शादी से पहले रोज डे ,परपोज़ डे ,हग डे ,वैलंटाइन्स डे और शादी के बाद खाना दे, चाय दे ,पानी दे और बस जीने दे।। क्या आपको भी अपनी शादीशुदा लाइफ में यही शिकायत रहती है। क्या आपको भी लगता है कि वैलंटाइन्स डे गर्ल फ्रेंड व बॉय फ्रेंड के लिए ही बना है शादी शुदा ज़िंदगी में इनकी कोई अहमियत नहीं। अक्सर शादी के बाद कपल्स में रोमांस कम हो जाता हैं जो रिश्ते को कमजोर भी बनता है.ऐसे में इस वैलंटाइन्स डे पर करें कुछ खास और बेहतर बनाएं अपने पार्टनर के साथ रिश्ता। महिला हों या पुरुष अपनाएं हमारे दिए गए ये वैलेंटाइन डे स्पेशल टिप्स.

1.फूलों के साथ करें सुबह का स्वागत
अपने पार्टनर को सुबह में उठाते समय एक प्यारी सी किस के साथ फूलों का गुलदस्ता या एक गुलाब का फूल देकर जगाएं। और उसके साथ प्यार के वो तीन शब्द यानी आई लव यू बोलना न भूले . यह यकीनन उनकी सुबह को शानदार बना देगा। साथ ही यह आपके दिल में बसे उनके प्रति प्रेम को महसूस करने में मदद भी करेगा.
पसंदिता ब्रेकफास्ट करें तैयार
अपने पार्टनर की पसंद का नाश्ता बनाएं साथ ही कॉफी या नाश्ते पर क्रीम या सॉस से आप हार्ट शेप बना कर वैलेंटाइन स्पेशल ब्रेकफास्ट टच देकर सर्व करें. उसके साथ में एक प्यार भरा रोमांटिक सा नोट भी लिख कर दें सकते हैं.
एक दूजे को दें समय
आप दोनों कामकाजी हैं या परिवारिक ज़िम्मेवारियों के चलते आप एक दूसरे को समय नहीं दें पाते हैं तो वैलेंटाइन्स डे पर ऑफिस से छुट्टी प्लान कर सकते हैं .अगर ऐसा मुमकिन नहीं हो तो शाम के समय अपने पार्टनर के साथ उनकी पसंदिता जगह पर घूमने जाएं व रोमांटिक डिनर करें। यदि बाहर न भी जा पाएं तो अपने घर में ही रोमांटिक कैंडल लाइट डिनर कर सकते हैं .
रोमांटिक थीम नाईट
अगर आपकी प्लानिंग होटल में रुकने की है तो पहले से बुकिंग करना न भूले क्योंकि वैलंटाइन्स डे पर रेस्ट्रॉन्ट या होटल में जगह मिल पाना मुश्किल होता है. लकिन यदि आप अपने घर में ही हैं तो अपने बैडरूम को फूलों ,गुब्बारे व कैंडल लाइट से डेकोरेट कर सकते हैं। साथ ही रोमांटिक म्यूजिक के साथ सैक्ससी लुक में अपनी रोमांटिक नाईट सेलिब्रेट कर सकते हैं। यह आपकी इंटिमेसी को सेक्सी टर्न देने में मदद करेगा। और आप के वैलंटाइन्स डे को स्पेशल बनाने के साथ साथ आपके बीच की दूरियों को भी खत्म करेगा व लाइफ में रोमांस बढ़ाएगा ।

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...