छोटी आंत में कैंसर की परेशानी पिछले कुछ दिनों में तेजी से लोगों में देखी जा रही है. इससे जुड़े एक शोध में कुछ जरूरी बातें सामने आई हैं. शोध में सामने आया है कि छोटी आंत के कैंसर के अत्यधिक जोखिम वाले मरीजों में एस्पिरिन व ओमेगा-3 का सेवन सुरक्षित व कैंसर के खतरे की संभावना को कम करने में कारगर है. इस अध्ययन में ये बात सामने आई है कि इन औषधियों से आंत के कैंसर के अत्यधिक जोखिम वाले मरीजों में प्री-कैंसर पौलिप की संख्या में कमी दिखाई दी है.

शोध के नतीजों  की माने तो जिन मरीजों ने एस्पिरिन लिया उनमें प्रायोगिक औषधि को लेने वाले मरीजों की तुलना में पौलिप  का विकास 22 फीसदी कम हुआ. वहीं जिन भी मरीजों ने ओमेगा-3 लिया, उनमें प्रायोगिक औषधि लेने वाले मरीजों की तुलना में नौ फीसदी कम पौलिप बने.

शोधकर्ताओं की माने तो एस्पिरिन व ओमेगा-3 का इस्तेमाल पोलिप की संख्या पर प्रभावकारी होने के बाद भी एस्पिरिन व ओमेगा-3 का एक साथ इस्तेमाल ज्यादा प्रभावी है. इसकी वजह है कि यह कोलोनोस्कोपी के साथ रोकथाम की एक अलग परत बनाता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...