लेखिका- मनीषा अग्रवाल

मध्यवर्ग के लिए निवेश के अवसर दिखने में अच्छे लगते हैं पर इन की असलियत छिपी रह जाती है. फिर भी जो प्रचार फाइनैंस कंपनियां करती हैं, इन के बारे में जानिए.    मध्यवर्ग के लोग अपनी सीमित आय तथा अधिक खर्च के कारण थोड़ी बचत ही कर पाते हैं. ऐसे में यह आवश्यक है कि वे अपनी बचत राशि को सुनियोजित तथा सुरक्षित तरीके से निवेश करें जो वृद्धावस्था में किसी आपातकाल की स्थिति में अथवा किसी और जरूरत के समय उन के काम आ सके. बेहतर तरीके से निवेश के लिए बेहतर प्लानिंग जरूरी होती है.निवेश के कुछ विकल्प निम्न हैं :

एफडी तथा आरडी : यह आम लोगों के बीच निवेश का सब से लोकप्रिय माध्यम है. बैंक या पोस्टऔफिस में कराई जाने वाली टैक्स सेविंग एफडी (फिक्स्ड डिपौजिट) तथा आरडी (रेकरिंग डिपौजिट) से आप निवेश के वक्त सैक्शन 80 सी के तहत टैक्स बचा सकते हैं. यह निवेश का सुरक्षित एवं गारंटीड रिटर्न का विकल्प है. इस पर मिलने वाले ब्याज पर आप को इनकम टैक्स स्लैब के अनुसार टैक्स चुकाना पड़ता है.

ये भी पढ़ें- इन टिप्स को फौलो कर आसानी से बनाएं ‘सेब का जैम’

सोना : प्राचीनकाल से भारतीय सोने में निवेश करते रहे हैं. महंगाई के खिलाफ निवेश का अच्छा यह माध्यम है. सोने को चोरी से बचाने के लिए गोल्ड बौंड या गोल्ड ईटीएफ (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) द्वारा भी हम सोने में निवेश कर सकते हैं. गोल्ड ईटीएफ में निवेश तथा भुनाना दोनों ही शेयर बाजार द्वारा होता है. जमीन या मकान खरीदने में रुपया लगाना एक आम तरीका है : निवेश के पहले उस मकान या जमीन के सभी कागजों का अच्छी तरह से निरीक्षण कर लें. इस के लिए बैंक से लोन भी आसानी से मिल जाता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...