आज के समय में जब युवाओं से पूछा जाता है कि उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा लक्ष्य क्या है तो 70 -80 फीसदी का जवाब होता है कि वे धनवान बनना चाहते हैं जबकि 50 फीसदी से ज्यादा युवाओं की जिंदगी का लक्ष्य मशहूर बनना है. मगर क्या महज धन या शोहरत हासिल कर के आप खुश रह सकते हैं? 75 वर्ष तक चले एक शोध का निष्कर्ष कुछ और ही रहा. इस स्टडी का निष्कर्ष यह था कि रिलेशनशिप में इन्वेस्ट करना जिंदगी का सबसे बड़ा लक्ष्य होना चाहिए. अच्छे और सच्चे रिश्ते ही खुशहाली का राज है.
हमें अक्सर सीख दी जाती है कि रात दिन मेहनत से काम करें और ज्यादा से ज्यादा धन और कामयाबी हासिल करें. हमें लगता है कि बस इस से ही जिंदगी अच्छी हो जाएगी. लेकिन इस आपाधापी में हम अपने रिश्तों में इन्वेस्ट करने में पीछे रह जाते हैं. उम्र बढ़ने के बाद अहसास होता है कि हमारी मुट्ठियां खाली ही रह गईं. मन के अंदर भी एक वीरानापन ही रह गया.
द हार्वर्ड स्टडी ऑफ अडल्ट डेवलपमेंट इंसान की जिंदगी के बारे में की गई एक सबसे लंबे वक्त की स्टडी है जिस में 75 बरसों तक 724 लोगों की जिंदगी की स्टडी की गई. इसमें उनके काम, उनकी जिंदगी, उनकी सेहत और तमाम मुद्दों का रेकॉर्ड रखा गया. शोधकर्ताओं ने इतने बरसों और इतने लोगों की स्टडी में पाया कि अच्छी रिलेशनशिप हमें खुश और सेहतमंद रखती हैं. सामाजिक रिश्ते हमारे लिए बहुत अच्छे होते हैं और अकेलापन हमें खाने को दौड़ता है. स्टडी से पता चला कि जो लोग परिवार, दोस्त, कम्युनिटी के साथ सामाजिक तौर पर बेहतर ढंग से जुड़े हुए हैं वे ज्यादा खुश हैं और उनकी सेहत भी दूसरों के मुकाबले बेहतर रहती है. अकेले रहने के परिणाम बेहद खराब पाए गए. उनकी सेहत मिडलाइफ में गिरने लगती है. उनका दिमाग भी बीच में काम करना कम कर देता है.
स्टडी में दूसरी जो सबसे बड़ी बात सामने आई वह यह थी कि यह सिर्फ संख्या की बात नहीं है कि आपके कितने दोस्त हैं बल्कि असल बात यह है कि जिन लोगों के साथ आपकी दोस्ती या रिश्ते हैं उनमें से कितनों के साथ आपकी घनिष्ठता है. यही नहीं अगर आप द्वंद्व में जीते हैं तो वह आपकी सेहत के लिए बहुत खराब होता है. शादी में अगर बहुत ज्यादा उलझन हो जबकि उसमें प्यार नहीं हो तो वह सेहत के लिए बहुत बुरा साबित होता है. जबकि अगर आप अपने रिश्ते को लेकर सुरक्षित महसूस करते हैं और इस एहसास के साथ जीते हैं कि कोई है जिस पर वे मुश्किल के वक्त भरोसा कर सकते हैं या जिस से अपने मन के सारे राज शेयर कर सकते हैं तो आप दिमागी तौर पर भी फिट रहते हैं. तात्पर्य यह है कि अच्छे और भरोसेमंद रिश्ते हमारी सेहत और खुशियों के लिए जरूरी हैं.
क्या आज हमें कोई ऐसा शख्स मिल सकता है जिस पर भरोसा कर सकें
अब बात करें रिश्तों से जुड़े आज की हकीकत की. रिश्ते तभी प्रगाढ़ होते हैं जब हम सामने वाले से अपने मन की हर बात बिना किसी डर या झिझक के शेयर कर सकें. हमें इस बात का खौफ न हो कि जब कल वह हम से मुंह मोड़ ले और हमारे विरोधी से जा मिले और हमारे सारे राज खोल कर रख दे. जैसा कि आज की पोलिटिकल पार्टियां करती हैं. आज किसी एक के सपोर्ट में हैं तो कल किसी और के. दो मिनट में पासा ही पलट देती हैं. विरोधी पार्टी के आगे सारे सीक्रेट्स खोल देती हैं. तभी तो आज कोई पार्टी किसी दूसरी पार्टी पर भरोसा नहीं करती. सब अपनी चाल खेलते हैं. वैसे भी पार्टी में कौन सा नेता विभीषण निकल आए और दूसरी तरफ का सगा बन कर नाभि में अमृत होने का राज खोल दे यह कोई नहीं जानता.
जैसे हमारे नेतागण एक दूसरे के प्रति कतई निष्ठावान नहीं वैसे ही समाज में भी लोग एक दूसरे के पीठ में खंजर घोंपने में माहिर दीखते हैं. आज जब पति पत्नी की, भाई भाई की और पुत्र पिता की हत्या कर रहे हैं , एकदूसरे से आगे भागने की जुगत में नैतिकता ताक पर रख बस भागे जा रहे हैं तो जाहिर है चालबाजियां , झूठ फरेब और स्वार्थ का बाजार गर्म है. इस जमाने में ऐसे रिश्ते मिलने आसान नहीं जिन पर आप आँख मूँद कर भरोसा कर सकें.
कोई राज राज न रहा
अगर आप को ऐसा रिश्ता मिल भी जाता है जिस से आप सारे राज शेयर कर सकें तो ज़रा होशियार रहिए. आज के जमाने में कोई राज राज नहीं रह गया है. एक तरफ आप के मोबाइल के जरिए एक छोटी से छोटी बात, आप की चैट्स , आप के ट्रेवलिंग डिटेल्स , आप के ऑर्डर्स , आप के शौक यानी आप की पूरी जन्मकुंडली , आप के क्रेडिट कार्ड्स, आप के देखे गए या सर्च किए गए विडोयोज और लिंक्स, गूगल सर्च , फ़ोन कॉल्स और यहाँ तक कि आप के द्वारा किए गए लेनदेन आदि सब कुछ पर निगरानी रखी जा रही है. हर वक्त आप पर नजर रखी जाती है. आप का कोई काम, कोई हरकत या कोई बातचीत छिपी नहीं है.
नया स्मार्ट फोन पहली बार सेटअप करते वक्त आप से कई परमिशंस मांगी जाती हैं. इस दौरान गूगल अकाउंट से लॉगिन करना पड़ता है और यहां से गूगल आपका डाटा जुटाना शुरू कर देता है. फोन में कई सेटिंग्स बाय-डिफॉल्ट इनेबल रहती हैं जिनके साथ गूगल आप पर पल पल नजर रखता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि आप कब कहां गए, क्या सर्च किया, गूगल इसका पूरा रिकॉर्ड भी रखता है. इस तरह जुटाए जाने वाले डाटा का इस्तेमाल यूजर को बेहतर अनुभव देने उस से जुड़े विज्ञापन दिखाने के लिए किया जाता है. मगर शायद ही कोई चाहेगा कि गूगल उसकी हर गतिविधि और मूवमेंट का पूरा रिकॉर्ड रखे.
इसी तरह इसी तरह सरकार भी हमारे ऊपर हर वक्त नजर रखती है. आजकल हर जगह आधार कार्ड से पहचान दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है. आप कहीं ट्रेवल करें , किसी होटल में ठहरें, कोई सिम लें, कहीं अप्लाई करें या इस तरह का कुछ भी काम करें तो आधार कार्ड की कॉपी ले ली जाती है. पैन कार्ड के जरिए भी आप के पैसों और लेनदेन पर पूरी नजर रखी जाती है. आपकी कोई एक्टिविटी छिप ही नहीं सकती. हर जगह सीसीटीवी कैमरे बाकी कसर पूरी करते हैं. कहने का अर्थ यह है कि सीक्रेट्स रह कहाँ गए जो आप किसी अपने को राजदार बनाएं और घनिष्टता बढ़ाएं.
इसी तरह किसी पर भरोसा करना भी मुश्किल हो गया है. कब कौन राजदार बन कर आप की सारी बात रिकॉर्ड कर ले या फिर आप की एक्टिविटीज की वीडियो बना डाले. पति तक पत्नी की अश्लील वीडियो बना कर रिश्तों को कलंकित कर डालते हैं. इसलिए किसी के करीब जाने या उस के आगे अपना मन खोलने से पहले पचासों बार सोचना पड़ता है. सब के हाथ में स्मार्टफोन होता है. किसी को घनिष्ठ मान कर बात कीजिए और तुरंत सारे राज कैप्चर कर लिए जाएं तो आप क्या करेंगे. आजकल तो घरों में सीक्रेट कैमरे लगा कर राज जान लिए जाते हैं. इसलिए बेहतर ये होगा कि अपनापन बढ़ाने के लिए किसी पर आँख मूँद कर भरोसा न करें. कोई कितना भी अजीज हो उस से कुछ राज तो छिपा कर अपने मन में रखें ही.
यानी रिश्तों में घनिष्टता बढ़ाने से ज्यादा इस बात पर जोर दें कि जब मिलें खुले मन से मिलें. गिले शिकवे कहने या पुरानी बातों को ले कर लड़नेझगड़ने के बजाए उस पल को एंजोए करें. हंसे और हंसाए. जीवन के हर पल का आनंद लें. जिंदगी की असली खुशियां यही हैं.