कई बार ऐसा होता है कि हमने बड़े मन से नेलपालिश के 4-5 शेड्स खरीद लिए हैं. हमारे पास कई पुराने शेड्स भी रखे हुए हैं, लेकिन यह तो संभव नहीं है कि हर रंग की नेल पालिश को रोज-रोज लगाया जा सके. मसलन बड़े ही शौक से लाई गई हमारी नेल पालिश रखे रखे सूखने लगती है. अगर आप भी अपनी नेलपालिश के सूखने से परेशान हैं तो यहां पर कुछ आसान तरीके दिये हुए हैं जिनसे आप जमी हुई या सूखती हुई नेलपालिश को बचा सकती हैं.
– हमेशा अच्छी क्वालिटी की नेलपालिश ही खरीदें. कम कीमत वाली नेलपालिश जल्दी सूखती है और इसे थिनर से भी सही नहीं किया जा सकता.
– नेलपालिश को खोलते वक्त कभी भी तेजी से शेक नहीं करना चाहिये बल्कि उसे अपनी दोनों हथेलियों में रख कर 20 मिनट के लिये मलना चाहिये, इससे वह अच्छी तरह से घुल जाएगी और सही से लगेगी.
– हमेशा नेलपालिश की शीशी को कस कर बंद करें जिससे वह सूखेगी नहीं.
– एक बार नेलपालिश प्रयोग करने के बाद उसके ढक्कन के लिड पर पिट्रोलियम जैली लगा दें, जिससे उसमें बाहर कि हवा नहीं घुसेगी और दुबारा नेलपालिश आसानी से खुल भी जाएगी.
– नेल पालिश को हमेशा फ्रिज में रखें क्योंकि इससे नेलपालिश जल्दी सूखती नहीं है.
– नेल पालिश को कभी गर्म जगह पर ना रखें. इसे हमेशा ठंडी जगह पर सूरज की रौशनी से दूर रखें. जिससे यह कई दिनों के लिये चले.
– अपनी नेलपालिश की शीशी को एकदम सीधी खड़ी रखें नहीं तो उल्टी या गिरा कर रखने से वह फैल जाएगी और आसानी से सूख जाएगी.
– अगर नेलपालिश सूख गई हो या फिर अलग होने लग गई हो तो उसमें नेलपालिश थिनर डाल दें. ऐसा करने से वह पतली हो जाएगी और लंबे समय तक चलेगी भी.