साफ और चमकीले नाखून किसे अच्‍छे नहीं लगते. यह आपकी सुंदरता पर चारचांद लगाते हैं. ऐसा बहुत कम ही होता पाता है कि हम किसी पार्टी के लिए अपने नाखून पर रंग-बिरंगी नेल पालिश लगाकर जाएं. इसलिए जरुरी है कि आप अपने नाखूनों को ही इतना खूबसूरत बना लीजिये कि उन पर नेल पालिश लगाने की जरुरत ही न पड़े. जी हां, आपके नाखून भी खूबसूरत, मजबूत और चमकीले लग सकते हैं अगर आप इस दिए गये टिप्‍स को फौलो करें:

- नाखूनों को मजबूत बनाने के लिए उन पर नींबू के छिलके से मसाज करिये. नींबू को रोज रगड़ने से नाखूनों का पीलापन भी दूर हो जाता है.

- नींबू के रस में कुछ बूंदे औलिव औयल यानी की जैतून का तेल मिलाएं. इस तेल से अपने नाखून पर रोज रात में मालिश करें, आपके नाखून चमक उठेंगे.

- अगर मजबूत और चमकदार नाखून चाहिये तो उन पर फाइलिंग करना मत भूलिये. हमेशा एक सौफ्ट फाइलर ही खरीदें, यह आपके नाखूनों को किसी भी मन चाहा आकार में डिजाइन प्रदान करेगा और इसके इस्‍तमाल से नाखून रफ भी नहीं होंगे.

- रोज-रोज नेल पालिश लगाना बंद कर दीजिये. इससे नेल क्‍यूटिकल्‍स और कोशिकाएं सूख जाती हैं. इसके अलावा नेल पालिश के ब्रांड भी बदलना बंद कर दीजिये.

-  हफ्ते में तीन दिन अपने नाखूनों को गरम पानी में भिगोइये और फिर अच्‍छे क्‍यूटिक्‍ल रिमूवर से नाखून साफ करिये.

- हर दिन सोने से पहले अपने नाखूनों पर क्‍यूटिक्‍ल औयल लगाइये. यह एक असरदार ब्‍यूटी टिप है जिससे आप के नाखून चमक उठेंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...