अदरक में कई महत्त्वपूर्ण पोषक तत्त्व जैसे विटामिन सी, कैल्शियम, फास्फोरस, आयरन, जिंक, कौपर, मैगनीज और क्रोमियम पाए जाते हैं. अदरक में बैक्टीरिया और वायरस से लड़ने की क्षमता होती है, इसलिए इस के नियमित सेवन करने से यह गले के संक्रमण से बचाता है. यह शरीर में पैदा होने वाले केलोस्ट्राल को कम कर देता है. भूख न लगने पर अदरक को महीन काट कर उस में थोड़ा सा नमक मिलाने और रोज एक बार लगातार 1 सप्ताह तक थोड़ाथोड़ा खाने से भूख लगनी शुरू हो जाएगी.

कोल्ड और फ्लू जैसी बीमारियों में लाभप्रद होने के अलावा अदरक दस्त और फूड पौइजनिंग जैसी बीमारियों के लिए भी लाभप्रद है. इस का नियमित सेवन करने से पाचन शक्ति दुरुस्त रहती है. अदरक का नियमित सेवन माइग्रेन के दर्द में फायदा करता है. पीरियड के दौरान पेट में होने वाले दर्द में गुड़ के साथ अदरक की चाय बना कर पीने से आराम होता है. अदरक एक बेहतरीन दर्दनाशक है. खांसी, जुकाम, बुखार और सिरदर्द में इस का सेवन करने से तुरंत आराम मिलता है.अ

दरक से निम्नलिखित खाद्य पदार्थ बनाए जा सकते हैं .

1. अदरक की कैंडी: 

  • बहुत कम रेशे वाली बड़ी घाट की पकी हुई अदरक ले कर अच्छी प्रकार से पानी से साफ कर लें.
  • छिलका उतार कर फिर एक बार पानी से साफ करें.
  • गांठों को खूब अच्छी तरह से गोद कर गोलगोल उचित साइज में काट लें.
  • कटे हुए टुकड़ों को मलमल के कपड़े में बांध कर उबलते हुए पानी में 1 घंटे के लिए छोड़ दें, जिस से कि वे नरम हो जाएं.
  • इस के बाद टुकड़ों को निकाल कर सुखा लें.
  • एक किलोग्राम कैंडी के लिए 1 किलोग्राम चीनी और 4 ग्राम साइट्रिक एसिड की आवश्यकता होती है.
  • पहले आधा किलोग्राम चीनी ले कर उस में 1 लिटर पानी मिला कर उबालें और इस में साइट्रिक एसिड डाल दें.
  • उस के ऊपर आए सफेद मैल को निकाल कर कपड़े से छान लें.
  • उस के बाद अदरक को इसी शरबत में डाल कर तकरीबन 20 मिनट तक पकाएं. इस के बाद ठंडा होने पर रातभर वैसे ही रहने दें.
  • दूसरे दिन शरबत से अदरक को बाहर निकाल लें और शरबत में बाकी आधी मात्रा चीनी को डाल कर उबालें और कपड़े से छान लें.
  • अदरक के टुकड़ों को डाल कर फिर शरबत को उबालें, जिस से शरबत अच्छी तरह गाढ़ा हो जाए.
  • अब अदरक को शरबत मेें 2 दिन के लिए रख कर छोड़ें.
  • अदरक को शरबत से निकाल कर सुखा लें. थोड़ा सूख जाने पर दाने दालचीनी में लपेट कर रखें और सूखी मात्रा का संग्रह करें.

2. जिंजर टौनिक

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...