हाल ही में इंग्लैंड के पूर्व फुटबौलर डैनी मर्फी अपनी पत्नी जोहना टेलर से आपसी सहमति से अलग हो गए. दोनों की 14 साल पुरानी वैवाहिक जिंदगी अब खत्म होने के कगार पर है. इसी तरह 18 साल के खूबसूरत वैवाहिक रिश्ते को विराम देते हुए मई 2017 में बौलीवुड सेलिब्रिटी अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा भी एकदूसरे से अलग हो गए.

एक्टर, डायरेक्टर और सिंगर फरहान अख्तर ने भी अधुना अख्तर के साथ अपनी 15 सालों की वैवाहिक जिंदगी का अंत कर दिया. नवंबर 2014 को शादी के 14 साल बाद प्यार भरे रिश्ते की मिसाल समझे जाने वाले हरदिल अजीज ऋतिक रोशन और सुजैन खान का अलग होना भी कम शौकिंग नहीं था. इस तरह के २-४ नहीं बल्कि सैकड़ों मामले दीखते हैं जब प्यार भरा दांपत्य जी रहे कपल्स शादी के कई साल बाद एकदूसरे से अलग हो जाते हैं.

शादी के कई साल बाद जब कि हनीमून फेज यादों में सिमट चुका होता है, कुछ मैरिटल इश्यूज है सिर उठाने लगते हैं. रिश्ते की मजबूती के लिए जरूरी है कि समय रहते उन पर ध्यान दिया जाए.

ये भी पढ़ें- बच्चों को डिप्रैशन से कैसे बाहर निकाले?

  1. जब आप पार्टनर कम और रूममेट अधिक लगने लगे

शादी के काफी समय बाद एक समय आता है जब आप रोमांटिक पार्टनर्स कम और रूममेट्स की तरह ज्यादा व्यवहार करने लगते हैं. आप लंबे समय तक मजबूत रिश्ते में बंधे रहें उस के लिए जरूरी है परस्पर आकर्षण कायम रखना.

इस के लिए एक प्रयास करने पड़ते हैं. कभीकभी रोमांटिक ड्राइव पर जाएं. एकदूसरे को सरप्राइज़ दे. शारीरिक हावभाव द्वारा समयसमय पर एक दूसरे के प्रति प्यार प्रकट करें. जरुरत पड़ने पर काउंसलिंग के लिए जाते रहे. ऐसे प्रयास आप को एकदूसरे से जोड़े रखते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...