सोने के गहने हर महिला के शृंगार का अहम हिस्सा होते हैं. इन गहनों की खूबसूरती, चमक और वैल्यू अलग ही होती है. किसी भी फंक्शन में गोल्ड ज्वैलरी का आकर्षण दूर से ही नजर आता है. जो चीज जितनी ज्यादा महंगी होती है उतनी ही ज्यादा उस की देखभाल और मेंटिनैंस की जरूरत होती है. इसलिए सिर्फ सोने के गहने खरीद लेना और जरूरत के वक्त पहन लेना ही काफी नहीं, बल्कि उसे किस तरह से पहनना है, किस तरह की सावधानियां रखनी हैं और समयसमय पर कैसे उन की देखभाल करनी है, इन बातों का खयाल रखना भी उतना ही जरूरी है.

एक तरफ जहां रोज पहने जाने वाले सोने के गहनों में बारीक धूलमिट्टी फंस कर उन्हें गंदा कर सकती है तो वहीं खास मौकों पर इस्तेमाल किए जाने वाले भारी आभूषण भी लौकर के अंदर रखेरखे थोड़े डल नजर आने लगते हैं.

ऐसे में हम इन गहनों को सुनार के पास ले जा कर साफ करवा सकते हैं. मगर कई बार हमारे पास इतना समय नहीं होता कि हम बाहर जा कर गहनों को साफ करा सकें. ऐसे में कुछ घरेलू नुस्खे काम आ सकते हैं जिन की मदद से गहने चमका कर आप पैसे और समय दोनों की बचत कर सकती हैं.

सोने के गहनों की सफाई में ध्यान रखने योग्य बातें

सोना प्राकृतिक रूप से एक नरम धातु होता है. इसलिए सोने की वस्तुओं की सफाई के लिए हमें किसी भी तरह की कठोर धातु या फिर स्ट्रौंग कैमिकल का उपयोग नहीं करना चाहिए. अगर आप इस की सफाई में किसी हार्ड चीज का प्रयोग करते हैं तो आप का सोना खराब भी हो सकता है या फिर गल भी सकता है. इसलिए सोने की सफाई घर पर करते समय विशेष ध्यान रखना चाहिए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...