लिपस्टिक  महिलाओं की खूबसूरती पर चार चांद लगाने का काम करती है. लेकिन अगर आप गलत तरीके से  लिपस्टिक इस्तेमाल करती हैं तो ये आपके  खूबसूरती को  बिगाड़ भी सकती है.इसलिए लिपस्टिक लगाते समय आपको कुछ सावधानी बरतने की जरूरत है.  तो चलिए जानते हैं, लिपस्टिक लगाते समय आपको किन बातों का ख्याल रखना चाहिए.

  1. लिपस्टिक लगाने से पहले ये जांच लें कि आपके होंठ रूखे या फटे न हों वरना दरारों के बीच स्किन कलर आपकी खूबसूरती बिगाड़ देगा. ऐसे में रूखे होंठों पर पहले लिप बाम या ग्ल‍िसरीन जरूर लगाएं, उसके बाद ही लिपस्टिक इस्तेमाल करें.

2. लिपस्‍टिक लगाने से पहले लिप पेंसिल से गहरे रंग का आउटलाइन या शेड बना लें. इससे होंठों का आकार उभरकर आएगा और फिर आपकी लिपस्टिक ज्यादा आकर्षक दिखेगी.

ये भी पढ़ें- विंटर टिप्स : ड्राई स्किन को ऐसे बनाएं सौफ्ट

3. लिपस्ट‍िक का केवल एक ही कोट लगाएंगे तो वह जल्दी हल्की पड़ जाएगी. लिपस्ट‍िक के कम से कम दो-तीन कोट तो जरूर लगाएं. दूसरा, लिपस्टिक का इस्तेमाल अपनी स्किल के कलर को ध्यान में रखकर करना भी जरूरी है.

4. लिपस्ट‍िक का एक कोट लगाने के बाद होंठों पर उंगलियों से हल्का सा पाउडर लगाएं, ऐसा करने से लिपस्ट‍िक पूरी तरह सेट हो जाएगी. इसके बाद अगर आपको लग रहा हो कि लिपस्ट‍िक हल्की लग गई है, तो एक कोट और लगा सकती हैं.

ये भी पढ़ें- ऐसे करें डैंड्रफ की समस्या का इलाज

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...