हम जितनी भी चीजें इंटरनैट पर सर्च करते हैं वे गूगल से सर्च करते हैं. दिलचस्प यह कि इतनी सारी सेवा देने के बावजूद गूगल अपने यूजर्स से एक पैसा भी नहीं लेता, कारण जानते हैं आप, नहीं न? चलिए बताते हैं ऐसा कैसे? सब जानते हैं कि गूगल दुनिया का सब से बड़ा सर्च इंजन है जो बिलकुल फ्री है. इस के माध्यम से हम अपने लगभग सभी सवालों के जवाब, मूवी, गाने, फोटोज आदि को पढ़सुन और डाउनलोड कर सकते हैं, वह भी बिना एक पैसा दिए, बिलकुल मुफ्त में. यही नहीं, गूगल मैप के जरिए मुफ्त जानकारी ले कर हम पूरे भरोसे से कहीं जा सकते हैं.

गूगल न्यूज हर किसी को लगातार अपडेट बनाए रखती है. जी मेल से दुनियाभर में पलभर में कहीं भी कम्युनिकेशन करना जीवन का हिस्सा बन चुका है. अब तो औफिस या प्राइवेट मीटिंग, सब गूगल मीट पर हो रही हैं. इतनी सरल वैश्विक सुविधाएं कोई सरकार देती तो जाने कितना टैक्स भरना होता? तो क्या गूगल कोई चैरिटेबल संस्था है? इस का उत्तर है- बिलकुल नहीं. गूगल दुनिया की बड़ी प्रौफिटअर्निंग कंपनी है. गूगल में नौकरी करना युवाओं का सपना होता है, क्योंकि उस का वेतन तथा कार्यप्रणाली श्रेष्ठ है. विभिन्न देशों की सरकारें समयसमय पर गूगल पर करोड़ों रुपए पेनल्टी के भी लगा चुकी हैं.

फिर सवाल है कि आखिर गूगल पैसा कैसे कमाता है, उस का बिजनैस मौडल क्या है? आंकड़ों के मुताबिक, गूगल की 96 फीसदी कमाई सिर्फ विज्ञापन से होती है. मतलब गूगल की बेहिसाब कमाई गूगल सेवाओं में हमारे देखेअनदेखे, स्किप किए गए विभिन्न विज्ञापनों में छिपी है. वर्ष 2020 में गूगल की कुल कमाई 146.9 बिलियन अमेरिकी डौलर थी जबकि वर्ष 2021 की कुल कमाई 209.5 बिलियन अमेरिकी डौलर रही. गूगल की कमाई के जरिए हर हाथ में दुनियाभर में थामे हुए मोबाइल, लैपटौप, कंप्यूटर और टैबलेट ही हैं. आजकल ज्यादातर फोन एंड्रौयड औपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होते हैं. एंड्रौयड गूगल की ही कंपनी बन चुकी है. एप्पल आईफोन आईओएस आधारित हैं, इसलिए उन का ट्रैफिक गूगल सर्च पर लेने के लिए गूगल हर साल बड़ा भुगतान करता है. गूगल प्लेस्टोर का इस्तेमाल फ्री में एप्स को इन्सटौल करने के लिए हर मोबाइल पर किया जाता है. इन एप्स को गूगल प्लेस्टोर में जगह देने के लिए गूगल उन से फीस वसूल करता है. गूगल का एक वैब आधारित एप्लीकेशन एडसैंस है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...