सामग्री

- 200 ग्राम लो फैट मोजरेला चीज

2 टेबलस्पून पिज्जा सौस

 

सिजनिंग के लिए

- काली मिर्च आवश्यकतानुसार

पिज्जा बेस के लिए

2 ¼ टीस्पून ड्राई यीस्ट

2 टेबलस्पून एक्सट्रा वर्जिन औयल

1 ½ टीस्पून नमक

4 कप ब्रेड फ्लोर

1 ½ कप पानी

1 टेबलस्पून चीनी

टौपिंग्स के लिए

50 ग्राम टमाटर

50 ग्राम प्याज

1 मुट्ठी ब्लैक औलिव

50 ग्राम मशरूम

50 ग्राम हरी शिमलामिर्च

1 एलपीनो

200 ग्राम लो फैट मोजरेला चीज

2 टेबलस्पून पिज्जा सौस

विधि

पहले पिज्जा बेस बनाने के लिए एक बड़े बोल में गर्म पानी और चीनी को मिलाएं.

जब चीनी पानी में पूरी तरह से घुलकर गायब हो जाए, इसमें ड्राई यीस्ट डालकर 5 मिनट के लिए अलग रख लें.

अब इसमें औलिव औयल, ब्रेड फ्लोर और थोड़ा-सा  नमक डालें.

इस सभी सामग्रियों को आपस में अच्छी तरह से मिक्स कर इसे गूंथ लें.

यह ध्यान रखें कि पिज्जा बेस सौफ्ट होना चाहिए.

इस गुंथे मिश्रण को नम कपड़े से ढककर 15-20 मिनट के लिए अलग रख लें.

- इसके बाद इस गुंथे मिश्रण को फ्लैट सतह पर रखें और इसपर थोड़ा-सा आटा छिड़कें.

फिर से इसे 1-2 मिनट के लिए गूंथें. बेलन से इसे सपाट कर लें.

पूरे मिश्रण पर बराबर मात्रा में पिज्जा सौस डालें.

अब सावधानी से इस पिज्जा बेस को बेकिंग सीट पर रखें.

अब ओवन को 250 डिग्री सेल्सियस पर गर्म कर लें.

इसी बीच चौपिंग बोर्ड पर सारी सब्जियां बारीक काट लें.

कटा प्याज, टमाटर, शिमला मिर्च, मशरूम, एलपीनो और औलिव से पिज्जा की टापिंग करें.

ऊपर से ग्रेटेड मोजरेला चीज वेजिटेबल्स के ऊपर छिड़क लें.

अब पिज्जा को ओवन में डालें और 10-15 मिनट के लिए चीज मेल्ट होने तक पिज्जा को पकायें.

काली मिर्च से सिजन करके पिज्जा को स्लाइस में काट कर गर्मागर्म सर्व करें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...