सुबह उठने के साथ ही स्वीटी ने अपना मोबाइल उठाया. व्हाटसऐप पर प्रियांशु ने उसे वैलेंटाइन डे पर कई सारी रोमांटिक बातें, दोनों की फोटोग्राफ्स, सौंग्स सैंड किए हुए थे. शाम को वे दोनों मिल कर अपना वैलेंटाइन डे मनाने वाले थे लेकिन प्रियांशु ने सुबहसुबह ही उसे इतना स्पैशल फील करा दिया था कि वह इतनी ज्यादा रोमांटिक हो गई कि झट उसे कौल लगा दिया. फोन पर दोनों ने शाम को और भी इंट्रैस्ंिटग बनाने के सारे प्लान बना लिए.
शाम को जब स्वीटी प्रियांशु से मिली तो उस के लिए बहुत सुंदर सी रैड टाई विद ब्रौच ले जाना न भूली. प्रियांशु उस का फेवरेट परफ्यूम लाया था. गिफ्ट के मामले में दोनों ने एकदूसरे की पसंद का खयाल रखा था.
‘‘अच्छा बाबा, तुम्हें पसंद न आए तो बदल लेना पर एक बार देख तो लो,’’ निखिल के बारबार सम झाने पर भी रश्मि ने वैलेंटाइन डे का गिफ्ट खोल कर देखा तक नहीं और मुंह फुलाए बैडरूम में जा कर लेट गई. दरअसल, वह गिफ्ट अपनी पसंद से ही लेना चाहती थी. अपनी नासम झी से उस ने पति के लाए तोहफे का तो अपमान किया ही, साथ ही अपना व पति दोनों का वैलेंटाइन डे खराब भी कर लिया.
22 वर्षीय अमन अपना वैलेंटाइन डे अपनी दादीमां को उन का पसंदीदा गिफ्ट दे कर मनाता है. वह उस दिन उन के साथ ढेर सारी मस्ती व डांस करता है. दादी खुश हो कर उसे ढेरों आशीष देती हैं.
54 वर्षीया सिंगल मदर मधु अपनी बेटी के साथ अनाथ आश्रम जा कर अनाथ बच्चों के साथ वैलेंटाइन डे मनाती हैं. उन्हें उपहार दे कर उन के चेहरों पर बिखरती खुशियां देख कर उन्हें अपना वैलेंटाइन डे सार्थक लगता है.
उपरोक्त उदाहरण ये दर्शाने हेतु काफी हैं कि वैलेंटाइन डे पर अपने प्यार का इजहार करने के लिए लोग व तरीके अलगअलग हो सकते हैं, पर प्यार का रंग एक ही होता है और उस से मिली संतुष्टि व खुशी भी एकजैसी होती है. वैलेंटाइन डे की खुशियां मनाने के लिए आप के पास एक अदद रिश्ते का होना जरूरी है और वह रिश्ता किसी भी रूप में हो सकता है. इस वैलेंटाइन डे पर अपनों को दें खास तोहफा और करें उन से मिले तोहफे का दिली सम्मान. तो आइए जानें कि उपहार देते व लेते समय हमें किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए.
जब देना हो उपहार
उपहार खरीदते समय व्यक्ति की जरूरत व रुचि का ध्यान रखें ताकि वह उसे उपयोग कर खुशी का अनुभव कर सके और आप संतुष्टि का.
उपहार का चुनाव अपनी हैसियत को देख कर करें. हैसियत से बढ़ कर खरीदा गया तोहफा बाद में आप की महीनों की नींद उड़ा सकता है. इसलिए जितनी चादर हो उतने ही पैर फैलाएं.
सामने वाले को इस बात का एहसास कराने की कोशिश कभी न करें कि आप ने उस के लिए कितना महंगा या खूबसूरत उपहार लिया है अर्थात उपहार दे कर शब्दों व भावों से एहसान न जताएं. याद रखें उपयोगिता उपहार की नहीं, बल्कि रिश्तों के माधुर्य की है.
उपहार देते समय आप के चेहरे की सौम्यता व मुसकान आप के उपहार की कीमत को कई गुना बढ़ा देती है. देने वाले के दिल की खुशी लेने वाले के दिल तक पहुंच भावों की अभिव्यक्ति को खूबसूरती से दर्शाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है.
उपहार दे कर बदले में उपहार मिलने की उम्मीद रखना बेहद गलत रवैया है. किसी को उपहार दे कर यह सोचना कि वह भी आप को उसी कीमत का उपहार दे, रिश्तों के प्रति आप के गणित को दर्शाता है. रिश्तों का यह मोलभाव भविष्य में आप के अच्छेभले रिश्ते में खटास पैदा कर सकता है.
उपहार देते समय क्वांटिटी नहीं क्वालिटी पर ध्यान दें. यानी उपहार ऐसा हो जो लेने वाले के लिए उस की उपयोगिता सिद्ध करे. सिर्फ अपनी सहूलियत के हिसाब से दिया गया तोहफा सामने वाले के घर में सिर्फ स्टोररूम की शोभा बढ़ाएगा.
जब मिले अपनों से उपहार
अपने पति या प्रेमी से मिले उपहार की कीमत को रुपयों से न तोलें, बल्कि देखें उस के पीछे छिपी प्यार की अनमोल भावना. मसलन, उपहार महंगा है या सस्ता, यह देखने के बजाय देखें तो सिर्फ उन का प्यारभरा दिल.
उपहार मिलने पर उत्साहपूर्वक उन का शुक्रिया अदा कर के अपनी खुशी व्यक्त करने में कंजूसी न करें. तोहफा देने वाले की खुशी सौगुना बढ़ जाती है, आप का तोहफा स्वीकार करने के तरीके से. तो दिलबर के तोहफे को दिल से स्वीकार कर उन पलों को हसीन बना उन का पूरा लुत्फ उठाएं.
इस मौके पर पिछले मिले उपहारों से उस की तुलना कर इस वक्त खुशी और प्यार को हरगिज न गंवाएं. इस खूबसूरत मौके पर अगलेपिछले उपहारों का ब्योरा खोल कर न बैठें, बल्कि अपने प्यारभरे अंदाज से इस मौके को हमेशा के लिए यादगार बना दें.
तुनकमिजाज न बनें. बेवजह रिश्ते को शक की दुकान न बनाएं. प्रियतम पर विश्वास रखें और अपने प्यार की गरमाहट से उन का दिल जीत लें.
प्यार से दिए गए तोहफे का मखौल उड़ाना रिश्तों में तनाव पैदा करता है, साथी के दिए उपहार का सम्मान करें, न कि उपहास उड़ाएं. अगर साथी द्वारा दिया गया उपहार आप को पसंद नहीं आया तो भी उसे शालीनता से ले कर साथी की भावनाओं का सम्मान करें.
तो इस वैलेंटाइन डे पर आप भी अपनों को दें अपने प्यार की निशानी के रूप में एक खूबसूरत तोहफा जो आप के दिल की कहानी खुद बयां करे और आप के वैलेंटाइन डे को एक खुशनुमा याद में तबदील कर दे.