हर युवक अपनी प्रेमिका के साथ जीभर कर वक्त बिताना चाहता है, उसे किस करना चाहता है. लेकिन प्यार का मतलब यह तो नहीं कि सारी सीमाएं ही लांघ दी जाएं, सारी मर्यादाएं तोड़ दी जाएं. ऐसे में जरूरी है प्रेमिका की रजामंदी. बिना प्रेमिका की अनुमति के किस करने की भूल न करें, क्योंकि इस से बात बिगड़ सकती है.
पहले प्यार की पहली मुलाकात और पहले प्यार की पहली किस हमेशा यादगार रहती है. इसे और अच्छा बनाने के लिए आप को निम्न बातों पर अमल करना होगा
- डेट पर जाते समय फ्रैश हो कर जाएं.
- अगर आप की बौडी से पसीने की बदबू आती है तो डियो लगाना न भूलें.
- काफी लंबा सफर तय कर के अगर आप अपनी प्रेमिका से मिलने जा रहे हैं तो माउथफ्रैशनर चबा कर ही अपनी प्रेमिका से बात करें.
- गाड़ी से जा रहे हैं तो उस के बैठने के लिए कार का दरवाजा आप खुद खोलें. इस से अच्छा प्रभाव पड़ेगा.
- डेट पर जाते समय धूम्रपान करने की भूल बिलकुल न करें.
- अपने होंठों पर खास ध्यान दें कि वह फटे या ड्राई तो नहीं हैं. अगर ड्राई हों तो लिपगार्ड का प्रयोग करें.
- प्रेमिका से मिलते ही किस न करें.
- जब पहली बार मिलें तो उस से उस का हालचाल जरूर पूछें फिर दिल खोल कर अपने मन की बात करें.
- प्रेमिका की तारीफ करना न भूलें, क्योंकि तारीफ सुन कर वह आप की ओर आकर्षित होगी.
- ऐसा माहौल क्रिऐट करने की कोशिश करें जिस से वह खुद ब खुद आप को किस देने के लिए तैयार हो जाए.