गर्मियां शुरू हो चुकी है ऐसे में बाहर से लेकर घर के अंदर भी टेंपरेचर एक दम हाई होता है, तो ऐसे में घर के अंदर ठंडक बनी रहे इसके लिए क्या किया जाए? तो आइए आज हम आपको कम खर्च और कुछ सिंपल ट्रिक से घर को ठंडा और आरामदायक बनाने का तरीका बताते है। जिससे आपका घर ठंडा भी होगा और बिजली का बिल जेब भी ढिली नहीं करेगा।

घर में साफ-सफाई के साथ सामान कम करें

आप अगर 2 बेडरूम फ्लैट या 3 बेडरूम फ्लैट में रहते है, तो लाजमी है की आपका सारा सामान उन्हीं कमरों में होगा। तो ऐसे में सबसे पहले ये करना है की जो भी सामान आपको लगता है की आपके जरूरत की नहीं है तो उन्हें सबसे पहले बाहर निकाले, या फिर स्टोर रूम में एडजस्ट करें। जब आप किसी रूम में ज्यादा सामान रखते है तो ऐसे में रूम में सामान ज्यादा होने की वजह से गर्मी बढ़ जाती है। इसके बाद आपको साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखना है, क्योकि घर जितना साफ होगा उतना ठंडा रहेगा।

खिड़की-दरवाजे को करें बंद

गर्मियों में घर के अंदर गर्म हवा के जिम्मेवार सबसे ज्यादा खिड़की-दरवाजें होते है। तो ऐसे में आप सुबह 10 बजे के बाद खिड़की और दरवाजों को बंद रखें, जबतक जरूरत ना हो इन्हें खोलकर ना रखें। क्योकि खिड़की दरवाजों की वजह से घर के अंदर गर्म हवा के साथ ही गर्माहट बढ़ती है।

खिड़की पर लगाए खसखस की शीट

खिड़की से गर्माहट को कम करने के लिए आप वहां खसखस की शीट का भी इस्तेमाल कर सकते है। जिससे जब भी लगे की घर गर्म हो रहा है इसको पानी से गिला कर दें। जिसके बाद ये ठंडी हवा देगा।

बालकनी और घरों में लगाए पौधे

बालकनी छोटी हो या बड़ी, वहां कुछ ऐसे पौधे लगाएं जो ठंडक देंगे। इसके साथ ही आप घरों में ऐसे पौधों का इस्तेमाल करें जो आपके घर को ठंडा रखें और हवादार भी। इसके अलावा बालकनी में ग्रीन नेट शेड का भी इस्तेमाल कर सकते है क्योकि हरा रंग पूरे माहौल को ठंडा रखता है और इससे धूप का प्रभाव भी कम रहता है।

घर में कॉटन के कपड़ों का इस्तेमाल

गर्मियों में घर के अंदर कॉटन या लीनन के पर्दों और बेडशीट का इस्तेमाल करें। इससे घर में हवा आने में मदद मिलती है और गर्मी नहीं लगती।

एग्जॉस्ट का इस्तेमाल

गर्मियों में घर के अंदर एग्जॉस्ट का इस्तेमाल बेहद जरूरी है। ये अंदर की गर्म हवा को बाहर फेंकता हौ और घर को ठंडा रखने में मदद करता है। आप घर के किचन में एग्जॉस्ट को चलाकर रखिए ताकि गर्मी हवा के साथ साथ बाहर निकलती रहे।

रात में घर रूम को ठंडा रखने का तरीका

अगर आप चाहते है की रात में आपका रूम ठंडा रहे तो इसके लिए आप एक बड़े बर्तन में बर्फ भरकर रूम में रख दें। इससे कुठ देर में ही रूम काफी ठंडा हो जाएगा। साथ ही अगर आपके घर में टेबल फैन हो तो आप इस बर्तन को फैन के सामने भी रख सकते है। इससे फैन से ठंडी हवा पूरे घर को ठंडा कर देगी।

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...