न्यू हुंडई क्रेटा के इंजन के बारे में बात करें तो इसमें 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है और 115 बीएची के साथ ही 25.5 किलोग्राम का पीक टार्क बनाता है.

ये भी पढ़ें- हुंडई क्रेटा के इंजन में है यह खास बात जिससे आपका सफर हो जाएगा आसान

जिससे आपको यह पता चलता है कि क्रेटा का इंजन कितना ट्रैक्टेबल है. अगर आप लंबे टैफिक में फंस जाते हैं या कोई लंबा सफर कर रहे हैं तो उस वक्त आपकी गाड़ी को यहां से पॉवर मिलता है आप जब भी चाहे इसके पॉवर का इस्तेमाल कर सकते हैं. सिर्फ आपको इसके पैडल को पुश करना होगा. तभी तो इसे कहते हैं #RechargeWithCreta.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...