पड़ोसी हो या फिर कोई अपनी जानपहचान वाला, यदि हम से कभी रूठ जाए या फिर गलत बोल दे तो दिल तो दुखेगा ही, क्योंकि जिन से हमारा वास्ता आएदिन पड़ता है उन का नाराज होना व उन के व्यवहार में परिवर्तन हम पर प्रभाव डालता है. ऐसे में आप भी उन जैसा व्यवहार करने लगेंगे तो बात और बिगड़ेगी ही, इसलिए उस समय संयम से काम लेते हुए स्थिति को संभालें व आगे उन से डील करने में हमारे द्वारा बताए टिप्स अपनाएं :

अगर पड़ोसी जल्दी नाराज हो जाए

कुछ लोगों की हैबिट होती है कि वे चाहे दूसरों के साथ कितना भी मजाक कर लें, लेकिन जब कोई उन के साथ मजाक करता है तो उन्हें बरदाश्त नहीं होता और वे चिढ़ कर बात करना ही छोड़ देते हैं. ऐसे में आप भी उन से मजाक करना छोड़ दें, सिर्फ काम की बात ही करें और जब वे आप से मजाक करें तो उन्हें स्पष्ट शब्दों में कह दें कि हमारे रिलेशन में मिठास बनी रहे इसलिए थोड़ा डिस्टैंस जरूरी है.

आप का यूज करें

अपनी चीज देने से झट से मना कर देना और आप की चीज पूरे हक से मांग कर ले जाना मतलबीपन कहलाता है. यदि एकदो बार आप का परिचित आप के साथ ऐसा करे तो कोई बात नहीं, लेकिन जब आप को इस बात का एहसास हो जाए कि वह सिर्फ आप को यूज कर रहा है तो आप भी उसे मना करना सीखें.

पैसों का लेनदेन न करें

पैसों के लेनदेन में रिश्ते बहुत जल्दी खराब होते हैं. अगर आप का पड़ोसी भी आप से आएदिन पैसे उधार ले कर चला जाता है और आप उस से पैसे मांगने में शर्म या झिझक महसूस करते हैं व अंदर ही अंदर आप घुटते रहते हैं तो इस से अच्छा है कि साफ मना कर दें. कह दें कि इस तरह की चीजें हमारे घर में पसंद नहीं की जातीं. इस के बाद आगे से वह कभी आप से पैसे मांगने की हिम्मत नहीं जुटा पाएगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...