बालों का चिपचिपा होना बहुत ही आम समस्‍या है. शैंपू करने के तुरंत बाद ही बालों में तेल जैसा महसूस होना हमारी सारी मेहनत पर पानी फेर देता है. अगर आप भी अपने चिपचिपे बालों से छुटकारा चाहती हैं तो अपनाएं ये  नीचे दिए गये कुछ खास टिप्स.

  1. बालों को बर बार न छुएं : अपने बालों से खेलना हर लड़की की आम आदत होती है. शायद आप भी यही करती होंगी लेकिन इससे अपके हाथों में मौजूद तेल, बालों में लग जाते हैं, जिससे वह ग्रीसी हो जाता है. इसलिये अपने बालों को बार-बार छूना बंद कर दें. साथ ही बालों की कंघी को भी साफ रखें.

गरमी में ये 5 मसाज टिप्स करेंगे थकान दूर

2. सही शैंपू का चुनाव : सबसे पहले तो अगर आपके बाल औयली हैं, तो उन्‍हें हर एक दिन छोड़ कर धोएं. इसके अलावा ऐसे शैंपू का चुनाव करें जिसमें मौस्‍चराइजर न हो, वरना बाल जल्‍दी-जल्‍दी औयली होंगे.

3. हेयर जैल : इस तरह के हेयर प्रोडक्‍ट बालों को जल्‍द औयली बनाते हैं. हेयर जैल भले ही बालों को सेट करने के काम आते हों पर इससे बालों में चिपचिपाहट पैदा होती है. इसलिये अगर आकपे बाल औयली हैं, तो इन प्रोडक्‍ट्स का यूज करना बिल्‍कुल बंद ही कर दें. इसके अलावा अगर आपको औयली हेयर से मुक्‍ती चाहिये, तो हमेशा बालों को साफ-सुथरा रखें. खूब सारा पानी पिएं और अपनी डाइट में हरी सब्‍जियां लेना न भूलें.

4. नींबू लगाएं : नींबू बालों को चिपचिपा होने से बचाता है. नींबू के रस को दही के साथ मिला कर बालों पर 30 मिनट तक लगाए रहें. इसके बाद बालों को शैंपू से धो लें. ऐसा करने से न तो बाल चिपचिपे ही होंगे और न ही तेलीय रूसी होगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...