लेखिका -निकिता डोगरे
साल के अलग अलग महीने एक अलग मौसम लेकर आते हैं. फरवरी के महीने में आप हल्की ठंड महसूस कर सकते हैं. इस माह में रातें सर्द और दिन थोड़े गर्म हो जाते हैं. फरवरी का महीना काफी रोमांटिक माना जाता है क्यूंकि इस महीने के दूसरे हफ्ते में “वेलेंटाइन डे” मनाया जाता है, और पूरे हफ्ते को वेलेंटाइन वीक का नाम दिया जाता है जिसके चलते काफी कपल्स इस दिन को मानने के लिए घूमने जाना पसंद करते हैं. अगर आप अपने परिवार, दोस्तों या फिर अपने पार्टनर के साथ इस महीने कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो भारत के कुछ खास और ख़ूबसूरत पर्यटन स्थलों के बारे में जान लीजिए जहां आप घूमने के लिए फरवरी माह में जा सकते हैं.
1) उदयपुर- अगर आप राजस्थान में घूमने का प्लान बना रहें हैं तो इस बार जयपुर की जगह उदयपुर जाएं. झीलों का यह शहर राजस्थान का काफी पुराना नगर है. यहां झील होने के साथ साथ कई सारे महल भी हैं जिसके कारण इस शहर को “महलों की नगरी” के नाम से भी जाना जाता है. उदयपुर में ऐसी बहुत सारी घूमने लायक जगह मिल जाएंगी जहां आप शांति से वक्त गुज़ार सकते हैं. उदयपुर में घूमने के लिए आप पिछोला तालाब, सिटी पैलेस, सज्जनगढ़ पैलेस, बड़ा महल, फतेह सागर लेक, ताज लेक पैलेस, सहेलियों की बरी, आदि जगहों पर जा सकते हैं. जो लोग खरीदारी के शौकीन हैं, वे हाथी पोल बाज़ार और बड़ा बाज़ार में जाकर शॉपिंग का आनंद भी ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें- बॉन्ड में निवेश कम जोखिम और ज्यादा रिटर्न
2) गोवा – फरवरी मास में घूमने के लिए गोवा भारत की बेस्ट प्लेस में सबसे टॉप पर है. इस रोमांटिक महीने में आप अपने पार्टनर, दोस्तों या फिर अपनी फैमिली के साथ गोवा जाने का प्लान बना सकते हैं. वैसे तो गोवा में पर्यटन स्थलों की कमी नहीं है लेकिन दिन में समुद्र का आनंद लेने के साथ गोवा की नाईट लाइफ देखने लायक होती है. इस नाईट लाइफ में मदहोश होने के लिए देश विदेश से कई लोग गोवा घूमने आते हैं. यहां घूमने के लिए आप बागा बीच, कैंडोलिम बीच, छपोरा महल, अंजुना बाज़ार, क्लब कुबाना, दुधसगर वॉटरफॉल, ग्रैंड आइलैंड, आदि जगहों पर जा सकते हैं. नारियल पानी के अलावा आप गोवा में चाइनीज़ और सी फूड भी एन्जॉय कर सकते हैं.
3) आगरा – यमुना नदी के तट पर स्थित आगरा नगरी फरवरी मास में घूमने के लिए काफी अच्छी जगह है. प्यार के इस महीने में आप प्यार के प्रतीक “ताज महल” को देखने के लिए आगरा जा सकते हैं. इस मास में आगरा शहर में बहुत ही शानदार और आकर्षक ताज महोत्सव भी आयोजित किया जाता है जिसका आनंद लेने के लिए देश विदेश के पर्यटक यहां आना पसंद करते हैं. आगरा में घूमने के लिए आप ताज महल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी, मोती मस्जिद, जमा मस्जिद, अंगूरी बाघ, दीवान ए आम, मेहताब बाग, आदि जगहों पर जा सकते हैं. इतिहास और स्थापत्य कला में रुचि रखने वाले लोगों के लिए आगरा की यात्रा एक अच्छा अनुभव साबित हो सकती है.
ये भी पढ़ें- टैक्नोलौजी: 5जी फोन के साथ 5जी की दुनिया में रखें कदम
4) गुलमार्ग –जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में स्थित गुल्मार्ग एक काफी खूबसूरत हिल स्टेशन है. गुलमार्ग को “धरती का स्वर्ग” भी कहा जाता है. फरवरी के रोमांटिक महीने में आप गुलमार्ग जाकर सनोफॉल का आंनद ले सकते हैं. अगर पर्यटन की बात करें तो गुलमार्ग में घूमने के लिए काफी अच्छे स्थल हैं और साथ ही आप वहां कई सारी स्नो एक्टिविटी भी कर सकते हैं. गुलमर्ग के स्की प्रेमी बर्फबारी का लुफ्त उठाने के लिए साल भर सर्द के महीनों का इंतज़ार करते हैं. इस शहर में घूमने के लिए आप गोंडोला लिफ्ट, गुलमर्ग स्की एरिया, अफ़रवात पीक, खिलनमार्ग, अल्पाथर झील, स्ट्रॉबेरी घाटी, बाबा रेशी मंदिर आदि आकर्षक स्थलों पर जा कर आनंद के सकते हैं.