मौनसून सीजन अपने साथ साथ लोगों के दिलों में एक नई ताज़गी और एक्साइटमेंट लेकर आता है. बारिश को देख अच्छे अच्छों का दिल ललचा जाता है और हर कोई सोचने पर मजबूर हो जाता है कि बारिश में क्यूं ना अपने फ्रेंड्स, पार्टनर या फिर अपनी फैमिली के साथ किसी अच्छी सी जगह घूमने का प्लैन किया जाएं. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं 5 कमाल के आईलैंड जिसे आप मौनसून सीजन में विजिट कर अपने लाइफ के कुछ हसीन पल यादगार बना सकते हैं. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि बारिश में आप कौन कौन से आईलैंड घूम सकते हैं जो कि बिल्कुल एफौरडेबल और मज़ेदार हैं.
वेतनाम (Vietnam)
वेतनाम के नज़ारों के तो क्या ही कहने. अगर आप किसी ऐसी जगह जाना चाहते हैं जहां आपको थोड़ा शांत माहौल मिल सके और आप अच्छे से रिलैक्स हो पाएं तो वेतनाम आपके लिए सकसे बेस्ट औप्शन है. वेतनाम साउथ ईस्ट एशिया का सबसे शांत और कम भीड़-भाड़ वाला इलाका है. मौनसून सीज़न में आप वेतनाम के कैफे, म्यूजियम्स, शानदार मंदिर और यहां तक की उनके हिस्टोरिक मौन्यूमेंट्स का भी मज़ा अठा सकते हैं. आप पूरा वेतनाम आराम से 4 से 5 दिन में कवर सकते हैं जिसका बजट 30 से 50 हज़ार रूपए तक हो सकता है जिसमें आपका होटल और ब्रेकफास्ट इक्लूडिड रहेगा.
गिली आईलैंड (Gili Island)
गिली आईलैंड इंडोनेशिया का सबसे बेस्ट आईलैंड माना जाता है. माउनटेंस के नज़ारों के बीच बना यह आईलैंड आपके लिए अब तक को सकसे बेस्ट एक्सीपिसयंस साबित हो सकता है. अगर आप मौनसून सीजन में स्वीमिंग और पानी का मजा उठाने और बेहतरीन नज़ारे देखने के शौकीन है तो गिली आईलैंड आपको बेहद पसंद आएगा. गिली आईलैंड पर बैठ आप अपने मनपसंद खाने का भी लुत्फ उठा सकते हैं. अगर आप एडवैंचर करने के शौकीन हैं तो गिली आईलैंड पर आप कई सारे वौटर स्पोर्ट्स और एडवैंचर एक्टिविटीज़ कर सकते हैं. गिली आइलैंड में आप 3 दिन आराम से रिलैक्स कर सकते हैं जिसके लिए आपको 40 से 50 हज़ार रूपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन