नए साल में आप जल्द ही प्रवेश करने वाली है. और इसका जश्न बिना हंगामे का हो तो भला ऐसा कैसे हो सकता है. इसके स्वागत के लिए आप अपने घर पर भी पार्टी का आयोजन कर सकती हैं. आइए आज हम आपको बेहद शानदार तरीके बताते है, जिससे आप अपने पार्टी को सफल बनाने के लिए अपना सकती हैं.
आप कितने भी मेहमान बुलाएं लेकिन उनके खाने की व्यवस्था में दिमाग लगाना आपके लिए जरूरी है. ऐसे में बुफे सिस्टम सबसे आसान तरीका हो सकता है. घर में जगह कम हो तो टैरेस या गार्डन में डीजे के साथ बुफे अरेंज कर सकती हैं. ठंड से बचाव के लिए अंगीठी या अलाव जैसे उपाय सोने पर सुहागा होंगे.
नया साल आपके लिए जोश और उमंग से भरपूर हो, इसकी शुरुआत नए साल की पार्टी से ही होनी चाहिए. घर में कलरफुल लैंपशेड्स हैं तो उनसे लाइट्स में रंग भर सकती हैं. आपकी कलरफुल क्रौकरी भी आज तो निकलनी ही चाहिए. इसके अलावा कलरफुल रिबन, गुब्बारे और फूलों से घर की सजावट स्पेशल एफेक्ट देगी.
घर के लिविंग एरिया या टैरेस पर आप छोटा डिस्क बना सकती हैं. कदम थिरके इसके लिए डिस्क की मौड्यूलर लाइट जरूर नहीं, आप घर पर अपने म्यूजिक सिस्टम और अच्छे गानों के कलेक्शन से माहौल बना सकती हैं. होम थिएटर है तो बेहतर है वरना आप अपने म्यूजिक सिस्टम को बड़े स्पीकर से अटैच करके भी डांस का माहैल बना सकती हैं.