Writer- शाहनवाज

किसी व्यक्ति के प्रति आकर्षित होना आम बात है. यह एहसास, खासकर, टीनऐजर्स में बहुत जल्दी पैदा होने लगता है. अपनी बिल्ंिडग में, गलीमहल्ले में, सोसाइटी में, स्कूलकालेज या ट्यूशन में लड़का हो फिर चाहे लड़की, उन का किसी को मन ही मन पसंद कर लेना बहुत ही आम होता है.

लोग एकदूसरे को उन की किसी भी खूबी के लिए पसंद करने लगते हैं. फिर चाहे वह उन की खूबसूरती हो, उन की आवाज हो, उन की फिगर हो या फिर उन का एटीट्यूड. यह भावना किसी भी उम्र के लोगों में आ सकती है, सिर्फ टीनऐजर्स में ही नहीं.

अकसर लोग दिल ही दिल में एकदूसरे को पसंद करने लगते हैं, लेकिन बताने से घबराते हैं. सो, वे एकदूसरे की भावना से अनजान ही रह जाते हैं और 2 लोगों के बीच एक प्रेमभरा रिश्ता बनने से पहले ही खत्म हो जाता है.

ये भी पढ़ें- प्रेम का इजहार प्रेमपत्र से

यकीन मानिए, जब तक जीवन में क्रश होता है तब तक जिंदगी सुहानी, रोमांटिक और रोमांचक बन जाती है और इस का एहसास सिर्फ उन्हें ही होता है जिन के जीवन में कोई न कोई क्रश होता है.

बेवजह अपने क्रश के साथ बात करने की वजह ढूंढ़ना. अगर अपने क्रश के साथ कभी बात नहीं की तो बातचीत शुरू करने के बहाने तलाशना. अपने क्रश के पास से गुजरने से दिल की धड़कनों का तेज हो जाना. अपने क्रश के पीजे (पुअर जोक्स) पर भी पेट फाड़ कर हंसने का ड्रामा करना.

बातों ही बातों में बारबार यह पूछना कि वह सिंगल है या नहीं. जब उसे देख कर आंखों को सुकून और दिल को चैन आ जाए. जब उसे न देख सके तो उस की आवाज सुन कर दिल को तसल्ली मिल जाए. उस की हर बात को प्रोएक्टिवली (पूरी सक्रियता से) सुन कर रिस्पौंस देना.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...