बौलीवुड की कई हिरोईने ऐसी हैं जिनका कलर थोड़ा दबा हुआ यानी डस्की है, लेकिन फिर भी वो देखने में खूबसूरत, स्मार्ट और ग्लैमरस लगती हैं. फिर चाहे बात हो बिपाशा की, गौरी खान की या फिर चित्रागंदा सिंह की, ये सभी हिरोइने डस्की ब्यूटी हैं. इसलिए अगर आप भी थोड़ी डस्की हैं तो इसमें कोई परेशान होने वाली बात नहीं है. आप भी चाहें तो खुद को ग्लैमरस दिखा सकती हैं. जानना चाहती हैं कैसे, तो पढिये कुछ शानदार टिप्स.
फाउंडेशन
मेकअप करते समय अच्छी फिनिशिंग के लिये क्रीम बेस या लिक्विड वाला फाउंडेशन प्रयोग करें. वही फाउंडेशन लें जो आपके चेहरे के रंग पर सही बैठता हो. ताकि आपके चेहरे की खूबसूरती निखर कर सामने आए. स्किन टोन से लाइट कलर लेने पर फाउंडेशन त्वचा पर अच्छी तरह से मिक्स नहीं हो पाता और देखने में भद्दा लगता है.
पाउडर
अगर आपकी स्किन डस्की के साथ औयली है तो, आपको हल्का सा पाउडर अपनी त्वचा पर लगाना चाहिये वो भी बड़े ब्रश के साथ. यह आपके चेहरे पर निखार लाता है.
ब्लशर
इसके लिए हमेशा लाइट और सौफ्ट कलर के रंगों का चुनाव करना चाहिये. रोज डीप औरेंज और कोरल ब्लश एक अच्छा चुनाव होता है. अगर आपको लगता है कि आपका ब्लश अच्छा नहीं लग रहा है तो, क्रीम बेस वाला ब्लश प्रयोग करें
लिप कलर
हल्के रंगों का चुनाव न करें इसकी जगह पर बरगंडी, ब्राउन, रेड और प्लम कलर लगाएं. इसके ऊपर से कोई शाइन करने वाला लिप ग्लौस स लगा लें. इससे आपका चेहरा देखने में काफी ग्लैमरस लगता है.
आई शैडो
आपके लिये बाजार में ब्रोन्ज, कौपर, ब्राउन या फिर नेवी ब्लू कलर के कई अच्छे शेड्स मौजूद हैं. इनका प्रयोग आपकी डस्की ब्यूटी के लिए एक अच्छा विकल्प है.