अक्सर माता-पिता अपने बच्चों से कुछ बातें करने में कतराते हैं और सोचते हैं कि कैसे कहूं. लेकिन उन्हें ये बातें करनी चाहिए चाहे वो किसी भी बात से रिलेटेड हो उनके प्राइवेट लाइफ से रिलेटेड हो. आप खुद सोचिए इस बात को क्या सिर्फ मां ही एक अच्छी दोस्त बन सकती है अपनी बेटी की… लोग कहते हैं कि बाप अपनी बेटी की बिदाई में सबसे ज्यादा रोता है लेकिन उसेक आंसू नहीं गिरते क्योंकि वो अंदर से रोता है.जी हां एक पिता अपनी बेटी से बहुत प्यार करता है….और एक पिता अपनी बेटी का अच्छा दोस्त भी बन सकता है.

आप एक पिता होकर खुद सोचिए कि यदि आप अपनी बेटी का दोस्त बनने की कोशिश नहीं करेंगे और ना ही अपनी बेटी को समझेंगे तो भला आप उसके अच्छे दोस्त किस तरह बन पाएंगे….आपकी बेटी कैसे आपसे कुछ भी शेयर कर पाएगी. अगर आप अपनी बेटी को समझने की कोशिश करेंगे तो यकीनन आप ये समझ पाएंगे कि आपकी बेटी आपसे बहुत प्यार करती है. वो आपको कभी भी दुख नहीं देना चाहती  और ना ही वो आपसे कुछ छुपाना चाहती है. लेकिन वो आपसे सिर्फ डर के कारण कि आप उस पर गुस्सा करेंगे या उसे समझेंगे नहीं तो वो आपसे कुछ भी नहीं कह पाती है. आपकी बेटी का भी कोई पार्टनर होगा वो उसे बहुत पसंद कर सकती है लेकिन आपको उसके बारे में नहीं पता होता क्योंकि आपकी बेटी आपसे डर के कारण कुछ भी नहीं कहती है. उसे कुछ अगर समस्या होती है तो संकोच के कारण नहीं कह पाती है.

दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जिनके पिता नहीं है या किसी की मां नहीं है तो क्या ऐसे में एक पिता का फर्ज नहीं होता है कि वो अपनी बेटी की मां बने. उसकी छोटी-छोटी दिक्कतों को समझे और उसे भी समझे. तभी आपकी बेटी आपसे कुछ भी नहीं छुपाएगी और यकीन मानिए कि आप उसके बहुत अच्छे दोस्त साबित होंगे. पिता के साथ बेटी का रिश्ता बहुत ही खास होता है साथ ही अनमोल भी. भले ही बेटियां मां के करीब हो लेकिन पिता का जो रिश्ता जग में है उसकी जगह कोई नहीं ले सकता है. और बेटियों को भी समझना चाहिए कि भले ही पिता कुछ चीजों की छूट देते हैं और कुछ चीजों में बंदिशें लगाते हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं होता कि वो आपका बुरा चाहते हैं. वो पिता का प्यार होता उनकी परवाह होती है.

आजकल तो हर पिता अपनी बेटी को पढ़ालिखा कर आगे बढा रहें हैं ऐसे में बेटियों को भी ये समझना होगा कि पिता की भूमिका क्या होती है और तभी बेटियां भी अपने पिता की अच्छी दोस्त बन पाएंगी…फिर क्या पता कि पिता अपनी बेटी से अपनी जवानी के दिन शेयर करें. यकीन मानिए जिस दिन पिता और बेटी का रिश्ता दोस्ती का हो गया उस दिन से पिता अपनी बेटियों के सबसे अच्छे दोस्त होंगे बल्कि वो दोनों ही एक-दूसरे के अच्छे दोस्त होंगे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...