Husband Wife Relationship : पतिपत्नी के रिश्ते के माने अब सिर्फ इतने भर नहीं रह गए हैं कि पति कमाए और पत्नी घर चलाए. अब दोनों को ही कमाना और घर चलाना पड़ रहा है जो सलीके से हंसतेखेलते चलता भी है. लेकिन दिक्कत तब खड़ी होती है जब कोई एक अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ते अनुपयोगी हो कर भार बनने लगता है और अगर वह पति हो तो उस का प्रताडि़त किया जाना शुरू हो जाता है.

उत्तर प्रदेश मानव अधिकार आयोग में 25 सितंबर तक 22,255 परेशान पति अपनी शिकायतें दर्ज करा चुके थे कि उन की पत्नियां किसी न किसी तरह उन्हें प्रताडि़त करती हैं. यह संख्या अभी और बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि साल 2023-24 में पत्नी पीडि़त पतियों की संख्या 31,285 थी जबकि 2022-23 में 36,409 पति इसी तरह की शिकायतें दर्ज कराने को आयोग पहुंचे थे.

यह खबर दिलचस्प भी है और चिंताजनक भी. दिलचस्प इस लिहाज से है कि आमतौर पर यह उम्मीद नहीं की जाती कि पत्नियां भी पतियों को इतना हैरानपरेशान व प्रताडि़त कर सकती हैं कि वे इतनी बड़ी तादाद में हायहाय करते मानव अधिकार आयोग गुहार लगाने जाएं.

चिंताजनक इस लिहाज से है कि अगर यह सिलसिला यों ही जारी रहा तो पारिवारिक और सामाजिक व्यवस्था की धुरी कहे जाने वाले पतिपत्नी के रिश्ते का अंजाम क्या होगा. प्रताडि़त या पत्नियों से दुखी पतियों की संख्या निश्चित रूप से इस से कहीं ज्यादा होगी क्योंकि सभी पति इतनी हिम्मत नहीं जुटा पाते, कुछ को अपनी मर्दानगी और मूंछों की इज्जत की चिंता रहती है कि बात आम हो गई तो उन का मजाक बनाया जाएगा. कुछ पति परिवार और परिजनों की खातिर खामोश रहते हालात से समझता करते जिंदगी को जैसेतैसे ढोते रहते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...