जींस आरामदायक, फैशनेबल होने के साथ ही साथ टिकाऊ भी होता है. अगर एक ही जींस को पूरे सप्ताह पहना जाए तो भी किसी को यह नहीं लगेगा कि आप एक ही आउटफिट रोज पहन रहे हैं. अगर आप नए डेनिम खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो पहले हमारी ये खबर पढ़ लें. इससे आप को जींस के परफेक्ट पेयर को खरीदने में मदद मिलेगी.

- फैब्रिक के बारे में जानें आपको पता होना चाहिए कि आप क्या खरीद रहे हैं? जींस में इस्तेमाल किए गए फैब्रिक और देश के बारे में पढ़ें. डेनिम में ऐसी जानकारियां आपको आसानी से मिल जाएंगी. वैसे यूएसए या जापान में निर्मित जींस आमतौर पर सुरक्षित माने जाते हैं.

- अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलिये स्टोर में उपलब्ध अलग-अलग कट्स और ब्रांड के जींस ट्राई करें. ज्यादातर लड़के एक ही स्टाइल के जींस पहनना पसंद करते हैं. पर जरूरी है कि आप लगातार कुछ नया ट्राई करें.

- नया जींस खरीद रहें हैं तो स्ट्रेची जींस पर करें इंवेस्ट.

- फिटिंग का रखें ध्यान अपने साइज को जानें. नया जींस खरीदने में यह काफी महत्वपूर्ण है. जेनरल रूल तो यह है कि अपनी साइज से एक साइज कम का जींस खरीदें.

- डीटेल्स पर दें ध्यान डेनिम के वजन को समझें. लाइटवेट डेनिम 340 ग्राम या उससे कम होता है, मिड-वेट डेनिम 340 ग्राम से 411 ग्राम का होता है और हेवीवेट डेनिम 411 ग्राम से उपर का होता है.

- अच्छे दर्जी की लें मदद जींस खरीदने के बाद उसे दर्जी के पास लेकर जाएं. जींस की फिटिंग को परफेक्ट बनाने में पूरा समय दें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...