कई लोग पार्लर जाने के बजाय शेविंग करना पसंद करते है लेकिन लगातार शेविंग से स्किन डार्क होने लगती है. अंडरआर्म्स पर रेजर के इस्तेमाल से ऐसा हो जाता है लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं है.  आपको अंडरआर्म्स के कालेपन से छुटकारा पाने के लिए टिप्स बताते है, जो आपके लिए मददगार साबित हो सकता है.

औलिव औइल

एक चम्मच औलिव औइल में ब्राउन शुगर मिलाएं और इससे रोजाना एक्सफौलिएट करें. एक से दो मिनट तक स्क्रब करें और पांच मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें. इसे गुनगुने पानी से धो दें, इसे हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं.

नींबू का रस

नींबू नैचरल ब्लीचिंग एजेंट है और यह रंग हल्का करने का काम करता है. आपको बस नहाने से पहले 2 से 3 मिनट तक डार्क एरिया पर नींबू का रस लगाकर रखना है. इसके बाद आप नहाकर मौइश्चराइजर लगा लें. आपको 7-10 दिनों में फर्क नजर आने लगेगा.

ये भी पढ़ें- आया ड्राई स्किन का मौसम

आलू का रस

आलू भी नैचरल ब्लीच है जिससे अंडरआर्म्स का कलर हल्का होता है साथ में इचिंग से भी राहत मिलती है. आप आर्म्सपिट पर आलू की पतली स्लाइस रख सकती हैं या इसका जूस 10-15 मिनट के लिए लगा सकती हैं. जल्दी असर चाहिए तो एक दिन में दो बार लगाएं.

ऐलोवेरा

आप चाहें तो ऐलोवेरा प्लांट से जेल निकाल सकती हैं या मार्केट से जेल खरीद सकती हैं. आपको बस यह जेल अपनी अंडरआर्म्स पर लगाना है और 15 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें. इसके बाद इसे धो दें. यह नैचरल एक्सफॉलिएटर है जो कि डेड स्किन हटाता है, इसमें ऐंटीबैक्टीरयल प्रॉपर्टीज भी होती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...