ऐश्वर्या राय बच्चन और अनुष्का शर्मा के नक़्शेकदम पर चलते हुए दीपिका ने भी कहा है कि वह अपनी बेटी के लिए नैनी नहीं रखेंगी. इस के साथ ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई कि अगर दीपिका इतनी बड़ी सेलिब्रेट हो कर नैनी नहीं रख रही, तो घर में रहने वाली हाउस वाइफ को नैनी रखने की क्या जरुरत है?
क्या एक आम महिला की दीपिका से तुलना करना सही है? इस के आलावा क्या दोनों की हैल्थ कंडीशन एक जैसे ही होगी?
कथनी और करनी में फर्क होता है. किसे पता दीपिका पादुकोण के घर यहां नौकरों की पूरी फौज है. वहां बच्चे के लिए नैनी है या नहीं हम नहीं कह सकते? क्या एक सैलीब्रिटी के ऊपर घर की वही जिम्मेवारियां होगीं, जो एक आम महिला के ऊपर है?
वास्तव में आम महिलाओं को ऐसे प्रिविलेज्ड औरतों का उदाहरण देना सही नहीं है. इस बारे में पेशे से टीचर अर्चना का कहना है कि हम में से कइयों को कोई सपोर्ट नहीं मिला. डिप्रेशन पर बात तक नहीं होती. उस मुश्किल और तनहा समय ने मेरा पूरा जीवन बदल दिया. मेरा क्रोनिक पैन बढ़ गया. अवसाद ने कई बार मुझे मौत के दरवाजे पर ला कर खड़ा कर दिया. किसी प्रिविलेज्ड स्त्री की चौइस को आम स्त्रियों पर थोपना भी अतिवाद नहीं शोषण है.
इस बारे में आशा जोकि एक हाउसवाइफ हैं उन का कहना है कि यह नहीं भूलना चाहिए कि सैलिब्रिटी पर घर गृहस्थी की जिम्मेवारी नहीं होती. एकएक काम के लिए 10 -10 हेल्पिंग हैंड होते हैं. हमें तो बच्चे के साथ पूरा घर भी संभालना होता है. शारीरिक और मानसिक स्वास्थय के लिए भी सैलिब्रिटी को मदद होगी लेकिन हमें हेल्पिंग हैंड बहुत लिमिट में मिले होते हैं. इसलिए यह अपनी सिचुएशन पर निर्भर करता है की नैनी रखनी है या नहीं.
वही मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाली आस्था का कहना है कि किसी दूसरे के लिविंग स्टाइल को कौपी नहीं किया जा सकता. सैलिब्रिटी से तुलना सही नहीं हैं. बच्चा होने के बाद अपनी नौकरी छोड़ कर नहीं बैठ सकती. हम आम लोग हैं और घर चलने के लिए इस महंगाई में पतिपत्नी दोनों का ही काम करना जरुरी होता है तो ऐसे में बच्चे को पालने के लिए किसी की मदद तो लेनी ही पड़ेगी.
हालांकि इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि बच्चेे को एक गैर इंसान के हाथ में सौंपना एक मुश्किल काम है क्योंकि बीते कई सालों से दुनियाभर में आया की ओर से अपराध और क्रूरता के मामले सामने आए हैं. ऐसे में आप को ऐसे व्यक्ति की जरूरत होगी जो न सिर्फ बच्चेल को संभाल सके बल्कि ऐसे उस के लिए सेफ भी हो.
इस के आलावा उस के पास बच्चे को संभालने और प्यार से पालने का एक्सपीरियन्स भी हो. इसलिए एक अच्छी नैनी ढूंढने के लिए थोड़ी मेहनत तो करनी ही पड़ती है. इसलिए आज के समय में नैनी रखना बुरा नहीं है लेकिन जरुरी यह है की नैनी रखने से पहले उसे कई पहलुओं पर जांच लें ताकि बाद में कोई परेशानी न हो. इसलिए आइए जानें नैनी रखने से पहले किन बातों का धयान रखें.
नैनी का बैकग्राउंड चेक करें
नैनी को रखने से पहले उस का पूरी तरह से बैकग्राउंड चेक करें. उस के पिछले अनुभव, रेफरेंसेस, और कोई आपराधिक रिकॉर्ड न हो, यह सब सुनिश्चित करना बहुत जरूरी है. नैनी के बारे में जानने के लिए उस की पिछली नौकरी के नियोक्ता से भी संपर्क कर सकते हैं.
इमरजेंसी में नैनी हेल्प कर सकें
करीबी पुलिस कंट्रोल रूम, अपने बच्चे के डॉक्टर और क़रीबी अस्पताल की पूरी जानकारी उन्हें दें. उन्हें आप के घर का पता भी अच्छी तरह याद होना चाहिए.
नैनी होशियार हो
नैनी को फ़र्स्ट-एड किट का इस्तेमाल करने और बच्चे की सभी दवाइयों की अच्छी समझ होनी चाहिए और यह भी पता होना चाहिए कि घर में ये चीजें कहां रखी गई हैं.
नैनी के सभी डाक्यूमेंट्स की जांच करें
नैनी के जरूरी कागज़ों को चेक करें जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, फोन नंबर, पता फिर इस बात की जांच करें. पुलिस में भी उस का वेरिफिकेशन रजिस्ट्रेशन कराएं. नैनी और उसे उपलब्ध करवाने वाली एजेंसी के बारे में कुछ जरूरी दस्तावेज की एकएक प्रति अपने पास रखें.
नैनी को बच्चे संभालने का एक्सपीरियन्स होना चाहिए
नैनी को कितना अनुभव है, अगर नैनी को ज्या दा अनुभव नहीं है तो उसे बच्चे को संभालने में परेशानी आएगी. इस के अलावा आप आया को रखने से पहले ट्रायल ले कर देखें, कुछ दिन बच्चेन को नैनी के साथ छोड़ कर देखें, अगर बच्चाअ कंफर्टेबल है या आया बच्चेद को आसानी से संभाल पा रही है तो ही उसे रखें.
नैनी की हेल्थ कंडीशन के बारे में भी जान लें
बच्चों के इम्युनिटी कमजोर होती है और ऐसे में अजगर नैनी को कोई हैल्थ इशू है तो बच्चा जल्दी से इन्फेक्शन कैच कर लेगा. इसलिए इस बारे में पहले ही जानकारी लें कि उसे कोई स्किन डिजीज है या फिर जल्दीजल्दी फीवर आदि तो नहीं आता.
नैनी में साफसफाई की आदत भी हो
छोटे बच्चों के मामले में साफसफाई का खास ख्याल रखना पड़ता है. इसलिए देख लें कि जो नैनी आप रख रहे हैं, वह हाइजीन के प्रति सचेत है या नहीं. नैनी को देखें की उस ने साफ कपड़े पहने हुए हैं या नहीं, उस के बाल नाखून सही से कटे हुए हैं या नहीं. उसे बताएं कि बच्चे की साफसफाई को ले कर उसे पूरी तरह सजग होना होगा.
घर में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हों
आज के टाइम में घर में सीसीटीवी कैमरे लगे होना बहुत जरुरी है ताकि आप नैनी की गतिविधियों पर नज़र रख सकें कि वह किस तरह आप के बच्चे का ख्याल रख रही है.