सामान्य रूप से माना जाता है कि लड़के जब पहली दफा लड़कियों से मिलते हैं तो वे कई बातों पर गौर करते हैं. इस का मतलब यह नहीं कि लड़कियां लड़कों पर गौर नहीं करती. भले ही लड़के और लड़कियों के बीच स्वाभाविक आकर्षण होता है मगर जब बात शादी या रिश्ते की हो तो कुछ खूबियां हैं जिन्हें लड़की अपने होने वाले प्रेमी या जीवनसाथी में देखना चाहती हैं. आइये जानते हैं कि लड़कियां अपने दोस्त या संभावित पति में क्या खोजती हैं-

सपाट पेट फिट शरीर- साइंटिफिक जरनल सेक्सि‍योलौजी में प्रकाशित एक अध्ययन की रिपोर्ट में यह बात सामने आई थी कि लड़कियां बाइसेप्स से पहले पेट पर नजर डालती हैं. अगर आप का पेट निकला हुआ नहीं है, आप फिट और स्मार्ट हैं तो लड़कियां आप के साथ जुड़ना चाहेंगी. वजह साफ़ है जो इंसान अपने शरीर की तंदुरुस्ती और सेहत का ख़याल नहीं रख सकता वह रिश्तों को ही कितना संभाल पायेगा. बढ़ा हुआ पेट कहीं न कहीं आप के आलसी स्वभाव, ढीले रवैये और अधिक खाने की आदत का परिचायक होता है. इस लिए किसी खास को पाना चाहते हैं सब से पहले अपने पेट पर काम करना शुरू करें.

लंबे पैर- यूनिवर्सिटी औफ क्रैंबिज में हुई एक स्टडी में यह निष्कर्ष निकाला गया है कि महिलाओं और लड़कियों को पुरुषों के लंबे पैर आकर्षित करते हैं. इस आनलाइन सर्वे में पाया गया कि अमेरिका की 800 महिलाओं ने ऐसे मेल फिगर्स को तरजीह दी जिन के पैर औसत से थोड़े ज्यादा लंबे थे.

सफाई और व्यवस्थित जीवनशैली - लड़कियों की नजरों में आने के लिए पर्सनल हाइजीन का खास खयाल रखना जरुरी है. लड़की की नजर सब से पहले पुरुषों के बाल और दाढ़ी की ओर जाती है. लड़कियों को लड़कों के उलझे ,बेतरतीब और गंदे बाल बिल्कुल पसंद नहीं होते. अगर वे रोजाना ढंग से सेविंग नहीं करते, कोई हेयरस्टाइल मेंटेन नहीं रखते तो भी लड़कियों की नजरों में उन का आकर्षण घट जाता है. यही नहीं पहली बार किसी लड़की से मिलने जा रहे हैं तो अपने नाखूनों पर भी नजर डालना न भूलें. लड़कियों को गंदे नाखून बिलकुल पसंद नहीं आते. लड़कियां यह भी जरूर देखती हैं कि आप ने जो कपड़े पहने हैं वे साफ हैं या नहीं, कपड़े प्रेस कर के पहने हैं या नहीं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...