लोग कहते तो हैं कि प्यार सभी बंधनों व दीवारों को तोड़ कर हो जाता है. चलो मान लिया पर जैसे बच्चे को पालने के लिए पैसों की जरूरत होती है वैसे ही प्यार को पालने के लिए भी पैसों की जरूरत होती है. ऐसे में क्या हो जब बौयफ्रैंड बेरोजगार हो. कहावत है ‘न बाप बड़ा न भैया, सब से बड़ा रुपैया’. यह बिलकुल सही है क्योंकि पैसे के बिना कुछ नहीं हो सकता और पैसा हर रिश्ते में अहम रोल अदा करता है.

ऐसे में अगर किसी लड़की का बौयफ्रैंड बेरोजगार हो तो उन का रिलेशन न सिर्फ उतारचढ़ाव से भरा होगा बल्कि यह तनाव से भरा भी होगा. सांवली सूरत वाली 20 वर्षीया काव्या 22 वर्षीय निखिल को पिछले 4 महीने से डेट कर रही है. वे दोनों कालेज में एकसाथ पढ़ते थे. जहां काव्या एक बीपीओ कंपनी में जौब करती है वहीं निखिल पिछले कई महीनों से जौब ढूंढ़ रहा है. निखिल कहता है, ‘‘उस का जौबलैस होना काव्या को अखरता है क्योंकि वह उस के मनमुताबिक खर्च नहीं कर पाता. वह कहता है कि जौब न होने की वजह से उसे खुद शर्मिंदगी महसूस होती है. काव्या का कहना है, ‘‘अगर कोई रिलेशनशिप है तो खर्चा तो होगा ही.

हां, यह कमज्यादा जरूर हो सकता है लेकिन खर्चा होगा, यह तय है.’’ 23 साल का वेद जो दिखने में काफी स्मार्ट है. वह कहता है, ‘‘एक दिन उस की गर्लफ्रैंड श्रुति, जो 21 साल की है, ने मूवी का प्लान बनाया. जिस में उस के दोस्त अपनेअपने गर्लफ्रैंडबौयफ्रैंड के साथ आए थे. सभी लड़कियों के बौयफ्रैंड ने टिकट और पौपकोर्न लिए लेकिन मैं सिर्फ मूवी टिकट ही ले पाया क्योंकि मेरे पास पौपकोर्न लेने लायक बजट नहीं था.’’ वह आगे कहता है, ‘‘यह देख कर श्रुति की सहेलियां हंसते हुए बोलीं, ‘श्रुति, क्या तुम्हारे बौयफ्रैंड के पास पौपकोर्न के भी पैसे नहीं हैं.’ यह सुन कर मैं शर्मिंदा हो गया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...