पहनावा व्यक्ति के जीवन का अहम हिस्सा है. यह शरीर को मौसम की विभिन्न प्रतिकूल परिस्थितियों से बचाता है. मौसम से शरीर को सुरक्षा प्रदान करने के लिए कभी सूती तो कभी ऊनी वस्त्र पहनने पड़ते हैं. थर्मल वियर भी इसी कड़ी में एक प्रकार का वस्त्र है, जो सर्दी के मौसम में शरीर को गरमी प्रदान करता है और किसी भी प्रकार की एक्टिविटी को आसानी से कर पाने में सक्षम बनाता है, क्योंकि इस का टैक्सचर हलका होने के साथसाथ आरामदायक व शरीर को गरमी देने वाला होता है.

नया ट्रैंड

पिनाकल ब्रैंड की फैशन डिजाइनर श्रुति संचेती कहती हैं कि कोविड के बाद से लोगों में हैल्थ को ले कर जागरूकता बढ़ी है. पहले लोग काम अधिक करते थे, इसलिए उन का स्वास्थ्य ठीक रहता था. लेकिन अब उन के सारे काम तकनीक और मशीन की सहायता से होते हैं, इसलिए उन की मेहनत कम हो गई है. सो, फिटनैस के लिए वे साइक्ंिलग, वाक आदि करने लगे हैं. ऐसे में वैसे ही कपड़े जो आरामदायक होने के साथसाथ फिट भी हों, उन्हें अधिक पसंद करने लगे हैं.

लौकडाउन के दौरान एक नया कल्चर भी सामने आया. लोग कैजुअल रहना पसंद करने लगे हैं. अब यह एक नया ट्रैंड बन गया है. इस में पहले एथ्लेजर आया, जिस का अर्थ थोड़ा कम्फर्ट और थोड़ा लेजर का होना है. इसे कैजुअल भी कहा जा सकता है. इस का कौन्सैप्ट ऐक्टिव रहना है, किसी प्रकार का कोई रेस्ट्रिक्शन किसी काम में न होना है.

आधुनिक तकनीक

हिमाचल, कश्मीर आदि के लोग अधिकतर शौल, स्वेटर, फिरन पहनते हैं. विदेश में थर्मल वियर अधिक प्रचलन में हैं. वहीं से यह इंडिया में आया है. इस का क्रेज आज हमारे देश में भी है. कई बड़ेबड़े ब्रैंड्स यहां आ चुके हैं. ये कपड़े नौर्मल लाइफ देते हैं और किसी काम में रेस्ट्रिक्ट नहीं करते. जापान की एक कंपनी नासा की हिटन टैक्नोलौजी से कपड़े बनाती है. ये कपड़े तापमान के अनुसार शरीर को प्रोटैक्ट करते हैं.

स्टाइल स्टेटमैंट

पहले थर्मल कपड़ों को सर्दी में अंडरवियर के रूप में पहना जाता था ताकि शरीर गरम रहे, लेकिन आज का यूथ इसे फैशन के रूप में पहनने लगा है और यह एक फैशन ट्रैंड बन गया है. ये कपड़े हलके होने के साथसाथ गरमी अधिक देते हैं जिस से भारीभरकम ऊनी या गरम कपड़े न पहन कर इसे पहनना आरामदायक होता है और इस का रखरखाव भी आसान है.

डिजाइनर भी इस में नएनए प्रिंट्स, रंगों और डिजाइनों का प्रयोग कर रहे हैं. ये कपड़े अब बोरिग नहीं, स्मार्ट पहनावा हैं और स्टाइल स्टेटमैंट में आ चुके हैं. इस के अलावा इन कपड़ों को पहन कर कहीं किसी गैदरिंग में जा सकते हैं.

सैलेब्स की पसंद

थर्मल वियर को आगे बढ़ाने में बौलीवुड और हौलीवुड के कलाकारों का भी योगदान कम नहीं है. अनुष्का शर्मा, करिश्मा कपूर, करीना कपूर आदि सभी ने ऐसे कपड़े पहने हैं.

साथ ही, लोगों ने भारीभरकम ड्रैस पहन कर देख ली है. ऐसे सुंदर हलकेफुलके कपड़े भी ठंड से राहत दिला सकते हैं, इसलिए वे भारी पहनावे से बचने लगे हैं. इन कपड़ों की मांग आज बाजारों में बढ़ी है. इन्हें घरबाहर हर जगह पहना जा सकता है.

इस में प्रयोग किए जाने वाले फेब्रिकप्योर मैरिनो वूल, ब्लैंडेड वुल, सिल्क, कौटन के साथसाथ कौटन पोलिएस्टर ब्लैंड होते हैं, जो अधिकतर यूरोप में प्रयोग होते हैं. इस में फैब्रिक के नीचे एक फाइन और पतली क्वालिटी की पोलिएस्टर की लाइनिंग होती है. थर्मल वियर, फलालैन और कैपिलीन से भी बनाए जाते हैं. ये कपड़े सौफ्ट और रिलैक्स फिट होने के साथसाथ स्किनफ्रैंडली भी होते हैं. ये शरीर के मौइस्चर को जल्दी सोख कर, तापमान को अंदर स्टोर करने के साथसाथ बाहर की ठंड को अंदर प्रवेश करने नहीं देते, जिस से ठंड नहीं लगती.

फैशनेबल आउटफिट

थर्मल कपड़ों का कौन्सैप्ट यह है कि ये बौडी के शेप के अनुसार फिट हो जाते हैं, जिस से गरमी अधिक मिलती है. ये स्किन से टच हो जाने की वजह से बाहर की ठंडी हवा को अंदर नहीं जाने देते. इस के अलावा, ये शरीर के नौर्मल टैम्परेचर को अंदर बनाए रखने में भी सहायक होते हैं.

इस के तहत पैंट, लैगिंग्स, टीशर्ट, पुलोवर आदि कई फैशनेबल आउटफिट्स आज बाजारों में उपलब्ध हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...