साड़ी हमारी भारतीय नारियों का सब से प्रमुख, शालीन, सुंदर और ग्रेसफुल पहनावा है. औरत चाहे बड़ी हो, छोटी हो या फिर मोटी हो साड़ी हर किसी पर खूबसूरत लगती है. सामान्यतया एक साड़ी की लंबाई 4.5 से 9 मीटर (15 से 30 फुट) और चौड़ाई 600 से 1,200 मिलीमीटर (24 से 47 इंच) होती है, जो आमतौर पर कमर के चारों ओर लपेटी जाती है और जिस का एक सिरा कंधे पर डाला जाता है. इसे ब्लाउज और पेटीकोट के साथ पहना जाता है. यह पारंपरिक रूप से भारत, पाकिस्तान, बंगलादेश, श्रीलंका और नेपाल जैसे देशों में पहनी जाती है.

भारत में अलगअलग शैली की साड़ियों में कांजीवरम साड़ी, बनारसी साड़ी, पटोला साड़ी और हकोबा मुख्य हैं. मध्य प्रदेश की चंदेरी, महेश्वरी, मधुबनी छपाई, असम की मूंगा रेशम, ओडिशा की बोमकई, राजस्थान की बंधेज, गुजरात की गठोडा, पटौला, बिहार की तसर, काथा, छत्तीसगढ़ी कोसा रेशम, दिल्ली की रेशमी साड़ियां, झारखंडी कोसा रेशम, महाराष्ट्र की पैथानी, तमिलनाडु की कांजीवरम, बनारसी साड़ियां, उत्तर प्रदेश की जामदानी, एवं पश्चिम बंगाल की बालूछरी एवं कांथा टंगैल आदि प्रसिद्ध साड़ियां हैं.

साड़ी के इतिहास पर नजर डालें तो हमें पता चलेगा कि यह सदियों से अस्तित्व में है और इस का उल्लेख पौराणिक ग्रंथ महाभारत में भी मिलता है. साड़ी पहनने का चलन 2800 बीसी में सिंधु घाटी सभ्यता में भी था, भले ही तब अंदाज बहुत अलग था.

देश में आर्यों के प्रवेश के बाद महिलाओं ने कढ़ाई के साथ कलरफुल साड़ी पहननी शुरू कर दी थी. प्राचीन काल से चले आ रहे इस पारंपरिक परिधान यानी साड़ी को पहनने के तरीके में वक़्त के साथ काफी बदलाव जरूर आए हैं.

पार्टी फंक्शन के लिए साड़ी से बेस्ट कुछ नहीं

शादी, फंक्शन या फिर किसी पार्टी में एलिगेंट लुक के लिए साड़ी से बेस्ट कुछ नहीं. हालांकि, प्रैक्टिस के बिना इसे पहनना हर किसी के लिए मुश्किल भरा काम है. अगर साड़ी को ठीक से नहीं पहना जाए तो आप के लुक की ऐसी की तैसी हो जाती है. ऐसे में जरूरी है कि आप साड़ी अच्छे से वियर करें.

इसी मकसद से आज के फैशन डिजाइनर्स ने रेडी टू वियर यानी प्री स्टिच्ड साड़ियां ईजाद की हैं. इन्हें पहनना बेहद आसान है और आप मिनटों साड़ी पहन कर पार्टी के लिए रेडी हो सकती हैं. ऐसी साड़ियां मार्केट के साथ ही औनलाइन भी हर तरह की कीमत में उपलब्ध हैं. इस में पल्लू से ले कर प्लीट्स तक बनी होती हैं. बस, आप को इसे स्कर्ट की तरह वियर करना होता है.

प्री स्टिच्ड साड़ियां 2000 के दशक की शुरुआत से वजूद में आने लगी थीं. अनामिका खन्ना जैसे प्रसिद्ध डिजाइनरों ने पहलेपहल अपने उन विदेशी ग्राहकों के लिए प्री स्टिच्ड साड़ियों के डिजाइन की कल्पना की जिन का भारतीय एथनिक पहनावे के प्रति झुकाव था. धीरेधीरे ये साड़ियां भारतीय कामकाजी महिलाओं के बीच भी लोकप्रिय हो गईं. आज आप को ढेर सारे पैटर्न, फैब्रिक, डिज़ाइन, रंग और स्टाइल में पहनने के लिए तैयार खूबसूरत साड़ियां मिलेंगी. ये साड़ियां सभी स्टाइल में भी उपलब्ध हैं, जैसे कि लहंगा साड़ी,  फ्रिल बौर्डर वाली साड़ी, रफल्ड साड़ी, धोती स्टाइल साड़ी आदि.

कम समय लगना और आसानी से पहनना संभव 

प्री स्टिच्ड साड़ी पहनने में समय महज 30 सैकंड लगते हैं जो एक व्यस्त महिला के लिए बेहद कंफर्टेबल होता है. आप कभी किसी पार्टी में जाने को तैयार हो रही हैं जबकि आप के पास समय कम है मगर आप को प्रेज़ेंटेबल दिखना है, ऐसे में ये साड़ियां बहुत काम आती हैं. पहले से सिली हुई ये साड़ियां उन महिलाओं के लिए सब से उपयुक्त होती हैं जिन्हें साड़ी पहनने के बारे में कोई ज्यादा जानकारी नहीं होती.

यह उन कामकाजी महिलाओं के लिए भी बढ़िया औप्शन है जो दफ्तर में साड़ी पहनना चाहती हैं लेकिन समय की कमी का सामना करती हैं. किसी भी अन्य परिधान की तरह इसे बटन और ज़िपर के साथ पहनना आसान है और इसे सही ढंग से पहनने के लिए किसी अभ्यास की आवश्यकता नहीं है.

फैशन डिजाइनर पुनित बलाना की नवीनतम श्रृंखला ‘उत्सव’, जिसे हाल ही में लैक्मे फैशन वीक (एलएफडब्ल्यू) x एफडीसीआई (9-12 मार्च) में लौंच किया गया था, में प्री-ड्रेप्ड साड़ियां शामिल थीं, जिन के बारे में डिजाइनर का कहना है कि ये दुलहनों और युवा महिलाओं को बहुत पसंद आती हैं. अर्पिता मेहता, तरुण ताहिलियानी और वरुण निधिका एलएफडब्ल्यू के अन्य डिजाइनरों में से थे जिन के संग्रह में ये शामिल थीं. मनीष मल्होत्रा के कलैक्शन में भी ऐसी साड़ियों की भरमार होती है.

डिजाइनर रिमजिम दादू इस चलन के पीछे उपयोग में आसानी को प्रेरक शक्ति मानते हैं. जब दादू ने 2016 में प्री-ड्रेप्ड मेटल साड़ियां लौंच कीं तो वे तुरंत हिट हो गईं. तब से ही एक ब्रैंड सिग्नेचर बन गया है और सोनम कपूर आहूजा, आलिया भट्ट और मृणाल ठाकुर जैसी कई मशहूर हस्तियों ने इसे पहना है. दरअसल, जो पहनावा स्टाइलिश है और पहनने में बहुत आरामदायक है वह हमेशा हिट होगा ही.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...