दीवाली पर घर की सफाई हर साल की तरह एक बड़ी चुनौती बन जाती है लेकिन इस बार क्यों न इसे एक खास अवसर में बदलें, क्यों न घर को पूरी फैमिली के साथ मिल कर चमकाएं, इस से न केवल सफाई जल्दी होगी बल्कि परिवार के साथ बिताए पलों की खुशियां भी दोगुनी हो जाएंगी.
क्यों न इस बार दीवाली कुछ खास अंदाज में मनाएं. घर को चमकाने की जिम्मेदारी किसी बाहरी व्यक्ति को क्यों सौंपना? क्या यह काम सब फैमिली मैंबर्स मिल कर साथ में नहीं कर सकते?
क्या आप को नहीं लगता इस से पैसों की भी बचत होगी और एंजौयमैंट भी ज्यादा होगा? इस से न सिर्फ आप का एक्स्ट्रा टाइम बचेगा बल्कि फैमिली के साथ टाइम स्पैंड करने का मौका भी मिलेगा.
लेकिन हां, घर की सफाई कोई एक ही व्यक्ति करे, ऐसा नहीं होना चाहिए. इस के लिए घर के हर सदस्य को साफसफाई का ध्यान रखना चाहिए. ऐसे में घर के सदस्यों को अलगअलग काम सौंपे जाएं. इस से कम समय में ही पूरे घर की साफसफाई हो जाएगी. वैसे भी, हम सब अपनीअपनी लाइफ में इतना बिजी हैं कि छोटेबड़े इकट्ठे कम ही हो पाते हैं. लेकिन इस बार सफाई के बहाने सब साथ मिल कर काम बांट लेते हैं और एकदूसरे के सहयोग से म्यूजिक सुनते हुए, खातेपीते हुए, घर के कुछ काम भी निबटा लें.
यकीन मानिए साथ मिल कर घर चमकाने का जो सुख है वह बाहर से लेबर बुला कर करवाने में नहीं मिलेगा. उस में तो आप को सफाई करवाना भी बोझ लगेगा. ऊपर से खासा पैसा खर्च होगा सो अलग. और अगर आप यह काम खुद ही कर लेते हैं तो आधे पैसों की बचत कर त्योहार का पूरा खर्चा निकाल लेंगे, वह भी एंजौय करते हुए. साथ ही, अगर आप खुद ही सफाई के काम में लगेंगे तो समय के बीतने का पता ही नहीं चलेगा.
अब घर को चमकाने का काम सिर्फ महिलाओं का ही नहीं बल्कि घर के सब सदस्यों का होगा और आने वाले हर साल आप अपने हिस्से के टास्क को पूरा करने के लिए खुद बेचैन रहेंगी तो आप को इतनी खुशी मिलेगी कि त्योहार मनाने का मजा ही दोगुना हो जाएगा. अगर यकीन नहीं हो रहा तो जरा इस दीवाली यह कर के देख लें. आइए जानें कि कम खर्च में कैसे अपने घर को चमकाएं.
पुताई के लिए क्या सामान चाहिए
पेंट, ब्रश, पेंट मिक्सर, प्लास्टिक शीट, इंटीरियर पेंट प्राइमर, पेंट रोलर, कोमल बालों वाला हाथ का पेंट ब्रश, कैनवास या प्लास्टिक का ड्रौपक्लौथ, पेंटर्स टेप, पानी, माइल्ड लिक्विड डिटर्जेंट, साफ कपड़ा या स्पंज आदि.
जहां काम करना है, वहां ऐसे करें तैयारी
जिस भी जगह पेंट कर रहे हैं, वहां रोशनी का अच्छा इंतजाम होना चाहिए. आप चाहें तो लाइट अच्छी रखें या फिर खिड़कियां खोल लें. पेंट से पहले आप पीपी किट, चश्मा और मास्क लगा लें. अगर दीवार पर कोई छेद है तो पहले आप पुट्टी से छेद भर दें. फर्श या न हटने वाले सामान को पेपर या पोलीथिन से ढक दें. दीवारों पर लगी कोई भी नौब्स, आउटलेट कवर्स, लाइट स्विच फेस्प्लेट्स, थर्मोस्टेट, पेंटिंग आदि उतार दें ताकि स्मूथ तरीके से पेंट किया जा सके.
जिस कमरे में आप पेंट करने जा रहे हैं वहां से फर्नीचर और अन्य सामान हटा दें. अपने घर के फर्नीचर और बाकी सभी चीजों को प्लास्टिक कवर की मदद से ढक दें ताकि वे गंदे न हों. सभी इलैक्ट्रौनिक सामान का प्लग निकाल दें और संभाल कर रख दें. पेंटर टेप की मदद से सीलिंग फैन और छत के किनारों को ढक दें.
खराब पेंट को हटाएं
अगर आप के घर की सतह पर कोई पुराना, खराब पेंट है तो आप को आगे बढ़ने से पहले उसे हटाना होगा. किसी भी ढीले पेंट को हटाने के लिए वायर ब्रश या पेंट स्क्रैपर का उपयोग करें और किसी भी खुरदरी सतह को चिकना करने के लिए पावर सैंडर (या लकड़ी के ब्लौक के चारों ओर लपेटे गए सैंडपेपर का एक टुकड़ा) का उपयोग करें.
छत पर पेंट
छत पर रोलर से पेंट करना ज्यादा आसान रहता है. इस से हाथ भी नहीं दुखते. पूरी छत पर पेंट करने के बाद उसे सूखने दें और फिर दूसरा कोट करें. छत की आउट लाइनिंग के लिए 2 -3 इंच के पेंट ब्रश का यूज करें.
पेंट का चुनाव करें
100 प्रतिशत ऐक्रेलिक लेटेक्स जैसी उच्च गुणवत्ता वाला बाहरी पेंट चुनें. इस से बेहतर रंग बनेगा, यह जल्दी सूखेगा और लंबे समय तक टिकाऊ रहेगा.
जो भी पेंट लें उस के ‘प्रीमियम’ या ‘सुपर प्रीमियम’ लेबल वाले डब्बे चुनें.
पेंट को इस्तेमाल करने से पहले अच्छे से मिक्स किया जाना जरूरी होता है. पेंट को कंसिस्टेन्सी पर लाने के लिए बिजली से चलने वाले पेंट मिक्सर या हाथ से चलाने वाली स्टिक का इस्तेमाल करिए.
प्राइमर का यूज करें
दीवारों को पेंट करते समय प्राइमर का इस्तेमाल करना अच्छा रहता है क्योंकि यह लंबे समय तक टिकता है और साथ ही, इस के ज्यादा कोट करने की भी जरूरत नहीं होती. प्राइमर खासतौर पर तब और भी फायदेमंद हो जाता है जब आप को हलके रंग के ऊपर गहरे रंग का पेंट करना होता है. तंग दरारों में और जिन जगहों पर कठिनाई से पहुंचा जा सकता हो वहां ब्रश की नोक से प्राइमर लगाइए. कोनों, दीवार के फिक्सचर्स पर विशेष ध्यान दीजिए. प्राइमर को अच्छी तरह से सूखने दें.
पेंट कुछ इस तरह करें
छत पर पेंट करने के लिए आप रोलर का उपयोग करें. पेंट करते वक्त ध्यान रखें, डब्ल्यू आकार में पेंट करें, पहले ऊपर से नीचे, फिर दाएं से बाएं. पहला कोट सूखने के बाद दूसरा कोट लगाएं. इस से पेंट काफी जल्दी होगा. ऊंचाई वाली जगह पर पेंट के लिए सीढ़ी का यूज करें.
पेंट ब्रश की नोक को पेंट में डुबोइए और अतिरिक्त पेंट को बह जाने दीजिए. अब कमरे में ऊपर वाले किसी कोने से दीवार पर पेंट लगाइए. जब आप ने दीवार की बाहरी एजेज को पेंट कर लिया हो तब बीच वाला हिस्सा पेंट करने के लिए चौड़े रोलर का इस्तेमाल करिए.
पेंट की टौप कंपनियां
एशियन पेंट्स, नेरोलैक पेंट्स, बर्जर पेंट, जोतुन पेंट्स, ड्यूलक्स पेंट्स, शालीमार पेंट्स, इंडिगो पेंट्स, जेनसन और निकोल्सन पेंट्स, निप्पोन पेंट्स, स्नोकेम पेंट्स, एक्रिलिक पेंट आदि.
पेंट कैसेकैसे
हमारे घर में कुछ ऐसे कमरे होते हैं जहां कम या मध्यम रोशनी होती है. उन के लिए मिड शीन इमल्शन जैसे सिल्क या वेलवेट बेस्ट हैं.
मैट फिनिश : गहरे रंग की दीवारें, जहां अधिक सूरज की रोशनी आती है वहां मैट फिनिश सही रहता है.
सेमी ग्लास पेंट्स : किचन और बाथरूम के लिए, जहां नमी ज्यादा होती है वहां सैमी ग्लास पेंट्स ठीक रहते हैं.
पेंट की कीमत
आमतौर पर एक लिटर पेंट की कीमत तकरीबन 355 रुपए से शुरू होती है. पेंट के दाम कई बातों पर निर्भर करते हैं, जैसे कि आप कौन से प्रकार का पेंट ले रहे हैं, बाहरी रंग के लिए या अंदरूनी रंग के लिए. साथ ही, वह पेंट इनेमल वाला है, ऐक्रेलिक है, वाटरप्रूफ है या किसी अन्य प्रकार का है. जैसे कि, एशियन पेंट्स की 1 लिटर की कीमत 470 रुपए है. वहीं नेरोलैक के 1 लिटर पेंट की कीमत 490 रुपए है.
डीलक्स प्रोमिस इंटीरियर इमल्शन पेंट 4 लिटर के पैक की कीमत 852 रुपए है. प्राकृतिक पेंट सफेद डिस्टैंपर एक लिटर वाल पेंट 90 रुपए में मिल जाता है. जोतुन ड्युरोसन एक्शन ऐक्रेलिक इमल्शन पेंट्स का शानदार सफेद और वाइब्रैंट रंग का 4 लिटर का पैक 940 रुपए का मिलता है. 1001 रेडी मिक्स सौल्वेंट वौल पेंट 400 मिलीलिटर का 165 रुपए में मिल जाता है.
निप्पोन पेंट ऐक्रेलिक लेटेक्स प्राइमर, (1 लिटर, सफेद) की कीमत 153 रुपए है.
इंडीकस ड्रेपर इंटीरियर पेंट वाटर प्रूफ ऐक्रेलिक इमल्शन घर के अंदर की दीवारों के लिए अच्छा रहता है. एंटी-पील तकनीक. 1 लीटर की कीमत 425 रुपए है.
सोफे की साफसफाई
सोफों को साफ करवाने में बहुत खर्च हो जाता है जबकि आजकल बहुत से ऐसे क्लीनर आ गए हैं जिन की मदद से मिनटों में आप अपने सोफे को चमका देंगे. सब से पहले तो आप कौटन के साफ कपड़े से धुलमिट्टी को साफ करें. वैक्यूम क्लीनर की मदद से सोफे के हरेक हिस्से से सब से पहले जमी हुई धूल निकाल लें. इस से धूल और मिट्टी बड़ी ही आसानी से साफ हो जाती है.
अगर आप घर पर ही कोई स्प्रे बनाना चाहते हैं तो उस के लिए एक स्प्रे बोतल में आधा कप कंडीशनर, आधा कप विनेगर और बाकी गरम पानी डाल कर मिला लें. इसे सोफे पर स्प्रे कर के थोड़ी देर के लिए छोड़ें और फिर किसी कपड़े या सौफ्ट ब्रिस्टल वाले ब्रश से साफ कर लें.
कपड़े के सोफे के लिए साबुन, फिटकरी और गुनगुने पानी का मिश्रण बनाएं और इसे दाग वाली जगह पर हलके से स्प्रे करें. इस के बाद किसी सूखे कपड़े से इसे पोंछ दें. लैदर के सोफे के लिए फिटकरी के साथ औलिव औयल का इस्तेमाल करें.
वेलवेट सोफा पर डस्ट काफी जमा हो जाती है. इसे आप साफ करने के लिए वैक्यूम क्लीनर की मदद ले सकते हैं. इस के अलावा आप चाहें तो इसे सौफ्ट डिटर्जेंट की मदद से भी क्लीन कर सकते हैं.
लैदर सोफा को क्लीन करना आसान होता है. आप चाहें तो इस का क्लीनर खरीद लें और इस की मदद से इसे साफ कर लें. इस के अलावा, आप सोफे को पानी और सिरके के घोल की मदद से भी क्लीन कर सकते हैं. आप चाहें तो किसी सौफ्ट कपड़े को गीला कर निचोडें़ और उस की मदद से इसे क्लीन कर लें.
लैदर, रैक्सीन और फैब्रिक की तरह पोलिएस्टर को साफ नहीं करना चाहिए. यह सोफे को डैमेज करता है. पोलिएस्टर के सोफे को साफ करने के लिए साफ और हलके गीले स्पंज का इस्तेमाल करें. इसे दाग की जगह पर हलके हाथों से रगड़ें. अगर दाग नहीं निकलता है तो पानी और डिश सोप को ले कर इसे साफ करें.
सोफे पर लगे टुकड़ों, गंदगी और बालों को हटाने के लिए ब्रश का इस्तेमाल करें. अधिक अच्छी तरह से साफ करने के लिए वैक्यूम पर ब्रश अटैचमैंट का उपयोग करें. यदि संभव हो तो कुशन हटाएं और उन्हें अलग से साफ करें. सोफे पर बेकिंग सोडा छिड़कें और 20-30 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर बेकिंग सोडा को वैक्यूम करें. सोफे को हवा में सूखने दें.
सोफा क्लीनर कैसेकैसे
यूनीवैक्स कार एंड सोफा ड्राई क्लीनिंग कैमिकल : कार और सोफा ड्राई क्लीनिंग कैमिकल- अपहोल्स्ट्री क्लीनर (1 लिटर) की कीमत 500 रुपए है लेकिन डिस्काउंट के बाद कम कीमत में मिल जाएगा.
वेवेक्स अपहोल्स्ट्री एंड कारपेट क्लीनर : वेवेक्स अपहोल्स्ट्री और कारपेट क्लीनर (1 लिटर) – कार सीट क्लीनर, सोफा क्लीनर, कारपेट क्लीनर, काररूफ क्लीनर और अधिक के लिए कार इंटीरियर क्लीनर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. इस में क्लीनिंग ब्रश और कपड़ा शामिल है. इस की कीमत भी 500 रुपए के आसपास है और यह डिस्काउंट के बाद काफी सस्ता पड़ेगा.
सेनु अपहोल्स्ट्री क्लीनर : यह एक अच्छा क्लीनर है जो 600 मिलीलिटर के पैक में आता है. इस का सोफा फैब्रिक, कारपेट और कारसीट पर स्प्रे किया जाता है. यह जिद्दी दागों को हटाता है. इस की कीमत 330 रुपए है.
किचन की सफाई
किचन में धूलमिट्टी के अलावा तेल के दागधब्बे दीवार और फर्श पर आ जाते हैं. इसे साफ करते समय डिशसोप, गरम पानी, स्कैच क्लीनर की मदद ले सकते हैं. किचन की दीवारों, रैंप और सिंक साफ करें. किचन में रखे डब्बों आदि को भी ?ाड़पोंछ लें. धब्बों को साफ करने के लिए एल्बो ग्रीस का इस्तेमाल करें. गिलास और दूसरे नाजुक बरतनों को एहतियात से धोएं.
चांदी के बरतनों की सफाई
चांदी के बरतनों की सफाई के लिए किसी बड़े बरतन में थोड़ा पानी ले कर उस में एल्यूमीनियम फोइल का एक टुकड़ा, थोड़ा सा खाने वाला सोडा और कपड़े धोने के साबुन का एक टुकड़ा मिलाएं और उबाल दें. इस पानी में चांदी के बरतनों को कुछ देर के लिए छोड़ दें, फिर ठंडे पानी से धो लें. इस के अलावा चांदी के बरतनों पर टूथपेस्ट लगा कर और कुछ देर बाद रगड़ कर धोने से भी वे चमक उठते हैं. 1 लिटर पानी में 1 चम्मच बेकिंग सोडा डाल कर चांदी के बरतनों को इस में डाल दें. उस के बाद फोइल पेपर से रगड़ें. चांदी के बरतन चमक उठेंगे.
पीतल के बरतनों की सफाई
पीतल के बरतनों या दूसरी चीजों को साफ करने के लिए इमली, नमक, नीबू और सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं. वैसे, पीतल के शोपीस
और पुराने बरतनों को साफ करने के लिए मार्केट में खास लिक्विड भी मिलता है.
माइक्रोवेव की सफाई
नीबू में एसिडिक गुण होते हैं जो सफाई के लिए बहुत अच्छे होते हैं. आधे कटोरे पानी में आधा नीबू निचोड़ें और इसे अच्छे से मिला लें. अब इसे माइक्रोवेव में अच्छे से उबाल कर 10 मिनट के लिए छोड़ दें. इस की नमी माइक्रोवेव में फैल जाएगी. अब इसे मुलायम कपड़े से पोंछ कर साफ कर लें. इस में थोड़ा सा वाइट वेनेगर मिलाने से यह और भी ज्यादा चमक जाएगा.
पंखों की सफाई
पंखों की सफाई करने से पहले फर्नीचर, बैड आदि पर पुरानी बैडशीट या पुराने अखबार डाल दें जिस से पंखों की गंदगी उन पर न गिरे. फिर सूखे कपड़े से पंखा साफ करें. इस के बाद साबुन वाले पानी में कपड़ा भिगो कर पंखा साफ करें और आखिर में सूखे कपड़े से पोछ दें. बेहतर होगा कि सीढ़ी पर खड़े हो कर पंखे साफ करें. ऐसा मुमकिन न हो तो एक लंबे रौड में सूखा कपड़ा बांध लें और उस से पंखे साफ करें. फिर गीला कपड़ा बांध कर साफ करें.
इस के अलावा एक पुराने तकिए के कवर को पंखे के ब्लेड में डालें जैसे कि आप इसे तकिए पर चढ़ाते हैं. इस के बाद इसे ऊपर से ब्लेड पकड़ कर साफ करें. इस तरह इस पर जमी सारी गंदगी कवर के जरिए बाहर आ जाएगी.
डोरबेल और स्विचबोर्ड भी साफ करें
डोरबेल और दूसरे स्विचबोर्ड भी साफ करें. इन्हें कई लोग छूते हैं. साथ ही, इन पर धूलधब्बे भी जमते रहते हैं. इन्हें साफ करने के लिए सब से पहले आप घर का मेन स्विच औफ कर दें. फिर कपड़े को डिटर्जेंट घोल में गीला करें और स्विच पर रगड़ें. जब ये अच्छी तरह सूख जाएं, तभी पावर औन करें.
बाथरूम की सफाई
बाथटब को साफ करने के लिए सिरके में वाशिंग पाउडर मिलाएं और जहां दाग है, वहां लगा दें. 10 मिनट के बाद रगड़ कर धो दें. बाथरूम के पीले दागधब्बों को हटाने के लिए तारपीन तेल में नमक मिला कर साफ करें. इस से बाथरूम चमक उठेगा. सफाई के बाद बाथरूम में खुशबू के लिए एयर फ्रैशनर लगाएं.
घर को जगमगाएं इन रंगबिरंगी लाइट वाली लडि़यों से
पावर पिक्सल की 15 मीटर की लड़ी का रेट तकरीबन 100 रुपए है. फैंसी लाइट में एक चिडि़या और तितली की शेप की लटकन आई है.
तितली वाली डिजाइन का रेट 1,500 रुपए है जबकि बर्ड्स वाली डिजाइन की कीमत 2,000 रुपए है. वहीं, इस बार एक और नई चीज देखने में आ रही है कि काफी लंबी लडि़यों की मांग ज्यादा है और बाजारों में भी वही मिल रही हैं. इस बार 15 या 20 मीटर की लड़ी की मांग कम है, इस की जगह 50 मीटर या उस से भी ज्यादा लंबी लड़ी लोग ज्यादा खरीद रहे हैं. इसी वजह से इस बार पिक्सल लाइट्स की लडि़यों में काफी लंबी लैंथ भी मार्केट में आई है, जो 150 से 200 मीटर तक की है.
लंबीलंबी लाइट को रोल कर के, उस पर वाइट टेप लगा कर घर की छत पर लगा कर कई तरह के लाइट के गुच्छे बनाए जा सकते हैं. इन गुच्छों को थोड़ाथोड़ा गैप के साथ दीवारों पर लटकाया जा सकता है.
खिड़कियों, दरवाजों और फर्नीचर को सजाने के लिए एलईडी स्ट्रिप लाइट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है. आंगन को सजाने के लिए भी इन का इस्तेमाल किया जा सकता है.
बालकनी को सजाने के लिए फेयरी लाइट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है. कलरफुल लाइट्स सब को भाती है तो आप बाजार से मल्टीकलर लेड लाइट्स ले आएं. इन्हें चाहें आप बालकनी में रेलिंग पर लटकाएं या इन का गुलदस्ता बना कर रखें. ये देखने में काफी आकर्षक लगती हैं.
दीवाली पर आप अपनी बालकनी को रंगबिरंगी लडि़यों वाली लाइट्स से सजा सकते हैं. इस के साथ ही स्टार वाली या लटकने वाली लाइटें भी लगा सकते हैं.
फेयरी लाइट्स को वायरलैस या सोलर पावर्ड लेना चाहिए. इन्हें लगाने के लिए लड़ी या हुक और नेल्स का इस्तेमाल किया जा सकता है. इस की कीमत 300 रुपए से शुरू हो जाती है.
स्टार लाइट्स का अपना ही क्रेज है. आप भी इन लाइट्स को अपने घर में लगा सकते हैं. ये लाइट्स काफी लंबी नहीं होती हैं, इसलिए इन्हें उस दीवार पर लगाया जाता है जिसे आप को ज्यादा आकर्षक दिखाना होता है. इसी तरह बालकनी में एक वौल से दूसरी वौल तक हैंग इन्हें किया जाता है, जिस से ये बहुत आकर्षक लगती हैं. ये ज्यादा महंगी भी नहीं आतीं बल्कि 200 रुपए से 500 रुपए तक की कीमत में मिल जाती हैं.
सैंसर वाले सैल वाले दीये काफी पसंद किए गए हैं, जिन्हें पानी पर रखने से वे जलते थे. इसी में एक नई वैरायटी आई है हैंगिंग सैंसर वाले दीये. इसे बस लटकाना होता है और ये दीये की तरह जलते नजर आते हैं. इन की कीमत प्रति पीस 30-40 रुपए तक है.