जब हम गाड़ी चला रहे होते हैं तब हम  आमतौर पर अपनी कारों में काफी सुरक्षित होते हैं, लेकिन ऐसे में ज़रूरी है की हम पैदल चलने वालों की सुरक्षा पर भी नजर रखें. जब आप भारी आबादी वाले क्षेत्र में ड्राइव कर रहे हों,  तो सतर्क रहें  और उन पैदल चालकों पर ध्यान दें जो आपके रास्ते में आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें- #नियमों का पालन कर #अच्छे नागरिक बने

आपके पास अपनी गाड़ी में सुरक्षा के सभी नए उपकरण मौजूद हैं लेकिन पैदल चालक अपनी सुरक्षा के लिए आपकी सतर्कता पर निर्भर करते हैं. तो ज़रूरी है की आप गाड़ी चलाते वक्त अपना फोकस सड़क पर ही रखें और रास्ते में आने वली सभी ज़ेब्रा क्रोसिंग पर गाड़ी रोकें और आपके साथ सड़क का इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों का सम्मान करें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...