क्या कभी आप की किसी ऐसे विपरीतलिंगी से मुलाकात हुई है जो आप को बहुत अच्छा महसूस कराए, ऊंचाइयों का एहसास कराए और आप पर भरपूर प्यार बरसाए, लेकिन कुछ दिनों में ही सबकुछ ठंडा पड़ जाए ऐसे, जैसे उस के जीवन में तुम्हारा कभी कोई महत्त्व ही नहीं रहा हो. आज की स्थिति में यही हो रहा है. आप इसे प्रेम की अग्निवर्षा कह सकते हैं. इस स्थिति से पढ़ेलिखे बुद्धिजीवी भी नहीं बच पा रहे हैं. इस प्रचलन से प्रभावित व्यक्ति थेरैपिस्टों के यहां लाइन लगाए खड़े हैं. अब ऐसा लगता है कि डेटिंग लोगों को करीब लाने के बजाय जोड़तोड़ की एक शृंखला है.

मनोचिकित्सक डेल आर्चर इस तरह के प्रेम के बारे में कहते हैं, ‘‘इसे हम ‘कंडीशनिंग लव’ का एक रूप कह सकते हैं. यह स्थिति प्रेम की आंधी ले कर आती है. इस स्थिति में पीडि़त व्यक्ति कोई शक नहीं कर पाता क्योंकि उसे अत्यधिक सम्मान, प्रेम, आकर्षण तथा भरपूर प्रशंसा मिलती है. लेकिन कुछ दिनों बाद ही उसे ऐसे छोड़ दिया जाता है कि उसे सोचनेसमझने का भी समय नहीं मिलता.’’

बनावटी लगन : आर्चर इस स्थिति का वर्णन करते हुए कहते हैं, ‘‘अगर अचानक आप से कोई प्रेम करने लगे तो आप को होशियार हो जाना चाहिए. इस स्थिति में आप का सहयोगी आप पर अत्यधिक प्यार लुटाएगा, आप का खूब सम्मान करेगा तथा आप की काफी प्रशंसा करेगा. इस स्थिति को भांप कर स्वयं सोच कर देखें ताकि आप के साथ कोई अनहोनी न हो, क्योंकि यह आप के प्रति बनावटी लगन है.’’

खुद को कैसे संभालें : जब आप को यह मालूम हो जाए कि आप इस तरह के प्रेमजाल में फंस चुके हैं तो परेशान न हों. इस संबंध में जानेमाने मनोचिकित्सक और व्यवहार विज्ञान के प्रोफैसर जौय पियरे कहते हैं, ‘‘इस तरह के लोग आत्मविश्वासी, महत्त्वाकांक्षी व आकर्षक व्यक्तित्व के धनी होते हैं. उन्हें उन के व्यवहार तथा बोलचाल की भाषा से पहचान पाना आसान नहीं होता, क्योंकि वे अपना असली रंग तभी दिखाते हैं जब उन्हें यकीन हो जाता है कि आप पूरी तरह उन पर निर्भर हो गए हैं.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...