तुम वर पक्ष के समक्ष ऐसी असंभव शर्तें रख देती हो, जिन्हें हमारा पुरुष समाज शायद ही कभी स्वीकार कर पाए तो क्या तुम्हारे चेहरे पर आई पीड़ा की रेखाएं मैं नहीं देख पाती,’’ मां के रिसते घावों पर अपने शब्दों का मरहम लगाती कामना ने पास आ कर उन के कंधे पर हाथ रख दिया.

‘‘तेरे पिताजी बीमार न होते तो ये दिन क्यों देखने पड़ते कामना. पर मेरा विश्वास कर बेटी, अपने स्वार्थ के लिए मैं तेरा भविष्य दांव पर नहीं लगने दूंगी.’’

‘‘नहीं मां. तुम सब को इस हाल में छोड़ कर मैं विवाह कर के क्या स्वयं को कभी माफ कर पाऊंगी? फिर पिताजी की बीमारी का दुख अकेले आप का नहीं, हम सब का है. इस संकट का सामना भी हम मिलजुल कर ही करेंगे.’’

‘‘सुनो कामना, कल जो लोग तुम्हें देखने आ रहे हैं, तुम्हारी रोमा बूआ के संबंधी हैं. हम ने मना किया तो नाराज हो जाएंगे. साथ ही तुम्हारी बूआ भी आ रही हैं, वे भी नाराज हो जाएंगी.’’

‘‘किंतु मना तो करना ही होगा, मां. रोमा बूआ नाराज हों या कोई और. मैं इस समय विवाह की बात सोच भी नहीं सकती,’’ कामना ने अपना निर्णय सुना दिया.

‘‘मैं अभी जीवित हूं. माना कि बिस्तर से लगा हूं, पर इस का तात्पर्य यह तो नहीं कि सब अपनी मनमानी करने लगें.’’

कामना के पिता बिस्तर पर ही चीखने लगे तो पूरा परिवार उन के पास एकत्र हो गया.

‘‘रोमा ने बहुत नाराजगी के साथ पत्र लिखा है कि सभी संबंधी यही ताने दे रहे हैं कि कामना की कमाई के लालच में हम इस का विवाह नहीं कर रहे और मैं सोचता हूं कि अपनी संतान के भविष्य के संबंध में निर्णय लेने का हक मुझे भी है,’’ कामना के पिता ने अपना पक्ष स्पष्ट किया.

‘‘मैं केवल एक स्पष्टीकरण चाहती हूं, पिताजी. मेरे विवाह के बाद घर कैसे चलेगा? क्या आप की चिकित्सा बंद हो जाएगी? संदीप, प्रदीप, मोना, रचना क्या पढ़ाई छोड़ कर घर बैठ जाएंगे?’’ कामना ने तीखे स्वर में प्रश्न किया.

‘‘मेरे स्वस्थ होने की आशा नहीं के बराबर है, अत: मेरी चिकित्सा के भारी खर्चे को बंद करना ही पड़ेगा. सच पूछो तो हमारी दुर्दशा बीमारी पर अनापशनाप खर्च करने से ही हुई है. संदीप 1 वर्ष में स्नातक हो जाएगा. फिर उसे कहीं न कहीं नौकरी मिल ही जाएगी. प्रदीप की पढ़ाई भी किसी प्रकार चलती रहेगी. मोना, रचना का देखा जाएगा,’’ कामना के पिता ने भविष्य का पूरा खाका खींच दिया.

‘‘यह संभव नहीं है, पिताजी. आप ने मुझे पढ़ायालिखाया, कदमकदम पर सहारा दिया, क्या इसीलिए कि आवश्यकता पड़ने पर मैं आप सब को बेसहारा छोड़ दूं?’’ कामना ने पुन: प्रश्न किया.

‘‘तुम बहुत बोलने लगी हो, कामना. तुम ही तो अब इस परिवार की कमाऊ सदस्य हो. मैं भला कौन होता हूं तुम्हें आज्ञा देने वाला.’’

कामना, पिता का दयनीय स्वर सुन कर स्तब्ध रह गई.

सुमन भी फूटफूट कर रोने लगी थीं.

‘‘बंद करो यह रोनाधोना और मुझे अकेला छोड़ दो,’’ कामना के पिता अपना संयम खो बैठे.

सभी उन्हें अकेला छोड़ कर चले गए पर कामना वहीं खड़ी रही.

‘‘अब क्या चाहती हो तुम?’’ पिता ने प्रश्न किया.

‘‘पिताजी, आप को क्या होता जा रहा है? किस ने कह दिया कि आप ठीक नहीं हो सकते. ऐसी बात कर के तो आप पूरे परिवार का मनोबल तोड़ देते हैं. डाक्टर कह रहे थे कि आप को ठीक होने के लिए दवा से अधिक आत्मबल की आवश्यकता है.’’

‘‘तुम्हारा तात्पर्य है कि मैं ठीक होना ही नहीं चाहता.’’

‘‘नहीं. पर आप के मन में दृढ़- विश्वास होना चाहिए कि आप एक दिन पूरी तरह स्वस्थ हो जाएंगे,’’ कामना बोली.

‘‘अभी हमारे सामने मुख्य समस्या कल आने वाले अतिथियों की है. मैं नहीं चाहता कि तुम उन के सामने कोई तमाशा करो,’’ पिता बोले.

‘‘इस के बारे में कल सोचेंगे. अभी आप आराम कीजिए,’’ कामना बात को वहीं समाप्त कर बाहर निकल गई.

दूसरे दिन सुबह ही रोमा बूआ आते ही सुमन से बोलीं, ‘‘क्या कह रही हो भाभी, कितना अच्छा घरवर है, फिर 3-3 बेटियां हैं तुम्हारी और भैया बीमार हैं… कब तक इन्हें घर बिठाए रखोगी,’’ वे तो सुमन से यह सुनते ही भड़क गईं कि कामना विवाह के लिए तैयार नहीं है.

‘‘बूआ, आप परिस्थिति की गंभीरता को समझने का यत्न क्यों नहीं करतीं. मैं विवाह कर के घर बसा लूं और यहां सब को भूल जाऊं, यह संभव नहीं है,’’ उत्तर सुमन ने नहीं, कामना ने दिया.

‘‘तुम लोग तो मुझे नीचा दिखाने में ही लगे हो…मैं तो अपना समझ कर सहायता करना चाहती थी. पर तुम लोग मुझे ही भलाबुरा कहने लगे.’’

‘‘नाराज मत हो दीदी, कामना को दुनियादारी की समझ कहां है. अब तो सब कुछ आप के ही हाथ में है,’’ सुमन बोलीं.

कुछ देर चुप्पी छाई रही.

‘‘एक बात कहूं, भाभी,’’ रोमा बोलीं.

‘‘क्या?’’

‘‘क्यों न कामना के स्थान पर रचना का विवाह कर दिया जाए. उन लोगों को तो रचना ही अधिक पसंद है. लड़के ने किसी विवाह में उसे देखा था.’’

‘‘क्या कह रही हो दीदी, छोटी का विवाह हो गया तो कामना तो जीवन भर अविवाहित रह जाएगी.’’

सुमन की बात पूरी भी नहीं हो पाई थी कि रचना बीच में बोल उठी, ‘‘मुझे क्या आप लोगों ने गुडि़या समझ लिया है कि जब चाहें जिस के साथ विवाह कर दें? दीदी 5 वर्ष से नौकरी कर रही हैं…मुझ से बड़ी हैं. उन्हें छोड़ कर मेरा विवाह करने की बात आप के मन में आई कैसे…’’

‘‘अधिक बढ़चढ़ कर बात करने की आवश्यकता नहीं है,’’ रोमा ने झिड़का, ‘‘बोलती तो ऐसे हो मानो लड़के वाले तैयार हैं और केवल तुम्हारी स्वीकृति की आवश्यकता है. इतना अच्छा घरवर है… बड़ी मुश्किल से तो उन्हें कामना को देखने के लिए मनाया था. मैं ने सोचा था कि कामना की अच्छी नौकरी देख कर शायद तैयार हो जाएं पर यहां तो दूसरा ही तमाशा हो रहा है. लेनदेन की बात तो छोड़ो, स्तर का विवाह करने में कुछ न कुछ खर्च तो होगा ही,’’ रोमा बूआ क्रोधित स्वर में बोलीं.

‘‘आप लोग क्यों इतने चिंतित हैं? माना कि पिताजी अस्वस्थ हैं पर अब हम लोग कोई छोटे बच्चे तो रहे नहीं. मेरा एम.ए. का अंतिम वर्ष है. मैं ने तो एक स्थान पर नौकरी की बात भी कर ली है. बैंक की परीक्षा का परिणाम भी आना है. शायद उस में सफलता मिल जाए,’’ रचना बोली.

‘‘मैं रचना से पूरी तरह सहमत हूं. इतने वर्षों से दीदी हमें सहारा दे रही हैं. मैं भी कहीं काम कर सकता हूं. पढ़ाई करते हुए भी घर के खर्च में कुछ योगदान दे सकता हूं,’’ संदीप बोला.

‘‘कहनेसुनने में ये आदर्शवादी बातें बहुत अच्छी लगती हैं पर वास्तविकता का सामना होने पर सारा उत्साह कपूर की तरह उड़ जाएगा,’’ सुमन बोलीं.

‘‘वह सब तो ठीक है भाभी पर कब तक कामना को घर बिठाए रखोगी? 2 वर्ष बाद पूरे 30 की हो जाएगी. फिर कहां ढूंढ़ोगी उस के लिए वर,’’ रोमा बोलीं.

‘‘यदि वर पक्ष वाले तैयार हों तो चाहे हमें कितनी भी परेशानियों का सामना क्यों न करना पड़े, कामना का विवाह कर देंगे,’’ कामना के पिता बोले.

किंतु पिता और रोमा के समस्त प्रयासों के बावजूद वर पक्ष वाले नहीं माने. पता नहीं कामना के पिता की बीमारी ने उन्हें हतोत्साहित किया या परिवार की जर्जर आर्थिक स्थिति और कामना की बढ़ती आयु ने, पर उन के जाने के बाद पूरा परिवार दुख के सागर में डूब गया.

‘‘इस में भला इतना परेशान होने की क्या बात है? अपनी कामना के लिए क्या लड़कों की कमी है? मैं जल्दी ही आप को सूचित करूंगी,’’ जातेजाते रोमा ने वातावरण को हलका बनाने का प्रयत्न किया था. किंतु उदासी की चादर का साया वह परिवार के ऊपर से हटाने में सफल न हो सकीं.

एक दिन कामना बस की प्रतीक्षा कर रही थी कि अरुण ने उसे चौंका दिया, ‘‘कहिए कामनाजी, क्या हालचाल हैं? बड़ी थकीथकी लग रही हैं. मुझे आप से बड़ी सहानुभूति है. छोटी सी आयु में परिवार का सारा बोझ किस साहस से आप अपने कंधों पर उठा रही हैं.’’

‘‘मैं पूरी तरह से संतुष्ट हूं, अपने जीवन से और मुझे आप की सहानुभूति या सहायता की आवश्यकता नहीं है. आशा है, आप ‘बेचारी’ कहने का लोभ संवरण कर पाएंगे,’’ कामना का इतने दिनों से दबा क्रोध एकाएक फूट पड़ा.

‘‘आप गलत समझीं कामनाजी, मैं तो आप का सब से बड़ा प्रशंसक हूं. कितने लोग हैं जो परिवार के हित को अपने हित से बड़ा समझते हैं. चलिए, एकएक शीतल पेय हो जाए,’’ अरुण ने मुसकराते हुए सामने के रेस्तरां की ओर इशारा किया.

‘‘आज नहीं, फिर कभी,’’ कामना ने टालने के लिए कहा और सामने से आती बस में चढ़ गई.

तीसरे ही दिन फिर अरुण बस स्टाप पर कामना के पास खड़ा था, ‘‘आशा है, आज तो मेरा निमंत्रण अवश्य स्वीकार करेंगी.’’

‘‘आप तो मोटरसाइकिल पर बैंक आते हैं, फिर यहां क्या कर रहे हैं?’’ कामना के अप्रत्याशित प्रश्न पर वह चौंक गया.

‘‘चलिए, आप को भी मोटर- साइकिल पर ले चलता हूं. खूब घूमेंगे- फिरेंगे,’’ अरुण ने तुरंत ही स्वयं को संभाल लिया.

‘‘देखिए, मैं ऐसीवैसी लड़की नहीं हूं. शायद आप को गलतफहमी हुई है. आप मेरा पीछा क्यों नहीं छोड़ देते,’’ कामना दयनीय स्वर में बोली.

‘‘मैं क्या आप को ऐसावैसा लगता हूं? जिन परिस्थितियों से आप गुजर रही हैं उन्हीं से कभी हमारा परिवार भी गुजरा था. आप की आंखों की बेबसी कभी मैं ने अपनी बड़ी बहन की आंखों में देखी थी.’’

‘‘मैं किसी बेबसी का शिकार नहीं हूं. मैं अपने जीवन से पूरी तरह संतुष्ट हूं. मेरी दशा पर तरस खाने की आप को कोई आवश्यकता नहीं है,’’ कामना तीखे स्वर में बोली.

‘‘ठीक है, पर इस में इतना क्रोधित होने की क्या बात है? चलो, शीतल पेय पीते हैं. तेज गरमी में दिमाग को कुछ तो ठंडक मिलेगी,’’ अरुण शांत स्वर में बोला तो अपने उग्र स्वभाव पर मन ही मन लज्जित होती कामना उस के साथ चल पड़ी.

इस घटना को एक सप्ताह भी नहीं बीता था कि एक शाम कामना के घर के द्वार की घंटी बजी.

‘‘कहिए?’’ कामना के छोटे भाई ने द्वार खोलते ही प्रश्न किया.

‘‘मैं अरुण हूं. कामनाजी का सहयोगी और यह मेरी बड़ी बहन, स्थानीय कालेज में व्याख्याता हैं,’’ आगंतुकों में से एक ने अपना परिचय दिया.

संदीप उन्हें अंदर ले आया. फिर कामना के पास जा कर बोला, ‘‘दीदी, आप के किसी सहयोगी का नाम अरुण है क्या?’’

‘‘क्यों, क्या बात है?’’ अरुण का नाम सुनते ही कामना घबरा गई.

‘‘पता नहीं, वे अपनी बहन के साथ आए हैं. पर आप इस तरह घबरा क्यों गईं.’’

‘‘घबराई नहीं. मैं डर गई थी. मां को इस तरह किसी का आनाजाना पसंद नहीं है न, इसीलिए. तुम चलो, मैं आती हूं.’’

‘‘मैं किन शब्दों में आप को धन्यवाद दूं, आप ने मुझे कितनी बड़ी चिंता से मुक्ति दिलवा दी है,’’ कामना बैठक में पहुंची तो उस के पिता अरुण व उस की बहन से कह रहे थे.

‘‘विवाह के बाद भी कामना अपने परिवार की सहायता कर सकती है. हमें इस में कोई आपत्ति नहीं होगी,’’ अरुण की बहन बोलीं.

‘‘क्यों शर्मिंदा करती हैं आप. अब कामना के छोटे भाईबहनों की पढ़ाई भी समाप्त होने वाली है, सब ठीक हो जाएगा,’’ सुमन बोलीं.

‘‘अरे, कामना, आओ बेटी…देखो, अरुण और उन की बहन तुम्हारा हाथ मांगने आए हैं. मैं ने तो स्वीकृति भी दे दी है,’’ कामना को देखते ही उस के पिता मुसकराते हुए बोले.

कामना की निगाहें क्षणांश के लिए अरुण से मिलीं तो पहली बार उसे लगा कि नयनों की भी अपनी कोई भाषा होती है, उस ने निगाहें झुका लीं. विवाह की तिथि पक्की करने के लिए फिर मिलने का आश्वासन दे कर अरुण और उस की बहन ने विदा ली.

उन के जाते ही कामना पिता से बोली, ‘‘यह आप ने क्या किया? विवाह के पहले तो सभी मीठी बातें करते हैं किंतु विवाह के बाद उन्होंने मेरे वेतन को ले कर आपत्ति की तो मैं बड़ी कठिनाई में फंस जाऊंगी.’’

‘‘तुम भी निरी मूर्ख हो. इतना अच्छा वर, वह भी बिना दहेज के हमें कहां मिलेगा? फिर क्या तुम नहीं चाहतीं कि मैं ठीक हो जाऊं? तुम्हारे विवाह की बात सुनते ही मेरी आधी बीमारी जाती रही. देखो, कितनी देर से कुरसी पर बैठा हूं, फिर भी कमजोरी नहीं लग रही,’’ पिता ने समझाया.

‘‘तुम चिंता मत करो कामना. घर के पिछले 2 कमरे किराए पर उठा देंगे. फिर रचना भी तो नौकरी करने लगेगी. बस, तुम सदा सुखी रहो, यही हम सब चाहते हैं,’’ सुमन बोलीं. उन की आंखों में प्रसन्नता के आंसू झिलमिला रहे थे.

एक दिन का सुलतान : पुरस्कार पाकर शिक्षक क्यों परेशान हो गए थे ?

मुझे उन्होंने राष्ट्रपति पुरस्कार दे दिया. उन की मरजी, वे जानें कि क्यों दिया? कैसे दिया? मैं तो नहीं कहता कि मैं कोई बहुत बढि़या अध्यापक हूं. हां, यह तो कह सकता हूं कि मुझे पढ़ने और पढ़ाने का शौक है और बच्चे मुझे अच्छे लगते हैं. यदि पुरस्कार देने का यही आधार है, तो कुछ अनुचित नहीं किया उन्होंने, यह भी कह सकता हूं.

जिस दिन मुझे पुरस्कार के बाबत सूचना मिली तरहतरह के मुखौटे सामने आए. कुछ को असली खुशी हुई, कुछ को हुई ही नहीं और कुछ को जलन भी हुई. अब यह तो दुनिया है. सब रंग हैं यहां, हम किसे दोष दें? क्या हक है हम को किसी को दोष देने का? मनुष्य अपना दृष्टिकोण बनाने को स्वतंत्र है. जरमन दार्शनिक शापनहोवर ने भी तो यही कहा था, ‘‘गौड भाग्य विधाता नहीं है, वह तो मनुष्य को अपनी स्वतंत्र बुद्धि का प्रयोग करने की पूरी छूट देता है. उसे जंचे सेब खाए तो खाए, न खाए तो न खाए. अब बहकावट में आदमी ने यदि सेब खा लिया और मुसीबत सारी मानव जाति के लिए पैदा कर दी तो इस में ऊपर वाले का क्या दोष.’’

हां, तो पुरस्कार के दोचार दिन बाद ही मुझे गौर से देखने के बाद एक सज्जन बोले, ‘‘हम ने तो आप की चालढाल में कोई परिवर्तन ही नहीं पाया. आप के बोलनेचालने से, आप के हावभाव से ऐसा लगता ही नहीं कि आप को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है.’’

मैं सुन कर चुप रह गया. क्या कहता? खुशी तो मुझे हुई थी लेकिन मेरी चालढाल में परिवर्तन नहीं आया तो इस का मैं क्या करूं? जबरदस्ती नाटक करना मुझे आता नहीं. मेरी पत्नी को तो यही शिकायत रहती है कि यदि आप पहले जैसा प्यार नहीं कर सकते तो प्यार का नाटक ही कर दिया करो, हमारा गुजारा तो उस से ही हो जाएगा. हम हंस कर कह दिया करते हैं कि पुणे के फिल्म इंस्टिट्यूट जाएंगे ट्रेनिंग लेने और वह खीझ कर रह जाती है.

पुरस्कार मिलने के बारे में कई शंकाएंआशंकाएं व प्रतिक्रियाएं सामने आईं. उन्हीं दिनों मैं स्टेशन पर टिकट लेने लंबी लाइन में खड़ा था. मेरा एक छात्र, जो था तो 21वीं सदी का पर श्रद्धा रखता?था महाभारतकाल के शिष्य जैसी, पूछ बैठा :

‘‘सर, आप तो राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक हैं. क्या आप को भी इस प्रकार लाइन में खड़ा होना पड़ता है? आप को तो फ्री पास मिलना चाहिए था, संसद के सदस्यों की तरह.’’

उसे क्या पता, कहां हम और कहां संसद सदस्य. वे हम को तो खुश करने की खातिर राष्ट्रनिर्माता कहते?हैं पर वे तो भाग्यविधाता हैं. उन का हमारा क्या मुकाबला. छात्र गहरी श्रद्धा रखता?था सो उसे यह बात समझ में नहीं आई. उस ने तुरंत ही दूसरा सवाल कर डाला.

‘‘सर, आप को पुरस्कार में कितने हजार रुपए मिले? नौकरी में क्या तरक्की मिली? कितने स्कूटर, कितनी बीघा जमीन वगैरह?’’

यह सब सुन कर मैं चौंक गया और पूछा, ‘‘बेटे, यह तुम ने कैसे सोच लिया कि मास्टरजी को यह सब मिलना चाहिए?’’

उस ने कहा, ‘‘सर, क्रिकेट खिलाडि़यों को तो कितना पैसा, कितनी कारें, मानसम्मान, सबकुछ मिलता है, आप को क्यों नहीं? आप तो राष्ट्रनिर्माता हैं.’’

मुझे उस के इस प्रश्न का जवाब समझ में नहीं आया तो प्लेटफार्म पर आ रही गाड़ी की तरफ मैं लपका.

उन्हीं दिनों एक शादी में मेरा जाना हुआ. वहां मेरे एक कद्रदान रिश्तेदार ने समीप बैठे कुछ लोगों से कहा, ‘‘इन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार मिला है. तपाक से एक सज्जन बोले, ‘‘मान गए उस्ताद आप को, बड़ी पहुंच है आप की, खूब तिकड़म लगाई. कुछ खर्चावर्चा भी हुआ?’’

मैं उन की बातें सुन कर सकते में आ गया. उन्होंने मेरी उपलब्धि अथवा अन्य कार्यों के संबंध में न पूछ कर सीधे ही टिप्पणी दे डाली. पुरस्कार के पीछे उन की इस अवधारणा ने मुझे झकझोर दिया. और पुरस्कार के प्रति एक वितृष्णा सी हो उठी. क्यों लोगों में इस के प्रति आस्था नहीं है? कई प्रश्न मेरे सामने एकएक कर आते गए जिन का उत्तर मैं खोजता आ रहा हूं.

एक दिन अचानक एक अध्यापक बंधु मिले. उन की ग्रेडफिक्सेशन आदि की कुछ समस्या थी. वे मुझ से बोले, ‘‘भाई साहब, आप तो राष्ट्रीय पुरस्कारप्राप्त शिक्षक हैं. आप की बात का तो वजन विभाग में होगा ही, कुछ मेरी भी सहायता कीजिए.’’

मैं ने उन को बताया कि मेरे खुद के मामले ही अनिर्णीत पड़े हैं, कौन जानता है मुझे विभाग में. कौन सुनता है मेरी. मैं ने उन्हें यह भी बताया कि एक बार जिला शिक्षा अधिकारी से मिलने गया था. मैं ने अपनी परची में अपने नाम के आगे ‘राष्ट्रीय पुरस्कारप्राप्त’ भी लिख दिया था. मुझे पदवी लिखने का शौक नहीं है पर किसी ने सुझा दिया था. मैं ने भी सोचा कि देखें कितना प्रभाव है इस लेबल का. सो, आधा घंटे तक तो बुलाया ही नहीं. बाद में डेढ़ बजे बाहर निकलते हुए मेरे पूछने पर कहा, ‘‘आप साढ़े 3 बजे मिलिएगा.’’ और फिर उस दिन वे लंच के बाद आए ही नहीं और हम अपने पुरस्कार को याद करते हुए लौट आए.

मुझे अफसोस है कि मुझे पुरस्कार तो दिया गया पर पूछा क्यों नहीं जाता है, पहचाना क्यों नहीं जाता है, सुना क्यों नहीं जाता है? क्यों यह मात्र एक औपचारिकता ही है कि 5 सितंबर को एक जलसे में कुछ कर दिया जाता है और बस कहानी खत्म.

एक बार मैं ऐसे ही पुरस्कार समारोह के अवसर पर बैठा था. मेरी बगल में बैठे शिक्षक मित्र ने पूछा, ‘‘आप तो पुरस्कृत शिक्षक हैं, आप को तो आगे बैठना चाहिए. आप का तो विशेष स्थान सुरक्षित होगा?  आप को तो हर वर्ष बुलाते होंगे?’’

मैं ने कहा, ‘‘भाई मेरे, मुझे ही शौक है लोगों से मिलने का सो चला आता हूं. निमंत्रण तो इन 10 वर्षों में केवल 2 बार ही पहुंच पाया है और वह भी इसलिए कि निमंत्रणपत्र भेजने वाले मेरे परिचित एवं मित्र थे.

समारोह में कुछ व्यवस्थापक सदस्य आए और कुछ लोगों को परचियां दे गए, और कहा, ‘‘आप लोग समारोह के बाद पुरस्कृत शिक्षकों के साथ अल्पाहार लेंगे.’’ मेरे पड़ोसी ने फिर पूछा, ‘‘आप तो पुरस्कृत शिक्षक?हैं, आप को क्यों नहीं दे रहे हैं यह परची?’’ मैं ने एक लंबी सांस ली और कहा, ‘‘अरे, भाई साहब, यह पुरस्कार तो एक औपचारिकता है, पहचान थोड़े ही है. एक महान पुरुष ने चालू कर दिया सो चालू हो गया. अब चलता रहेगा जब तक कोई दूसरा महापुरुष बंद नहीं कर देगा.’’

बगल वाले सज्जन ने पूछा, ‘‘तो क्या ऐसे महापुरुष भी हैं जो बंद कर देंगे.’’

‘‘अरे, साहब, क्या कमी है इस वीरभूमि में ऐसे बहादुरों की. देखिए न, पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को 3 वर्षों की सेवावृद्धि स्वीकृत थी पर बंद कर दी न किसी महापुरुष ने.’’

‘‘अच्छा, यह तो बताइए कि लोग क्या देते हैं आप को? क्या केवल 1 से 5 हजार रुपए ही?’’

‘‘जी हां, यह क्या कम है? सच पूछो तो वे क्या देते हैं हम को, देते तो हम हैं उन्हें.’’

‘‘ वह क्या?’’

‘‘अजी, हम धन्यवाद देते हैं कि वे भले ही एक दिन ही सही, हमारा अभिनंदन तो करते हैं और हम भिश्ती को एक दिन का सुलतान बनाए जाने की बात याद कर लेते हैं.’’

‘‘लेकिन उस को तो फुल पावर मिली थी और उस ने चला दिया था चमड़े का सिक्का.’’

‘‘इतनी पावर तो हमें मिलने का प्रश्न ही नहीं. पर हां, उस दिन तो डायरेक्टर, कमिश्नर, मिनिस्टर सभी हाथ मिलाते हैं हम से, हमारे साथ चाय पी लेते हैं, हम से बात कर लेते हैं, यह क्या कम है?’’ इसी बीच राज्यपाल महोदय आ गए और सब खड़े हो गए. बाद में सब बैठे भी, लेकिन कम्बख्त सवाल हैं कि तब से खड़े ही हैं.

‘‘संगीत के सुनहरे युग को वापस लाने के लिए प्रयासरत हूं’’- कैप्टन ए डी मानेक

क्या संगीत किसी बाल मजूदर को हवाई जहाज उड़ाने वाला पायलट बना सकता है? यह सवाल ही अपनेआप में पढ़ने वालों को अजूबा लग रहा होगा मगर यह सवाल बहुतकुछ कहता है. 1967 में गुजरात के सूरत जिले के मानेकपुर गांव में एक 6-7 वर्ष का बालक खेतों में घास काट कर उसे बाजार में बेच कर गरीबी से भी बदतर स्थिति में जी रहे अपने मातापिता का हाथ बंटाता था और गांव के रेडियो पर हर बुधवार अमीन सयानी द्वारा प्रस्तुत ‘बिनाका गीतमाला’ सुनना नहीं भूलता था.

उसे एक दिन खेत में घास काटते हुए जब आसमान से हवाई जहाज उड़ता नजर आया तो उस ने अपने बाल दोस्तों से कहा कि बड़ा हो कर वह भी जहाज उड़ाएगा. जब यह बात बालकों ने गांवभर में प्रचारित की तो लोगों ने उस बालक का मजाक उड़ाया. उस बालक ने मजाक को बड़ी चुनौती मान ली और जिद कर के पढ़ने के लिए मुंबई अपने पिता के पास आ गया, जहां उस के पिता एक ?ापड़पट्टी में रहते हुए एक कंपनी में चपरासी की नौकरी कर रहे थे.

तभी 1974 में फिल्म ‘दोस्त’ में किशोर कुमार का गाया गीत ‘गाड़ी बुला रही है, सीटी बजा रही है, चलना ही जिंदगी है चलती ही जा रही है’ तथा फिल्म ‘इम्तिहान’ में किशोर कुमार द्वारा गाया गीत ‘रुक जाना नहीं तू कहीं हार के, कांटो पे चलके मिलेंगे साए बहार के…’ सुन कर 13 साल के उस बालक को एक नई उर्जा मिली और इन 2 गानों को गुनगुनाते हुए वह न सिर्फ पायलट बना, बल्कि पिछले 36 वर्षों के दौरान उस ने 5 हजार से अधिक युवाओं को हवाई जहाज उड़ाने के लिए पायलट बनाया पर उस का संगीत का शौक बढ़ता ही गया.

इसी संगीत के शौक के चलते आज की तारीख में उन के पास हजार से अधिक एलपी, 500 से अधिक छोटे रिकौर्ड, 500 से अधिक संगीत के औडियो कैसेट, 50 साल पुराना ग्रामोफोन सहित बहुतकुछ जमा कर रखा हुआ है. यह बालक कोई और नहीं, बल्कि मशहूर पायलट व पद्मश्री से समानित कैप्टन डाक्टर ए डी मानेक हैं, जिन की जीवनी ‘उड़ान एक मजदूर बच्चे की – ए डी मानेक’ नाम से छप चुकी है.

इस जीवनी को अमिताभ बच्चन ने केबीसी में जारी किया था. उस के बाद एक समारोह में भजन सम्राट अनूप जलोटा ने जारी किया था. ए डी मानेक अपनी इस किताब की बिक्री से एक ऐसा अस्पताल खोलने वाले हैं, जहां ‘बिल काउंटर’ नहीं होगा. कैप्टन ए डी मानेक न सिर्फ संगीत के शौकीन हैं बल्कि वे फिल्मों के भी शौकीन हैं. उन्होंने ‘गदर :एक प्रेम कथा’, ‘मां तु?ो सलाम’, ‘चैंपियन’, ‘बजरंगी भाईजान’, ‘एम एस धोनी’ सहित कई फिल्मों में हैलिकौप्टर उड़ाने से ले कर हैलिकौप्टर उड़ने के एरियल दृश्य भी फिल्माए हैं.

कैप्टन मानेक मूलतया गुजरात में सूरत के मानेकपोर गांव के रहने वाले हैं. बचपन में वे बाल मजदूरी करते हुए खेत में घास काटा करते थे. उन की पढ़ाई सरकारी स्कूल में हुई. वहां पर सरकार ने बच्चों के लिए एक ग्रामोफोन दे रखा था जिस के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने के साथ ही उन का मनोरंजन किया जाता था.

मानेक कहते हैं, ‘‘फिर कुछ वर्षों बाद मैं ने रेडियो सुनना शुरू किया. हर बुधवार की शाम 7 बजे से 8 बजे के बीच ‘बिनाका गीतमाला’, अमीन सयानी का संगीत कार्यक्रम, सुनना शुरू किया. हमारे पूरे गांव में एक ही रेडियो था, जिसे पेड़ के नीचे रख कर हम सभी बच्चे एकसाथ बैठ कर सुनते थे. हम सभी बच्चे पूरे सप्ताह इस दिन का इंतजार किया करते थे. फिर मेरे पिताजी की मुंबई में नौकरी लग गई.

‘‘उन दिनों हम मुंबई में कुरार विलेज, मालाड में रहते थे. तब हम ने एक अखबार में क्रौस वर्ल्ड का एक पजल देखा, जिस में लिखा हुआ था कि यह भर कर भेजने वाले को इनाम मिलेगा. मैं ने भर कर भेज दिया और मुझे इनाम में रेडियो मिला था. वह रेडियो मेरे लिए उस वक्त घड़ी के साथसाथ बिनाका गीतमाला सुनने के काम आता था. हम काफी गरीबी में जी रहे थे. उस वक्त लोग हम से दूर रहते थे. तब मेरे साथ मेरा दोस्त सिर्फ रेडियो ही रहा.

‘‘उन दिनों रेडियो पर कई प्रेरणादायक गाने भी आते थे. मसलन, एक गाना था, ‘रुक जाना नहीं…’ यह गाना मेरे दिल में बस गया. यह गाना आज भी मेरे लिए प्रेरणास्रोत है. दूसरा गाना था, ‘गाड़ी बुला रही है, सीटी बजा रही है… चलना ही जिंदगी है..’ ये गाने मु?ो मेरी हर समस्या से निकालते रहते हैं तो संगीत में मेरी दिलचस्पी बढ़ती गई.

‘‘मेरे पास पैसे तो थे नहीं, इसलिए मैं ने एक भंगार वाले से ग्रामोफोन खरीदा, जिसे मैं ने आज तक संभाल कर रखा है. यह ग्रामोफोन मेरे पास पिछले 40 सालों से है और आज भी काम कर रहा है. इस के बाद मैं ने इलैक्ट्रिक सिस्टम वाला प्लेयर खरीदा. वह भी आज भी मेरे पास है. ग्रामोफोन के अलावा एचएमवी/हिज मास्टर्स वौयस ने एलपी बनाए थे.

‘‘1902 में एक रिकौर्ड सिस्टम आया था जिस की डिस्क में 2 गाने हुआ करते थे. फिर दूसरा रिकौर्ड डिस्क आया, जिस में कुल 4 गाने होते थे. इस के बाद 1959 में आया लांग प्लेयर यानी कि एलपी, जिस में कुल 12 गाने होते हैं. एक बार प्लेयर पर लगा दिया तो आराम से 25 मिनट सुन सकते हैं. सब से ज्यादा फिल्म ‘शोले’ के एलपी बिके थे. मेरे पास आज की तारीख में हजार से अधिक एलपी हैं और 2 व 4 गाने वाले रिकौर्ड भी कम से कम 500 हैं.

‘‘मेरे पास 1947 के पहले की फिल्मों के भी गानों के रिकौर्ड्स हैं. मैं ने हर दशक के हिसाब से गानों के एलपी सहेज कर रखे हुए हैं. मोहम्मद रफी साहब के जितने भी लाइव कंसर्ट हुए थे, मसलन टोरंटो कंसर्ट सहित सभी के एलपी मेरे पास सुरक्षित हैं. लता मंगेशकर दीदी के सभी गाने और उन के सभी लाइव कंसर्ट के रिकौर्ड्स मेरे पास हैं. जब भी मैं उदास होता हूं या मेरी जिंदगी में कुछ गलत होता है तब मैं संगीत की शरण में पहुंच कर सुकून महसूस करता हूं. मैं संगीत के साथ ही जीता हूं. हर उदासी या थकान के वक्त में इसी संगीत के कमरे में आ कर समय बिताता हूं.

‘‘गाने सुनता हूं और मेरा मूड सही हो जाता है. मेरे दुर्लभ संग्रहों में मोहम्मद रफी का ‘राउंड द वर्ल्ड कन्सर्ट’ शामिल है, जिस में लंदन, न्यूयौर्क और सैन फ्रांसिस्को में थीमस्ट्रो के लाइव प्रदर्शनों की रिकौर्डिंग की गई हैं. तो वहीं ‘प्यासा’, ‘पाकीजा’, ‘साहब बीवी और गुलाम’, ‘धूल का फूल’, सोलहवां साल’, ‘वक्त’ और ‘शर्मीली’ जैसी हिट फिल्मों के गाने हैं. ऐसी फिल्में जिन के गानों ने दशकों से संगीतप्रेमियों का मनोरंजन किया है.’’

वे आगे कहते हैं, ‘‘हम देखते हैं कि लोग सुबह घर से काम करने के लिए निकलते हैं. फिर शाम को घर पहुंच जाते हैं. इसी तरह उन का दिन, सप्ताह, माह और साल निकल जाता है पर वे कुछ खास कर नहीं पाते हैं. वे हमेशा दबाव में रहते हैं. दबे रहते हैं. तनाव में रहते हैं. मैं ऐसे सभी लोगों से कहता हूं कि उन्हें अपने शौक के काम करने चाहिए. संगीत सुनना चाहिए. किताबें पढ़नी चाहिए. सभी को कुछ करना है पर वे वह कर नहीं पाते.

‘‘इस की मूल वजह कहीं न कहीं उन का दबा होना ही है. उन पर प्रैशर है पर काम करने का पैशन नहीं है उन में. मेरे हर काम करने में, हवाई जहाज उड़ाने में, हैलिकौप्टर उड़ाने, बच्चों को पायलट की शिक्षा देने में जो पैशन है, वह पैशन मु?ो संगीत से ही मिलता है, गाने सुनने से ही मिलता है. मेरे लिए यह एलपी ही दवा है. इस संगीत के जरिए ही मैं इस मुकाम तक पहुंच पाया हूं.

‘‘कभीकभी हर इंसान के साथ यह होता है जब उसे लगता है कि वह हार गया. अब वह कुछ नहीं कर पाएगा. मैं ऐसे लोगों से कहता हूं कि आप शांत हो जाइए और अपने शौक को कुछ समय पूरा कीजिए. यह शौक बागबानी से ले कर पढ़ने या संगीत सुनने तक कुछ भी हो सकता है. गिटार बजाना भी हो सकता है. मैं ने बांसुरी बजाना सीखा है. इन दिनों मैं गिटार बजाना सीख रहा हूं. ये मेरे शौक हैं और मैं अपनी जिंदगी को एंजौय कर रहा हूं.’’

अपने जीवन में पड़े गाने के असर के बारे में वे बताते हैं, ‘‘मैं ने गाना सुना था, ‘रुक जाना नहीं…’ इसी गाने ने मेरा हौसला बढ़ाया. इस के अलावा ‘गाड़ी बुला रही है..’ का भी मेरी जिंदगी पर काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ा. मैं पायलट बना और पिछले 36 वर्षों के अंतराल में मैं ने 5 हजार बच्चों को पढ़ा कर पायलट बनाया है. इस के अलावा भी कई प्रेरणादायक गाने हैं, जिन्हें मैं सुनता रहता हूं.

‘‘आप को पता होना चाहिए कि मेरे पास तकरीबन 20 हजार से अधिक गानों का संग्रह है. इन में से कम से कम 200 गाने तो प्रेरणादायक हैं. इन गानों के ही चलते आज 62 वर्ष की उम्र में भी मैं एकदम स्वस्थ हूं. मुझे शुगर नहीं. ब्लडप्रैशर नहीं. हायपर टैंशन नहीं. कोई तकलीफ नहीं. मेरी सोच हमेशा सकारात्मक रहती है. मैं हर इंसान से कहना चाहूंगा कि अगर आप जिंदगी में कुछ करना चाहते हैं तो अपनी जिंदगी में शौक को महत्त्व दीजिए. यह शौक लेखन, गायन, संगीत, पढ़ने से ले कर सिर्फ गाना सुनने तक का हो सकता है.’’

मायूस होने पर मानेक के कुछ पसंदीदा गाने हैं, जिन्हें वे साझ करते हुए कहते हैं, ‘‘यों तो मेरे कई पसंदीदा गाने हैं पर जब मैं दिनभर काम करते हुए थक जाता हूं या मायूस हो जाता हूं तब सब से पहले ‘रुक जाना नहीं तू कभी घर के …’’ सुनना पसंद करता हूं. उस के बाद दूसरे गाने सुनता हूं. कभीकभी एक एलपी लगा कर आंख बंद कर उस एलपी के सभी गाने सुनता हूं. यह संगीत, यह एलपी मेरी जीवनरेखा की तरह हैं. जब भी मैं थका हुआ, उदास या ऊब महसूस करता हूं, अपने संगीत कक्ष में लौटता हूं और इन में से कुछ नंबरों को सुनता हूं. इन्होंने मेरा वर्षों तक साथ दिया है और जब तक मैं जीवित रहूंगा, तब तक ये मेरे साथ रहेंगे.’’

अपने पसंदीदा गीतों का जिक्र करते वे कहते हैं, ‘‘मेरे पसंदीदा गीतों में से एक लता मंगेशकर की मंत्रमुग्ध कर देने वाली आवाज का गीत ‘जिया बेकरार है, आई बहार है…,’ जोकि मेरे मूड को और बेहतर कर देता है.

‘‘इस के अलावा ‘रुक जाना नहीं…’, ‘गाड़ी बुला रही…’ और मोहम्मद रफी का गीत ‘क्या हुआ तेरा वादा…’ सहित कई गाने हैं. मेरे पसंदीदा गायक मोहम्मद रफी साहब रहे हैं. मैं ‘मोहम्मद रफी फाउंडेशन’ से जुड़ा हुआ हूं. इस संस्था के माध्यम से हम लोग प्रतिभाशाली नए गायकों को प्रोत्साहित करते हैं. हर वर्ष हम एक कार्यक्रम रखते हैं जिस में ऐसी नई प्रतिभाओं को बुला कर पुरस्कृत करते हैं.’’

दरअसल संगीतकार मोहम्मद रफी की याद में एनजीओ बनाया गया है जिस का नाम ‘मोहम्मद रफी फाउंडेशन’ है. इस के अध्यक्ष बीनू नायर हैं.

मानेक आगे कहते हैं, ‘‘मैं जब गांव में था तब से तबला बजाता आ रहा हूं. गांव में भजन, कीर्तन के वक्त तबला बजाया करता था. बांसुरी बजाना सीखा है. आजकल गिटार बजाना सीख रहा हूं.’’

वे कहते हैं, ‘‘संगीत जिस रूप में भी मिला, मैं ने उसे अपने संग्रहालय का हिस्सा बनाया. लेकिन मैं आप को बता दूं कि कैसेट की जो आवाज है, जो साउंड है, उस का मुकाबला आप ‘एलपी’ से नहीं कर सकते. दोनों की आवाज में जमीनआसमान का अंतर है. एलपी की आवाज कमाल की है. फिर जैसे ही डिजिटल का जमाना आया, कैसेट बनने भी बंद हो गए. कैसेट खराब हो गए. फंगस लग गए जबकि एलपी मेरे पास कम से कम 40 वर्षों से हैं और आज भी इन की आवाज वैसी ही है. आप इस एलपी को देखिए, यह 70 साल पुरानी है, पर इस की आवाज आज भी वैसी ही है. इसे सुनने में थकान महसूस नहीं होती. एफएम रेडियो या पेनड्राइव में डाले गए गाने 15 मिनट तक सुनते ही आप थक जाएंगे.’’

एलपी खराब न हो, इस के लिए क्या करना चाहिए, इस बारे में वे बताते हैं, ‘‘हम हर वर्ष इन की साफसफाई करते हैं. बारिश में ही ज्यादा फंगस लगती है, इसलिए बारिश खत्म होने के बाद हम कापूस और अमेरिका से मंगाए गए खास तरह के लिक्विड से हर एलपी को दोनों तरफ से साफ कर के उन्हें धूप में सुखाते हैं. यदि वह लिक्विड खत्म हो जाता है तो हम कैरोसीन का उपयोग कर साफ करते हैं. आप जब आज भी एलपी पर गाना सुनेंगे तो तबले की आवाज अलग से सुनाई देती है. अन्य वाद्ययंत्रों की आवाज साफ अलग सुनाई देती है और गायक की आवाज अलग से साफसाफ सुनाई देती है. डिजिटल में आप को सिर्फ शोरशराबा ही सुनाई देगा.’’

डिजिटलाइजेशन के चलते नई पीढ़ी पर संगीत को ले कर बनतीबिगड़ती समझ को ले कर वे कहते हैं, ‘‘यही सच है. देखिए, लोगों को हमारे देश की परंपरा आदि की सम?ा ही नहीं है. अब बदलाव आ रहा है. डिजिटलाइजेशन के चलते लोगों को जिस तरह के गाने चाहिए, वे नहीं मिल रहे हैं. हमारी नई पीढ़ी को चाहिए कि वह इतिहास को पढ़ कर गौरवान्वित हो और इस तरह के एलपी आदि की तलाश कर उन पर मौजूद गाने सुनें. मेरे पास ग्रामोफोन ही नहीं, पुराने जमाने का टैलीफोन का डब्बा भी है जो कि आज भी काम कर रहा है.’’

कैप्टन मानेक की जीवनी ‘उड़ान एक मजदूर बच्चे की : ए डी मानेक’ नाम से छपी है, जिसे ‘केबीसी’ में अमिताभ बच्चन ने रिलीज किया था, फिर भजन सम्राट अनूप जलोटा ने इसे जारी किया. इस में पूरी कहानी है कि एक बाल मजदूरी करने वाला बच्चा घास काटते हुए हवाई जहाज देखता है और फिर खुद कैसे पायलट बनता है. उस की तकलीफों का भी जिक्र है. यह किताब हर दबे हुए इंसान को प्रेरणा देगी. इस किताब की बिक्री से मिलने वाली राशि से मानेक एक अस्पताल बनवा रहे हैं, जहां कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. उन के इस अस्पताल में बिलिंग काउंटर नहीं होगा. अगले 6 माह में यह अस्पताल सेवा देने लगेगा. महाराष्ट्र व गुजरात की सीमा पर चाणक्य नगरी में वे 2 प्लौट खरीद कर गरीब लोगों की सुविधा के लिए भवन बनवा रहे हैं जहां कई तरह की सुविधाएं मुफ्त में दी जाएंगी. इस का काम लगभग पूरा हो गया है.’’

ए डी मानेक ने अपने कमरे के दरवाजे पर बोर्ड लगाया है, ‘चार्ल्स लिंडबर्ग मैमोरियल क्लासरूम’. इस के बारे में बताते हुए वे कहते हैं, ‘‘यह 22 साल का लड़का चार्ल्स लिंडबर्ग है. 1920 में चार्ल्स लिंडबर्र्ग ने अपना खुद का एरोप्लेन डिजाइन किया था और अमेरिका से पेरिस तक साढ़े 33 घंटे में बिना रुके अटलांटिक महासागर को पार कर के 5,790 किलोमीटर की दूरी तय की थी. उस की मदद के लिए उस के पास केवल एक कंपास था. उस के पास केवल 4 सैंडविच और पानी की 2 बोतलें थीं.

‘‘मैं लिंडबर्ग द्वारा लिखी किताब पढ़ कर प्रभावित हुआ था. इस किताब में लिंडबर्ग ने अपने हर घंटे के अनुभव को बयां किया था. इस युवा ने यह उड़ान उस समय की थी जब तकनीक केवल 2 से 3 घंटे की निरंतर उड़ान की अनुमति देती थी और कोई उन्नत नेविगेशन सिस्टम नहीं था लेकिन इस युवा ने यह महान उपलब्धि हासिल की. इसीलिए मैं ने इस संगीत के कमरे को उस के नाम पर रखा है. मैं ने चार्ल्स लिंडबर्ग पर अपनी किताब में पूरा अध्याय रखा है.’’

कैप्टन मानेक 2001 में फिल्म ‘गदर : एक प्रेम कथा’ के फिल्मांकन से भी जुड़े थे. इस का जिक्र करते हुए वे कहते हैं, ‘‘मैं ने ‘गदर : एक प्रेम कथा’, ‘मां तुझे सलाम’, ‘चैम्पियन’, ‘बजरंगी भाईजान’, ‘एम एस धोनी’ आदि फिल्मों के लिए काम किया है. हम ने हैलिकौप्टर उड़ाने व एरियल शौट भी फिल्माए हैं. कई दृश्य हम ने ड्रोन की मदद से फिल्माए हैं. हमारे पास ऐसे ड्रोन हैं जो 12 किलो वजन के कैमरे को उठा कर ले जाते हैं. इन दिनों हम काफी उत्साहित हैं क्योंकि हम ने 2001 में फिल्म ‘गदर : एक प्रेम कथा’ के फिल्मांकन में मदद की थी जोकि उस वक्त की सफलतम फिल्म थी.’’

मेरी बेवकूफी के कारण मेरा प्यार मुझ से बात नहीं कर रहा है, आप ही बताएं मैं क्या करूं ?

सवाल

मैं एक लड़के से प्यार करती हूं. वह भी मुझ से प्यार करता था पर मेरी एक बेवकूफी की वजह से उस ने मुझ से दूरी बना ली. अब न तो वह मेरा फोन उठाता है और न ही मुझ से मिलता है. दरअसल कुछ  समय पहले मेरे फोन पर एक अनजान नंबर से कौल आई. मैं ने फोन नहीं उठाया तो मैसेज आने लगे. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि कौन मेरा नंबर और मेरा नाम भी जानता है.

कई दिनों तक मैं ने कोई जवाब नहीं दिया. वह बहुत ही अच्छे मैसेज भेजता रहा. कुछ समय बाद मैं ने जवाब देना शुरू कर दिया. बाद में मुझे पता चला कि वह मेरे बौयफ्रैंड का कोई दोस्त था. उस ने मेरे सारे मैसेज उसे दिखा दिए. तब से ही उस ने मुझे से दूरी बना ली. अब तो वह मेरा फोन भी नहीं उठाता. मैं ने उसे माफी भी मांग ली पर वह मानता ही नहीं. मुझे समझ में नहीं आ रहा कि अब मैं क्या करूं?

जवाब

आजकल किसी का भी नाम और फोन नंबर पता करना मुश्किल नहीं है. आप को अनजान नंबर पर जवाब नहीं देना चाहिए था. आप ने नासमझी में जो किया वह आप के बौयफ्रैंड को नागवार गुजरा. उस की जगह कोई भी होता तो यही करता.

आप अपने बौयफ्रैंड का विश्वास तोड़ चुकी हैं और जब एक बार किसी रिश्ते में गांठ पड़ जाए तो उस रिश्ते का दोबारा पटरी पर आना मुश्किल हो जाता है. बेहतर होगा कि आप उसे भूल जाएं और जिंदगी में आगे बढ़ें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें