आज के समय में दिनभर में दो बार नहाना और डियो छिड़कना खुद को तरोताजा रखने की एक बेसिक जरुरत बन गई है. कई लोग घर पर ही डियो और इत्र तैयार कर लेते हैं, पर सवाल यह उठता है कि ये डियोड्रेंट आपके शरीर पर कितने देर तक के लिए काम करते हैं. अगर आपको कुछ अहम तकनीक पता चल जाए, तो आप 24 घंटो तक के लिए डियोड्रेंट के असर को बरकरार रख पाएंगे. चलिए जानते हैं कि क्‍या हैं वे तकनीक?

deodorants

- स्‍प्रे करने से पहले बौटल को कस कर शेक कर लें.

- डियो को सीधे अपने आर्मपिट पर नहीं छिड़कना चाहिये. इसको कपड़े पहनने के बाद ज्‍यादा मात्रा में छिड़कना चाहिये.

- अगर आप स्‍प्रे वाले डियो की जगह पर रोलर वाला डियो लगा रहे हैं, तो पहले अपनी त्‍वचा को सूख जाने दीजिये.

deo

- रोलर वाला डियो इस्‍तमाल कर रहे हैं, तो उसके साथ ही टैल्‍कम पाउडर भी प्रयोग करें. टैल्‍कम पाउडर से रोलर वाला डियो ज्‍यादा देर तक के लिए टिकता है.

- अपने आर्मपिट को हमेशा साफ करते रहें क्‍योंकि बाल, बैक्‍टीरिया और जर्म को और भी ज्‍यादा बढ़ावा देते हैं. इसलिए आर्मपिट को साफ रखें.

- डियो ज्‍यादा देर तक के लिए काम करें इसके लिए नहाने से 5-7 मिनट पहले अपने आर्मपिट पर टूथपेस्‍ट लगा लें. इसके बाद ठंडे पानी से नहा लें, इससे बदबू नहीं आएगी.

deo

- एक लाजवाब तरीका यह भी है कि आप अपनी गर्दन और कलाईं पर भी थोड़ा सा डियोड्रेंट छिड़क लें.

- अगर आप फुल कपड़े पहने हुए हैं जैसे, टॉप या शर्ट, तो अच्‍छा होगा कि पूरे कपड़े पर ही डियो छिड़क लें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...