त्योहारों में बच्चों की धूम रहती है, उनका उत्साह सातवें आसमान पर रहता है. इस दौरान मां बाप को अपने बच्चों के लिए अधिक सतर्क रहने की भी जरूरत होती है. मां बाप को अपने बच्चों की सुरक्षा को पहले ही सुनिश्तित कर लेनी चाहिए. इसी क्रम में हम आपको कुछ जरूरी टिप्स देने वाले हैं जिसकी मदद से आप अपनी और अपने बच्चों की होली यादगार और मजेदार बना सकते हैं.

 सिंथेटिक कलर्स को कहें ना

सिंथेटिक कलर्स बच्चों के लिए काफी हानिकारक होते हैं. ये बच्चों की आंखों में, त्वचा पर, नाक, कान में जा कर काफी नुकसान पहुंचाते  हैं. कोशिश करें की बच्चे हर्बल कलर्स का इस्तेमाल करें. ये कलर्स बच्चों के लिए सेफ होता है और साथ में आसानी से छूट भी जाता है.

करें सही कपड़ों का चुनाव

बच्चों को फुल स्लीव का शर्ट या कुर्ता, पायजामा या पैंट पहनाएं. इससे उनकी त्वचा ढंकी रहेगी.

गौगल्स का इस्तेमाल करें

बच्चों की आंखों को रंगों से नुकसान ना पहुंचे इसलिए उन्हें गौगल्स दें. कोशिश करें कि गौगल्स कलरफुल हो. इससे बच्चे स्टाइलिश दिखेंगे और आंखें भी सेफ रहेंगी.

बचाएं त्वचा को

रंगों से सबसे अधिक नुकसान त्वचा का  होता है. स्किन की सेफ्टी के लिए पेट्रोलियम जेली या सरसो/ नारियल का तेल लगाएं. ये आपकी त्वचा को रंगों से बचाएंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...