सामग्री :

– पनीर (250 ग्राम)

– मेथी (250 ग्राम)

– टमाटर प्‍यूरी (1/2 कप)

– लाल मिर्च (01 नग)

– गरम मसाला (01 छोटा चम्मच)

– धनिया पाउडर (01 छोटा चम्मच)

– लाल मिर्च पाउडर (01 छोटा चम्मच)

– तेल (फ्राई करने के लिये)

– नमक (स्‍वादानुसार)

मेथी पनीर बनाने की विधि :

– सबसे पहले मेथी के पत्तों को धो लें.

– उसके बाद पत्तों को भाग में बराबर-बराबर बांट दें.

– अब एक भाग वाले पत्‍तों को उबाल लें.

– उबालने के बाद उन्हें मिक्‍सर में महीन पीस लें.

– बाकी बचे मेथी के पत्तों को बारीक काट लें.

– अब पनीर को मनचाहे टुकड़े में काट लें.

– फिर एक पैन में तेल गर्म करें और उसमें पनीर को फ्राई कर लें.

– फ्राई करने के बाद पनीर के टुकड़ों को पानी में भिगो दें.

– इससे पनीर के टुकड़े नरम हो जायेंगे.

– अब एक कढ़ाई में दो छोटे चम्मच तेल डाल कर गरम करें.

– तेल गरम होने पर उसमें लाल मिर्च डाल कर तल लें.

– तली हुई मिर्चों को बाहर निकाल कर रख दें.

– उसके बाद तेल में टमाटर की प्यूरी डालें और थोड़ा सा फ्राई कर लें.

– अब कढ़ाई में नमक, गरम मसाला पाउडर, धनिया पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डालें और थोड़ा सा भून लें.

– जब मसाला अच्छी तरह से भुन जाए, कढ़ाई में पिसी हुई मेथी और मेथी की पत्‍तियों को डालें और     चलाते हुए पकायें.

– मेथी अच्छी तरह से भुन जाने पर कढ़ाई में पनीर के टुकड़े डालें.

– अब इसे धीमी आंच में 2-3 मिनट पकायें और फिर गैस बंद कर दें.

– स्वादिष्ट मेथी पनीर की सब्जी तैयार है, इसे गर्मा-गरम निकालें और रोटी या पराठों के साथ पेश करें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...