सामग्री

- ब्रेड(2)

- बेसन(100 ग्राम)

- जीरा(1/2 चम्मच)

- लाल मिर्च पाउडर(1/2 चम्मच)

- हल्दी पाउडर(1/2 चम्मच)

- नमक (स्वादानुशार)

- पानी(1/2 कप)

- टमाटर(1/2 कप)

- प्याज(1/2 कप)

- हरी मिर्च(2)

- धनिया पत्ता(1/2 कप)

- तेल(2 चम्मच)

बनाने की विधि:

- सबसे पहले एक बड़ा कटोरे में बेसन लें.

- फिर उसमे जीरा, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, और थोड़ा सा नमक डाल देंगे.

- और उसे अच्छे से मिला दें.

- फिर उसे थोड़ा सा पानी डालकर उसका घोल बना लें.

- उसमे टमाटर, प्याज, हरी मिर्च और धनिया के पत्ते को डाल दें और उसे मिला दें.

- अब पैन को गरम होने के लिए रख दें और ब्रेड को दोनों तरफ से घोल में डुबो दें.

- फिर पैन पे थोड़ा सा ताल डालकर उसे फैला दें और ब्रेड को डाल दें.

- उसे 2 मिनट तक पकने दें फिर ऊपर से थोड़ा सा तेल डाल दें और उसे पलट दें.

- दोनों तरफ से अच्छे से पका लें और उसे किसी प्लेट में निकाल लें.

- और हमारी ब्रेड सैंडविच बनकर तैयार हो गयी है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...