छोटे किचन को भी आप बड़े आकार का बना सकती हैं पर इसके लिए ये आप पर निर्भर करता हैं कि आप अपने किचन को कैसे व्यवस्थित करेंगी. तो आज हम आपको किचन को बड़ा लुक देने के लिए बेहतरीन आइडियाज बताते हैं, जिसे आप आजमा सकती हैं.

-  आजकल किचन में स्लाइडर और पुलआउट ड्रावर का काफी चलन है जिसमें किवाड़ खोलने के बजाय स्लाइड सरकाकर सामान रखना और निकालना संभव हो. ऐसे ड्रावर जगह भी कम घेरते हैं और इनमें सामान भी अधिक आता है.

-  यहां बात किचन में पर्दा लगाने कि नहीं बल्कि सामान को इस करीने से छिपाने की है कि किचन के स्लैब से लेकर सबकुछ खाली और साफ-सुथरा दिखे. आपका किचन अगर माड्यूलर नहीं है तो दरवाजे के पीछे से लेकर स्लैब तक में आप बर्तनों और डिब्बों के लिए स्टैंड फिट करा सकती हैं.

-  किचन छोटा है तो दीवारों पर हैंगर या बर्तन स्टैंड लगाना समझदारी भरा उपाय है. इनपर कोई टूटने वाली चीज रखने के बजाय स्टील के बर्तन आदि रख सकते हैं. कोशिश करें कि इनकी हाइट कम से कम उतनी हो जहां तक आपका हाथ आसानी से पहुंच सके.

-  किचन छोटा है पर उसके साथ डाइनिंग स्पेस है तो एक बेहतर ट्रिक है. आप डाइनिंग टेबल में बौक्स या स्टैंड बनवा सकते हैं जिसमें क्रौकरी या रोजाना इस्तेमाल होने वाले बर्तनों को रख सकें. लाइट पर दें. कमरे की लाइटिंग उसके आकार को प्रभावित करने में बेहद मददगार है. किचन में हमेशा हल्की लाइटिंग का इस्तेमाल करें. कबर्ड में मौड्यूलर लाइट भी किचन को बड़ा लुक देने में मददगार साबित हो सकता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...