आज महिलाएं घर की देहरी पार कर ऊंचे से ऊंचे मुकाम तक पहुंच रही हैं. मिस वर्ल्ड का खिताब लेना हो या मिस यूनिवर्स का, कौरपोरेट वर्ल्ड में नाम कमाना हो या पुरुषप्रधान क्षेत्रों में उत्कृष्टता साबित करनी हो, महिलाएं सामाजिक बेडि़यों को तोड़ कर आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रही हैं.

उन की सोच बोल्ड हुई है और इस के साथ ही उन के लुक और व्यक्तित्व में भी निखार आया है. पहनावा हो या मेकअप बोल्डनैस और इंडिपैंडैंसी हर पहलू में नजर आती हैं.

चर्चा में रहना है पसंद

हाल ही में दंगल फेम फातिमा शेख अपने बोल्ड फोटो शूट की वजह से सुर्खियों में रहीं. फातिमा ने इंस्टाग्राम पर 2 बोल्ड फोटो साझा किए. इन में वे बीच पर स्विमसूट पहने नजर आ रही हैं.

आज महिलाएं इस तरह के बोल्ड लुक द्वारा चर्चा में आने से गुरेज नहीं करतीं, बल्कि ऐंजौय करती हैं. बोल्ड लुक का एक उदाहरण मलाइका अरोड़ा भी हैं, जो अकसर अपने फैशन और बोल्ड स्टेटमैंट के लिए चर्चा में बनी रहती हैं.

क्रिएटिविटी का फंडा

आजकल लड़कियां और महिलाएं फैशनेबल और बोल्ड दिखने के लिए अपना अलग स्टाइल बनाती हैं. स्टाइल से ही ऐटीट्यूड डैवलप होता है, जिसे लोग हमेशा याद रखते हैं.

श्री लाइफस्टाइल की जौइंट मैनेजिंग डाइरैक्टर शीतल कपूर कहती हैं, ‘‘आप ने कौन सी फैंसी ड्रैस पहनी है इस से लोगों को मतलब नहीं होता, आप ने उसे कैसे कैरी किया है यह बात माने रखती है. ड्रैस लोगों की नजरों में आए और उन्हें अच्छी लगे, फिर चाहे वह इंडियन हो या वैस्टर्न. कोशिश करें कुछ ऐसा स्टाइल बनाएं जो अलग भी हो, बोल्ड भी हो और आप पर जंचे भी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...