शादी के मेकअप में सबसे ज्‍यादा अहम मेकअप आंखों का मेकअप होता है. पूरा मेकअप कितना भी अच्छा कर दिया जाएं लेकिन आंखों का मेकअप परफेक्‍ट न हों, तो बहुत बेकार लगता है. शादी के दिन तैयार होने से पहले ही सारी बातें अपनी पार्लर वाली से क्‍लीयर कर लें. तो आइए जानते है शादी के दिन आंखों के मेकअप के लिए खास टिप्‍स:

कंसीलर लगाएं : आंखों के मेकअप की शुरूआत कंसीलर से की जानी चाहिए. सबसे पहले कंसीलर को उचित मात्रा में आंखों की ऊपरी आईलिड पर लगाएं. इससे आंखों की ऊपरी त्‍वचा पर चमक आएगी.

आईशैडो एप्‍लाई करें : कंसीलर लगाने के बाद हल्‍के हाथों से आईशैडो को लगाएं जो कि आपकी ड्रेस के साथ मैंचिंग करता हुआ होना चाहिए. आप डार्क शैडो लगाना चाहती है या लाइट, यह आप पर निर्भर करता है.

अब लाइनर लगाएं: आईशैडो के बाद लाइनर लगाएं. लाइनर का डार्क शेड यूज करें ताकि आपकी आंखों की खूबसूरती निखरकर सामने आएं. आप चाहें तो इसे काजल से भी कर सकते हैं लेकिन काजल फैलने वाला नहीं होना चाहिए.

मस्‍कारा लगाएं: आंखों का पूरा मेकअप हो जाने के बाद ही मस्‍कारा लगाना चाहिए. सारे मेकअप प्रोडक्‍ट वाटरप्रूफ होने चाहिए. पलकें कम हों तो आईलैशेश का इस्‍तेमाल कर सकती हैं. मस्‍कारा के तीन कोट्स लगाने चाहिए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...