आजकल यंगस्टर्स में फैशन को लेकर बहुत क्रेज हैं फिर बात चाहे ड्रैस की हो या मेकअप की. यंग गर्ल्स में नेल आर्ट का फैशन भी जोरों पर है. यह आपके हाथों को एक अलग लुक देने के साथ-साथ आपको एक स्टाइलिश लुक भी देता है. अगर आप भी इस गरमी कुछ नया और अच्छा ट्राई करना चाहती हैं तो यह आपके नेल आर्ट आपके लिए एक अच्छा औप्शन है.

स्क्वायर शेप्ड नेल्स नेल्स का करें इस्तेमाल

पहले ओवल शेप्ड नेल्स रखने का चलन था लेकिन जबसे नेलआर्ट का फैशन आया है तब से गर्ल्स स्क्वायर शेप्ड नेल्स ज्यादा रखने लगी हैं. उन्हें लगता है कि ऐसे शेप पर नेलआर्ट ज्यादा बेहतर लगती है.

ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: गरमी में सही शैम्पू का इस्तेमाल है जरूरी

मार्केट में हैं नेलआर्ट के कईं औप्शन

मार्केट में आप को ग्लिटर, स्माइली, स्टार आदि डिजाइंस की नेलआर्ट आसानी से मिल जाएंगी. यहां तक कि अब दोनों हाथों की एक फिंगर पर गोल्डन कलर और बाकी पर डिफरैंट शेड्स का फैशन से नेल्स को भी स्टाइलिश लुक मिलता है.

आर्टीफिशल नेल्स पर भी कर सकती हैं नेल आर्ट

नेलआर्ट का फैशन आने से अब आप को नेल्स के टूटने पर भी टैंशन नहीं होगी, क्योंकि आप आर्टिफिशियल नेल्स लगा कर उनकी खूबसूरती को बरकरार रख सकती हैं.

डार्क और लाइट कलर का रखें औप्शन

ध्यान रखना होगा कि अगर आप 2 कलर्स से नेलआर्ट कर रही हैं तो दोनों ही डार्क या फिर दोनों ही लाइट न हों और साथ ही नेलआर्ट ज्यादा समय तक टिकी रहे, इस के लिए उन पर अपर कोट अप्लाई करना न भूलें, क्योंकि इस से नेल्स पर शाइनिंग आती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...